यात्रावृतांत Day 3 , 7 मई 2018

Tripoto
7th Feb 2021
Photo of यात्रावृतांत Day 3 , 7 मई 2018 by Parag Dubey
Day 3

सुबह खिड़की खोलते ही सामने गंगा जी !! जल्दी से चेकआउट किया , सामान गाडी में डाला और निकल पड़े "हर की पौड़ी" की तरफ | बहुत तेज़ बहाव और उससे भी ठंडा पानी !! मुझे ठन्डे पानी से बहुत परहेज़ है तो मै बैठा सामान के पास , सबके फोटो लिए और जब सबको टालना मुश्किल हो गया तब धीरे धीरे गंगा जी में उतरा , 3 डुबकी लगाई और निकल आया |

हरिद्वार वास्तव में अच्छा स्थान है,मनसादेवी से पूरा हरिद्वार दिखाई देता है, समय बचाने के लिए हमने झूले से मंदिर जाने का निर्णय लिया और झूले पर 2 घंटे की waiting | बाकि सब गए Market और मैंने पकड़ी chair और एक झपकी ले ली 😉 करीब 40-45 मिनिट बाद हम मंदिर पहुच चुके थे, एक बार जरुर उल्लेखित करना चाहूँगा अधिकतर हिन्दु मंदिरो की तरह यहाँ भी काफी गन्दगी थी, मंदिर समिति,प्रशासन के प्रयास अपनी जगह पर ये दर्शन करने वालो का काम है कि मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की गन्दगी ना करे , वहां प्लास्टिक पर पूरा प्रतिबन्ध था |

दर्शन करके हरिद्वार के बाजार में घुमे, कुछ कुछ खरीददारी की , "पंडित जी" के यहाँ भोजन करके निकल पड़े ऋषिकेश की तरफ | कल के लम्बे सफ़र में गाडी के Turbo Charger के कवर के 2 बोल्ट गिर गए थे रात में तो जुगाड़ करके ठीक क्र दिया था पर सामने ही गेराज दिखा तो ठीक करवाया , जुगाड़ लम्बे सफ़र पर काम नहीं देते गाडी का ठीक होना बहुत जरुरी है, ऋषिकेश वैसे तो 20 km ही है पर 1 घंटा तो लगता ही है |

ऋषिकेश में Adventure Sports एक अच्छा व्यवसाय है, camp hideaways से हमने पहले ही River Side कैंप बुक करवा रखा था , office पहुँच कर जरुरी Documentation करके निकल पड़े कैंप की तरफ , शाम को चुकि थी अँधेरा होने लगा था और इस सफ़र का पहाड़ी रास्ता शुरू हो गया था , बहुत संकरे , तेज़ ढलानों वाले रास्तो से होते हुए करीब शाम 7:30 गडवाल स्थित कैंप पर पहुंचे |

वहां करीब 40-50 तम्बू लगे थे , कुछ तम्बू River Facing थे , हर तम्बू में 3 पलंग और एक लालटेन था , ये जरुरी था कि सोने से पहने लालटेन तम्बू से बहार रख दिया जाये ताकि हवा से आग न लगे |, हमें River Facing तम्बू मिले , हम बहुत खुश थे सामने नदी जिसमे मुश्किल से घुटने तक पानी था , नदी के सामने बड़ा सा हरा भरा पहाड़ , थोडा आगे जाने पर Camp Fire और 2 बड़े Speakers, कैंप के पीछे की तरफ Dining Area. सिर्फ वही एक पक्का Construction था और वहां लाइट थी | यूँ तो गर्मियों में राते छोटी होती है पर यहाँ रात थोड़ी ज्यादा ही लम्बी होने वाली थी....

अब तो बस इन्तजार था DJ वाले बाबु का......

#Roadtrip #solodriving #tataindigo #Haridwar #हरकीपौड़ी #mansadevi #ropeway #rishikesh #camping #campfire #MIA1 #streetphotography