साउथ कश्मीर के हिमालयों में स्थित अमरनाथ की 3,880 मीटर ऊंची गुफा की यात्रा 28 जून को दो मार्गों से शुरू होकर 22 अगस्त को समाप्त होगी। ये पूरे 56 दिन तक खुला रहेगा।
यहां बालटाल और चंदनवारी के रास्तों से हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है।
आवेदन कैसे करें
यात्रियों को www.jksasb.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन में अपनी बेसिक जानकारी, एक फोटो और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा (CHC)। ऑनलाइन पंजीकरण की सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट - www.shriamarnathjishrine.com पर डाल दी गयी है।
मुश्किल रास्तों और अन्य सुरक्षा कारणों से केवल वो यात्री जो अमरनाथ यात्रा की वैध अनुमति एक निश्चित तिथि और एक निश्चित मार्ग के लिए लेकर आयेंगे उन्हें ही बेस कैम्प से आगे बढ़ने और डोमेल और चंदनवारी में एंट्री पॉइंट्स को पार करने की अनुमति दी जाएगी।
उम्र और मेडिकल स्थिति -
13 साल या 75 साल से कम उम्र वालों और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अधिकृत डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र स्वीकार किए जाएंगे। पूरी यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को मूल फोटो पहचान पत्र और सीएचसी अपने साथ रखना ही होगा।
हेलिकाप्टर से यात्रा
हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों को पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर टिकट ही इसके लिए पर्याप्त होंगे। हालांकि, उन्हें भी अधिकृत चिकित्सक द्वारा जारी किए गए निर्धारित प्रारूप में CHC लेकर आना होगा।
आप यहां से अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकाप्टर बुक कर सकते हैं-
Neelgrath-Panjtarni-Neelgrath के लिए
https://www.globalhelicorp.com/
https://www.himalayanheli.com/
Pahalgam-Panjtarni-Pahalgam Sector के लिए