राजस्थानी मेहमाननवाजी का भरपूर स्वाद देता है जयपुर के नजदीक बना मुंडोता फोर्ट और पैलेस

Tripoto
Photo of राजस्थानी मेहमाननवाजी का भरपूर स्वाद देता है जयपुर के नजदीक बना मुंडोता फोर्ट और पैलेस by Deeksha

मुंडोता किला और पैलेस जयपुर के बाहरी हिस्से में स्थित हैं। यदि आप दिल्ली से मुंडोटा आ रहे हैं तो आपको सफर में 6 घंटों का समय लग सकता है।

हम बरसात के मौसम में मुंडोता गए थे। हालांकि यदि आप यहाँ आना चाहते हैं तो सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का होता है।

इस खूबसूरत जगह के दो हिस्से हैं:

1. मुंडोता पैलेस

ये पैलेस लगभग 450 साल पुराना है। पैलेस के सभी कमरों में पर्याप्त जगह है। अच्छी बात ये भी है कि सभी कमरों से मुंडोता पैलेस से आपको मुडोता फोर्ट का सीधा नजारा दिखाई देता है जो आपके ठहरने के अनुभव को और भी रोमांचक बना देता है। इस पैलेस में बेहतरीन कमरों के साथ-साथ स्विमिंग पूल की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि आप पैलेस घूमना चाहते हैं तो आप टूर गाइड भी ले सकते हैं। क्योंकि ये महल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है इसलिए यहाँ लोगों की खूब रौनक होती है।

2. मुंडोता वॉर फोर्ट

पहाड़ के ऊपर बने इस वार फोर्ट में कुल 5 सुइट हैं। अच्छी बात ये है कि इतना पुराना होने के बावजूद इस फोर्ट का असली ढांचा आज भी उतना ही आकर्षक लगता है।

यदि आप मुंडोता आने का सोच रहे हैं तो आपको यहाँ का पोलो ग्राउंड ज़रूर देखना चाहिए। इस पैलेस में ठहरने के खर्च में पोलो ग्राउंड का टूर भी जुड़ा होता है। पोलो ग्राउंड में आप देशभर के बेमिसाल घोड़ों को देख सकते हैं। यदि आप घुड़सवारी करना चाहते हैं तो यहाँ उसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है।

कुल मिलाकर इस हेरिटेज होटल में आपको मॉडर्न तरीके से राजसी ठाठ-बाठ एन्जॉय करने का मौका मिलता है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि आप यहाँ आना चाहते हैं तो गूगल मैप पर निर्भर रहना सही नहीं होगा। मैप देखने के बजाय आप होटल में फोन करके रास्ते के बारे में पूछ सकते हैं। मुंडोता जाने वाली सड़कें जगह जगह पर संकरी गलियों-सी हैं और रास्ते में बोर्ड भी नहीं लगे हुए हैं। इसलिए पहले से रास्ते के बारे में जानकारी होना ज़रूरी हो जाता है।

हालांकि इस पैलेस में खाने की वैरायटी थोड़ी कम है लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि यहाँ मिलने वाला खाना एकदम टॉप क्वालिटी का है। यदि आप खाने का ऑर्डर देना चाहते हैं तो वॉट्सएप के जरिए ऑर्डर दे सकते हैं। होटल का स्टाफ बेहद सुलझे स्वभाव का है जो आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहता है।

अधिक जानकारी के लिए आप होटल की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या आपने जयपुर की यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Frequent searches leading to this page:-

Hotels in Jaipur, Resorts In Jaipur, best hotels in jaipur, best heritage hotels in jaipur, jaipur tour package from delhi, jaipur tourist spot, jaipur famous places, romantic getaways near jaipur, jaipur tour package for family, five star hotels in jaipur