कोलकाता आए तो आपने ट्रिप में किसी फुटबॉल मैच को जरूर रखें। ताकि भारत के पूर्वोत्तर के सबसे बड़े स्टेडियम साल्ट लेक स्टेडियम में अब बैठ के एक अच्छे बेहतरीन खेल का मजा जरूर लें।

इको पार्क के बगल में है मदर वैक्स म्यूजियम है जो भारत का अकेला मोम मूर्ति का संग्रहालय है तो कोलकाता आए तो यहां जरूर आए।

न्यू टाउन का और एक आश्चर्य कर देने वाला आईकॉनिक स्ट्रक्चर है बिसवा बांग्ला गेट। जो एक झूलता हुआ रेस्टोरेंट है।कोलकाता भ्रमण के सूची में इसको भी जरूर रखें।

अगर आप भोजन रसिक का आदमी है तो कोलकाता के डेकर लेन में आ सकते हैं। और यहां के स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं। यह इलाका सालों से सस्ते में स्ट्रीट फूड और तरह-तरह के अलग व्यंजन और ड्रिंक्स भोजन रसिक लोगों के लिए संजोए हुए हैं।

कोलकाता में और एक मस्त जगह है फेनेटिक स्पोर्ट्स म्यूजियम। खेल जगत से जुड़े हुए लोगों के जैसे सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग सौरव गांगुली विवियन रिचर्ड्स, उनके टी-शर्ट उनके दस्ताने उनके जूते चप्पल और अलग-अलग सामग्री यहां पर दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध है।

यहां आए तो गंगा जी के दर्शन जरूर करें और नाव में भ्रमण का मजा भी ले। कोलकाता के बाबू बाजार घाट से लेकर अलग-अलग घाट से आम आदमियों के लिए नाव सेवा उपलब्ध है।
