प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा बर्फ से ढके पर्वत_और ट्रेन का रोमांचकारी सफर....

Tripoto
6th Jun 2021
Photo of प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा बर्फ से ढके पर्वत_और ट्रेन का रोमांचकारी सफर.... by Mukesh Kumar
Day 1

जम्मू कश्मीर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यहां पर आकाश को चूमती हिमालय की पर्वत श्रेणियां है।
अगर आपको ट्रेन में सफर करना पसंद है। और साथ ही प्राकृतिक का हिमालय पर्वत की, शिवालिक श्रेणियों के, विशाल पर्वतों पर जमी हुई बर्फ के, नजारों को देखकर मन, आनंदित व रोमांस से र जाता है।
इन्हीं पर्वत श्रृंखलाओं  में, भारतीय रेलवे ने, जम्मू टू श्री वैष्णो देवी माता कटरा के लिए  ब्रांड गेज रेलवे बनाया है।
इस रेलवे पर यात्रा करना किसी अमेजिंग से कम नहीं है। ट्रेन यात्रा के साथ ही हिमालय की विशाल बर्फ से ढके पर्वत श्रेणियों का अवलोकन किया जा सकता है।
साथ ही भारतीय रेल द्वारा बनाया गया रेलवे मार्ग भी कोई अमेजिंग से काम नहीं है। यह रेलवे ट्रैक जम्मू से उधमपुर नगर होते हुए ,श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाता है। जिसकी दूरी 78 किलोमीटर लगभग है। इस रेलवे मार्ग पर 20 मेजर टनल व  158 ब्रिज है। जिसमें लंबी टनल 2.5 किलोमीटर लंबी है, इन ब्रिज में सबसे हाईएस्ट ब्रिज की ऊंचाई 77 मीटर है। या भारत का सबसे ऊंचाई पर स्थित अब तक का रेलवे पुल है।

Photo of प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा बर्फ से ढके पर्वत_और ट्रेन का रोमांचकारी सफर.... by Mukesh Kumar
Day 2
Photo of प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा बर्फ से ढके पर्वत_और ट्रेन का रोमांचकारी सफर.... by Mukesh Kumar
Photo of प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा बर्फ से ढके पर्वत_और ट्रेन का रोमांचकारी सफर.... by Mukesh Kumar
Photo of प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा बर्फ से ढके पर्वत_और ट्रेन का रोमांचकारी सफर.... by Mukesh Kumar