"बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।"
दोस्तों हम लोग रानी लक्ष्मीबाई के वीर गाथाओं को बचपन से ही सुनते आ रहे हैं जैसे ही हम लोग इस कविता को सुनते या पढ़ते हैं हम लोगों का रोम रोम जग उठता है आज हम आप लोगों से उन्ही झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बता रहे है जिन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दी थी, दोस्तों कोई भी ऐसा नहीं होगा जो इस सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित कविता को पढ़ा या सुना ना हो।यह कविता हम सभी लोगो के बचपन की प्रसिद्ध कविताओ में से एक थी जो वीर रस की एक अलग ही धारा बहा देती थी ।
एक बार हम एक दोस्त के साथ वाराणसी के अस्सी घाट पर घूमने गए तो देखा वहां का वातावरण ही एक अलग था जो वाराणसी को दूसरे जगहों से अलग करती है यहां पर आपको कुछ नया देखने को मिलता है चाहे वह वेशभूषा हो चाहे संस्कृति यहां पर दुनिया के अलग-अलग जगहों से और पूरे भारतवर्ष से लोग महादेव की नगरी में दर्शन के लिए और घूमने के लिये आते हैं। हम लोग शाम के समय गंगा तट के अस्सी घाट पर बैठे हुए थे तभी हमारे दोस्त ने कहा यहां पर रानी लक्ष्मीबाई से संबंधित एक ऐतिहासिक स्थल है क्या तुम देखना चाहोगे मैंने भी तुरंत हामी भर दी कौन ऐसा अभागा होगा जो उस वीरांगना से संबंधित ऐतिहासिक स्थल को ना देखना चाहे और हम लोग पैदल ही चल पड़े और थोड़े ही समय में वहां पर पहुंच गए जैसे ही हम वहां पर पहुंचे वहां पर लिखा था रानी लक्ष्मीबाई का जन्म स्थल जैसे ही मैंने इस शब्द को पढ़ा मेरा दिल बाग बाग हो गया और मुझे यह सुनहरा अवसर मेरे दोस्तो ने प्रदान करवाया यह जगह उस समय हमें कुछ अलग ही महसूस ही हो रही थी मुझे इसे देखने में इतना आनंद मिल रहा था की मै उसे शब्दों में बाया शायद कभी भी न कर पाऊ।
यह जगह उतना विस्तार में नहीं था लेकीन जितने में ही था इसका सुन्दरीकरण हुआ था उतने में ही सबका मन मोह लेता था यहाँ पर उनके जन्म से लेकर वीरगति तक पत्थरो पर नक्कासी किया गया है जो वहा की शोभा को और ज्यादा बढ़ा देती है, यहाँ की रंग विरंगी लाइट यहाँ के सुन्दरीकरण में और चार चाँद लगा देते है ।
दोस्तों हम लोग बहुत ही ऐसी जगह घूमते हैं जहां का इतिहास से कुछ न कुछ जरूर संबंध होता है अगर हम लोग खोजें या किसी के द्वारा पता करे तो हमें बहुत कुछ जानने को मिलेगा जैसे हमारे कुछ दोस्तों ने हमें इस जगह के बारे में बताया और हम इस जगह को देख पाए।
दोस्तों आप लोग भी बहुत सारी ऐसी जगहों को घुमते और देखते है जिसे आप यहाँ साझा कर सकते है मेरे द्वारा और यात्रा वृतांत पढ़ने के लिये tripoto और हमसे जुड़ सकते है ।