अपने नये अवतार में चाँदनीचौक, खुल रहा है पब्लिक के लिए 17 अप्रैल से !!

Tripoto
9th Apr 2021
Photo of अपने नये अवतार में चाँदनीचौक, खुल रहा है पब्लिक के लिए 17 अप्रैल से !! by Roaming Mayank
Day 1

भारत की राजधानी दिल्ली का धड़कता हुआ दिल यानी खरीददारों, दुकानदारों और टूरिस्ट की हलचल से गुलजार रहने वाला चाँदनी चौक का ऐतिहासिक बाज़ार और दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध पहचानों में से एक चाँदनीचौक अपने नए अवतार में तैयार बैठा है, आप सब के इंतजार में।

दिल्ली

Photo of Delhi by Roaming Mayank

जामा मस्जिद, बीच में चाँदनी चौक, पीछे लाल किले की प्राचीर

Photo of Delhi by Roaming Mayank

चाँदनीचौक सौंदर्यीकरण
लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद के बीच 1.3 किमी के रास्ते का सौंदर्यीकरण यूरोपीय तरीके से किया गया है। नया स्ट्रीटस्केप, नान मोटराइज्ठ वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए अलग-2 लेन, नया रंगरूप और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई- वाहन जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा नयी अग्निशमन सुरक्षा तकनीक और सीवेज प्रणाली भी ईस्तेमाल की जा रही हैं। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मोटरवाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

इस पूरे कार्य में 90 करोड़ रुपये की लागत आयी है। इस ऐतिहासिक बाजार की खूबसूरती और क्राउड मूवमेंट की असानी को बढ़ाकर पर्यटन को बढावा देना इस पूरे नवीनीकरण का उद्देश्य है।

Renovated Chandni Chowk (PC- PTI)

Photo of Chandni Chowk by Roaming Mayank

चाँदनी चौक की भीड़

Photo of Chandni Chowk by Roaming Mayank

चाँदनी चौक

Photo of Chandni Chowk by Roaming Mayank

लाल किला, चाँदनीचौक
ऐतिहासिक और भव्य लाल किला जहां से हर साल 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं, चाँदनी चौक आए तो इसको देखना तो बनता है।

लाल किला, चाँदनी चौक, नेताजी सुभाषचंद्र बोस मार्ग

Photo of Lal Qila, Chandni Chowk by Roaming Mayank


कोविड -19 की वज़ह से इसका उपयोग में आना एक साल टल गया था। आज की स्थिति में कोविड से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए इस शानदार बाजार के नए रूप को देखने का प्लान बनाएं।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads