
कश्मीर में ट्रेकिंग की करो तैयारी जुलाई से शुरू होगा सफर!
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खूबसूरत ट्रेकिंग रूट्स में से एक कश्मीर के कश्मीर ग्रेट लेक ट्रेक की यात्रा इस बार जुलाई से सितंबर के आखिरी सप्ताह तक चलेगी। जिसकी तैयारियां सभी ट्रेकिंग एजेंसियां व टूर आपरेटर जोर-शोर से कर रहे हैं। अब कश्मीर के हालात पहले जैसे नहीं हैं। अब लगता है कि कहीं बेहतर और शांतिपूर्ण माहौल है। पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में करोड़ों पर्यटक वहां ट्रेकिंग के लिए आए थे।
कितने दिन का समय लगता है?
कश्मीर ग्रेट लेक ट्रैक करने के लिए आपके पास 7 से 8 दिन का समय होना चाहिए। श्रीनगर से श्रीनगर तक।
विस्तार पूर्वक और अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। Daliprokaya@gmail.com, +919979006021
कितना खर्चा आता है?
लगभग 7 दिन के सफर पर आपका रहना खाना और घूमना लगभग 15000/ से 16000/ का पैकेज बैठता है।
कब है सबसे उपयुक्त समय?
जुलाई से सितंबर।




