मिशन किबिथू

Tripoto
6th Mar 2023
Photo of मिशन किबिथू by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

    आज सुबह 9 बजे तेज़पुर से साइकिल उठायी और मिशन किबिथू की शुरुआत कर ही डाली। इस समय का मुझे बहुत महीने पहले से इंतजार था। करीब 30 km जाने के बाद ही अपने आगे के 4 साथियों यानि 4 लीजेंडस में मिलना हुआ। उनसे पहले एक और लीजेंड से मिला संजय खाड़े वो भी गुजरात से साइकिलिंग करते हुए किबिथू जा रहे हैं।

  1 बजे आज की मंजिल काज़ीरंगा के बगोरी रेंज में पहुँच गये। जहाँ राजीव जीप सफारी ले कर हमारा इंतजार कर रहा था। आज करीब 80 km साइकिलिंग हुई। काज़ीरंगा में जीप सफारी का आनंद लिया। गैड़ा जिसके लिए काज़ीरंगा प्रसिद्ध है आज 200 से भी ज्यादा देखे कुछ तो 10 मीटर पास से भी देखे।

  हॉर्नबिल, जंगली सूअर, हाथी, बहुत सारे अलग अलग प्रजाति के पंछी और हिरण भी देखने को मिले। अभी बगोरी में होटल में रुके हुए हैं कल जोराहट रुका जायेगा।

Photo of मिशन किबिथू by Pankaj Mehta Traveller
Photo of मिशन किबिथू by Pankaj Mehta Traveller
Photo of मिशन किबिथू by Pankaj Mehta Traveller
Photo of मिशन किबिथू by Pankaj Mehta Traveller
Photo of मिशन किबिथू by Pankaj Mehta Traveller
Photo of मिशन किबिथू by Pankaj Mehta Traveller