इन 7 इंस्टाग्राम अकाउंट्स से मिलेगा आपको दिल्ली का शानदार वर्चुअल टूर वो भी घर बैठे-बैठे

Tripoto
Photo of इन 7 इंस्टाग्राम अकाउंट्स से मिलेगा आपको दिल्ली का शानदार वर्चुअल टूर वो भी घर बैठे-बैठे by Deeksha

मिर्ज़ा ग़ालिब ने क्या खूब लिखा है ये दुनिया यदि जिस्म है तो दिल्ली रूह है। यकीनन दिल्ली वो शहर है जहाँ हर कोई आना चाहता है। यूँ ही नहीं दिल्ली को दिलवालों का शहर कहा जाता है। यहाँ के लोगों के दिलों में भर-भरकर प्यार समाया हुआ है। दिल्ली घुमक्कड़ों का तो स्वागत करती है लेकिन साथ ने दिल्ली फोटोग्राफर्स के लिए भी सबसे मनपसंद जगहों में से है। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिल्ली की दिलकश तस्वीरों से भरे हुए हैं। यदि आप दिल्ली जाए बिना शहर का वर्चुअल टूर लेना चाहते हैं तो आपको ये इंस्टाग्राम अकाउंट तुरंत फॉलो कर लेने चाहिए।

1. ज़िक्रे दिल्ली

इंस्टाग्राम पर दिल्ली से जुड़े तमाम अकाउंट्स मौजूद हैं। लेकिन यकीन मानिए आपको ज़िक्रे दिल्ली से ज़्यादा यूनिक अकाउंट नहीं मिलेगा। इस अकाउंट पर दिल्ली के इतिहास और उससे जुड़े रोचक चीजें शेयर की जाती हैं जिन्हें आपको ज़रूर जानना चाहिए। दिल्ली देश की राजधानी जरूर है लेकिन ऐसा कब और कैसे हुआ इसका भी जवाब आपको इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिल जाएगा। अनुकृति गुप्ता और तनुजा द्वारा शुरू किए गए इस पेज को आज 13 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यदि आप भी इतिहास के गलियारों में टहलकर दिल्ली के बारे में कुछ आश्चर्यजनक चीजें जानना चाहते हैं तो आपको ये अकाउंट जरूर फॉलो करना चाहिए।

इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

2. दिल्ली ग्राम

इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको दिल्ली की सबसे खूबसूरत तस्वीरें दिखाई देंगी। असल में इस अकाउंट पर तमाम फोटोग्राफर्स के द्वारा खींची हुई कुछ शानदार फोटोज को फीचर किया जाता है जिनमें दिल्ली की मोहक झलक दिखाई देती है। इस अकाउंट की तस्वीरों को देखकर आपको लगेगा कैसे एक मामूली पल को भी खास तरीके से सेलिब्रेट किया जा सकता है। यदि आप दिल्ली में रह चुके हैं और किन्हीं कारणों से अब आपको इस शहर से बाहर जाकर बसना पड़ रहा है तब आपको इस अकाउंट के फोटोज देखकर घर जैसा एहसास होगा। यकीन मानिए दिल्ली ग्राम इंस्टाग्राम का वो अकाउंट है जो हर दिल्लीवासी की फॉलो लिस्ट में जुड़ा हुआ है।

इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

3. द दिल्लीवाला

यकीन मानिए यदि आपकी दिल्ली शहर और फोटोग्राफी से लगाव है और आप इस अकाउंट को फॉलो नहीं करते हैं तो आपने अबतक दिल्ली का वर्चुअल टूर नहीं लिया है। मयंक सूफी ऑस्टेन द्वारा चलाया जाने वाले इस इंस्टाग्राम पेज पर दिल्ली की रोज़मर्रा जिंदगी का बेहतरीन विवरण किया जाता है। इस पेज पर आपको बिना किसी एडिटिंग के एकदम ओरिजिनल फोटोज देखने के लिए मिलेंगी। इस अकाउंट पर पोस्ट की गई सभी फोटोज में आपको दिल्ली वालों की असल जिंदगी दिखाई देगी। यदि आप दिल्ली को बिना किसी फिल्टर के देखना चाहते हैं तो द दिल्लीवाला बेस्ट जगह है।

इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

4. पुरानी दिल्ली वाले

इंस्टाग्राम के इस अकाउंट पर आपको पुरानी दिल्ली से जुड़े कई रोचक तथ्य जानने को मिलेंगे। इस अकाउंट के पीछे मुख्य रूप से अबू सूफियान (इंस्टाग्राम हैंडल दिल्ली6वाला) की मेहनत और लगन है। इस अकाउंट में अबू सूफियान का पुरानी दिल्ली की तरफ लगाव साफ दिखाई देता है। असल में इस अकाउंट के माध्यम से पुरानी दिल्ली वाले लोगों की एक कम्युनिटी बनाई गई है जो समय समय पर वॉकिंग टूर का आयोजन भी करती है। यदि आप इनके साथ टूर पर जाना चाहते हैं तो पुरानी दिल्ली वाले के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

5. दिल्ली दिलाइट्स

अगर आपको खाने से लगाव है तब अनीश कपूर का ये अकाउंट आपका दिल जीत लेगा। दिल्ली में पकवानों कि कमी नहीं है। फिर चाहे वो स्ट्रीट फूड का जायका हो या किसी पांच सितारा रेस्तरां में फैंसी क्विजीन, दिल्ली में आपको हर बजट में खाने पीने की ज़बरदस्त वैरायटी मिलेगी। अनीश कपूर द्वारा चलाए जा रहे इस इंस्टाग्राम अकाउंट में आपकी दिल्ली ने मिलने वाला हर तरह का खाना मिलेगा। सभी तस्वीरें देखने में इतनी शानदार हैं की आपको तुरंत खाने का मन करने लगेगा। यदि आप भी दिल्ली का स्ट्रीट फूड ट्राई करना चाहते हैं तो इस अकाउंट की मदद लीजिए और निकल जाइए दिल्ली की गलियों में फूड टूर पर।

इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

6. स्ट्रीट फोटोग्राफी दिल्ली

कहा जाता है दिल्ली केवल शहर नहीं है। जो भी दिल्ली आता है वो यहीं का होकर रह जाता है। दिल्ली की यही खूबसूरती सबको भा जाती है। स्ट्रीट फोटोग्राफी दिल्ली वो इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसने दिल्ली की बेपनाह खूबसूरती को बखूबी तस्वीरों में कैद किया है। इस अकाउंट पर दिल्ली में खींची गई सभी शानदार तस्वीरें फीचर की जाती हैं को सभी का दिल जीत लेती हैं। जिनको लगता है दिल्ली में केवल भीड़भाड़ और गाड़ियों का शोर है, उन्हें इस इंस्टाग्राम अकाउंट को जरूर फॉलो करना चाहिए।

इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

7. अंज़िप दिल्ली

अनस खान द्वारा बनाया गया ये इंस्टाग्राम अकाउंट आपको दिल्ली के बेहतरीन नजारों से रूबरू कराएगा। इस अकाउंट पर आप दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों की तस्वीरों से लेकर आम आदमी की कहानी तक सभी चीजें देख सकते हैं। अच्छी बात ये भी है कि हर पोस्ट के साथ एक बेहद रोचक कैप्शन लिखा गया है जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। अनस अपने आप को कंटेंट राइटर और एंथ्रोपोलॉजिस्ट बताते हैं जो उनकी लिखावट में साफ दिखाई देता है। इस अकाउंट का हर एक पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या आपने दिल्ली की यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Frequent Searches Leading To This Page:-

Must visit places in delhi, delhi places to visit, tourist places in delhi, attraction in delhi, tourist places in delhi, places to visit in delhi

Further Reads