Day 1
शहर की भीड़ से दूर प्रकृति की गोद में
गुल्ली डंडा का नाम भले ही कुछ लोगों ने सुना हो एक ऐसी जगह जहां जाने का मन बार बार करे वो है गुल्ली डंडा
जम्मू और कश्मीर में स्थित भदरवाह अपने आप में प्रकृति का सौंदर्य लपेटे हुए है
जहां के मनभावन दृश्य मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
भदरवाह से कुछ दूर पहाड़ों में एक ओर सौंदर्य है।
बहुत दिनों से मन था कि ऐसी जगह पहुंचे जहां चारों तरफ हरियाली हो पहाड़ हों।
सुबह सभी ने प्लान किया कि कुछ फुरसत के पल गुल्ली डंडा में बिताएं।।
लगभग ११ बजे हम सभी दोस्त भदरवाह से रवाना हुए एक घंटे के अंतराल के बाद हम गुल्ली डंडा पहुंचे।
हलकी हलकी बारिश पड़ रही थी
वहां पहुंच कर ऐसा लग रहा था कि मानो बादल आपसे कुछ कहना चाह रहे हों
अभी तक जो बूंदाबांदी हो रही थी वो वारिश में बदल गई
पर जो यादें वहा से वापिस ले कर आए वो जेहन में हमेशा रहेंगी।।