अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, क्या तैयार हैं इस अद्भुत यात्रा के लिए ?

Tripoto
21st Apr 2021
Photo of अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, क्या तैयार हैं इस अद्भुत यात्रा के लिए ? by Roaming Mayank
Day 1

साउथ कश्मीर के हिमालयों में स्थित अमरनाथ की 3,880 मीटर ऊंची गुफा की यात्रा 28 जून को दो मार्गों से शुरू होकर 22 अगस्त को समाप्त होगी। ये पूरे 56 दिन तक खुला रहेगा।

यहां बालटाल और चंदनवारी के रास्तों से हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है।

Jammu and Kashmir Himalayas

Photo of Jammu and Kashmir by Roaming Mayank

From the Sky Heaven on Earth

Photo of Jammu and Kashmir by Roaming Mayank

आवेदन कैसे करें

यात्रियों को www.jksasb.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन में अपनी बेसिक जानकारी, एक फोटो और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा (CHC)। ऑनलाइन पंजीकरण की सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट - www.shriamarnathjishrine.com पर डाल दी गयी है।

मुश्किल रास्तों और अन्य सुरक्षा कारणों से केवल वो यात्री जो अमरनाथ यात्रा की वैध अनुमति एक निश्चित तिथि और एक निश्चित मार्ग के लिए लेकर आयेंगे उन्हें ही बेस कैम्प से आगे बढ़ने और डोमेल और चंदनवारी में एंट्री पॉइंट्स को पार करने की अनुमति दी जाएगी।

उम्र और मेडिकल स्थिति -

13 साल या 75 साल से कम उम्र वालों और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पहलगाम, कश्मीर

Photo of Pahalgam by Roaming Mayank

अधिकृत डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र स्वीकार किए जाएंगे। पूरी यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को मूल फोटो पहचान पत्र और सीएचसी अपने साथ रखना ही होगा।

अमरनाथ यात्रा

Photo of Amarnath Temple by Roaming Mayank

अमरनाथ यात्रा मार्ग

Photo of Amarnath Temple by Roaming Mayank

शेषनाग झील, अमरनाथ

Photo of Amarnath Temple by Roaming Mayank

हेलिकाप्टर से यात्रा

हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों को पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर टिकट ही इसके लिए पर्याप्त होंगे। हालांकि, उन्हें भी अधिकृत चिकित्सक द्वारा जारी किए गए निर्धारित प्रारूप में CHC लेकर आना होगा।

आप यहां से अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकाप्टर बुक कर सकते हैं-

Neelgrath-Panjtarni-Neelgrath के लिए

https://www.globalhelicorp.com/

https://www.himalayanheli.com/

Pahalgam-Panjtarni-Pahalgam Sector के लिए

http://www.utair-india.com/

Helicopter in Kashmir Himalayas

Photo of Pahalgam by Roaming Mayank

Helicopter service for Amarnath Temple

Photo of Pahalgam by Roaming Mayank

Further Reads