बैंकॉक के वाकिंग स्ट्रीट से प्रेरणा लेते हुए कोलकाता के न्यूटाउन में एक जगह हाल में ही मेले की तरह सजाया गया है जिसका नाम है न्यूटाउन वाकिंग स्ट्रीट। न्यूटाउन में एक्सेस मॉल के पास में एक जगह है जिसका नाम है वाकिंग स्ट्रीट। असल में यह एक मेला है जो सालों भर चलता रहता है। 1 दिन के ट्रिप के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। अगर आप कोलकाता के न्यूटाउन घूमना चाहते हैं तो दिन भर के घूमने फिरने के लिस्ट में आप इको पार्क, एयरक्राफ्ट म्यूजियम, मदर वैक्स म्यूजियम के साथ हुआ वाकिंग स्ट्रीट को भी जोड़ ले सकते हैं।
वाकिंग स्ट्रीट एक पार्कनुमा जगह है जहां पर मेले की तरह हर तरह का आयोजन है।खाने पीने की हर सुविधा है। फैमिली हो या कपल वाकिंग स्ट्रीट सबके लिए साल भर अपना दरवाजा खुले हुए हैं।हालांकि यहां शाम को वीकेंड में बहुत ज्यादा भीड़ रहता है। आइसक्रीम, मोमो, बिरयानी हर तरह का स्टाल है। बच्चों के खेलने के लिए राइड्स भी उपलब्ध है।
आजकल तो रिल्स और शॉट वीडियो का जमाना है। इंस्टाग्राम रिल्स के लिए यह जगह एकदम पिक्चर परफेक्ट है। यहां का नजारा देखने को बनता है। फोटो में आप देख सकते हैं कि कितना खूबसूरत है न्यूटाउन का वाकिंग स्ट्रीट। अगर आपके ट्रैवल लिस्ट में कोलकाता है तो आप जरूर न्यूटाउन के वाकिंग स्ट्रीट को भी इस लिस्ट में जरूर रखे।