दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे दूर, ये सुंदर कॉटेज पहाड़ों में रहने के सुंदर सपने को सच करती है

Tripoto

महानगरों की चकाचौंध और थका देने वाली दिनचर्या से दूर भागना कौन नहीं चाहेगा! घूमने के शौक़ीन तो समय मिलते ही निकल पड़ते हैं लेकिन सामान्य लोग भी कुछ दिन के ब्रेक की तलाश में रहते हैं। राजधानी दिल्ली से महज 7 घंटे की दूरी पर मौजूद इस कॉटेज की ओर रुख करना मुझे बेहद पसंद है। द कॉटेज बाय ओपन स्काई उत्तराखंड की फिज़ाओं के साथ एक अनोखा दृश्य पेश करता है, जहाँ कुछ खुशनुमा पल बिताए जा सकते हैं।

किसके लिए है बेस्ट?

Photo of दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे दूर, ये सुंदर कॉटेज पहाड़ों में रहने के सुंदर सपने को सच करती है 1/1 by Rupesh Kumar Jha
श्रेय: द कॉटेज

अगर आप समय मिलते ही सुकून की खोज में हैं और खुद को रिफ्रेश करना चाहते हैं तो उत्तराखंड की आकर्षक पहाड़ियों से लगा ये कॉटेज आपके लिए बेस्ट है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ कुछ खुशनुमा पल बिताकर अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।

कॉटेज में क्या है खास

जिम कॉर्बेट पार्क कॉटेज से करीब 1 घंटे की दूरी पर स्थित है। ये पार्क वनस्पति और जीवजन्तुओं जैसे बंगाल टाइगर, तेंदुए और जंगली हाथियों से समृद्ध है। पार्क के भीतर आप एक सफारी से जाकर वन्यजीवों और उनके प्राकृतिक आवासों को करीब से देख सकते हैं।

जब भी समय मिले और ताजगी लेना चाहें तो आप इस पहाड़ी अंचल के 'द कॉटेज' में जाकर शानदार यात्रा का आनंद जरूर लें।

यह कॉटेज जियोलीकोट में स्थित है। जियोलीकोट जो कि झीलों के शहर नैनीताल के पास एक छोटा सा शहर है। पहाड़ियों के बीच हरे-भरे वातावरण में स्थित यह कॉटेज एक राज हेरिटेज प्रॉपर्टी है। यह कॉटेज विक्टोरियन वास्तुकला के साथ अतीत की यादों को ताजा करता है। रंगीन सजावट के साथ यहाँ पहाड़ी अंचल के ये घर गर्म भी होते हैं।

इसकी दीवारें और दरवाजों को देखकर ऐसा लगेगा जैसे ये आधुनिक और कुमाउँनी शैली का एक बढ़िया मिश्रण है। यहाँ आप विलासिता के अनुभव के साथ उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू होंगे। इस रिज़ॉर्ट को एक गेस्ट हाउस की तरह चलाया जाता है। रिजॉर्ट चलाने वाले परिवार के साथ जब आप मिलेंगे, उनसे बातचीत करेंगे तो अपनी यात्रा के दौरान आपको पर्सनल टच का अनुभव होगा।

सिर्फ भव्य कमरे ही यहाँ की खासियत नहीं थे बल्कि इस रिजॉर्ट के नीचे से एक नदी भी बहती है। कल्पना करके देखिए कि आप किसी नदी के किनारे बैठ कर सर्दियों की गर्म धूप में ठंडी बीयर का आनंद ले रहे हैं! तो ये एक परफेक्ट छुट्टी की तरह लग रहा है ना? इस इमारत के बरामदे में खेती तो की ही जाती है, यहाँ कीवी और स्ट्रॉबेरी के पेड़ भरे-पड़े हैं। यहाँ रहते हुए आपको सपनों के घर का अनुभव होगा।

रिज़ॉर्ट के कमरे

श्रेय: द कॉटेज

Photo of दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे दूर, ये सुंदर कॉटेज पहाड़ों में रहने के सुंदर सपने को सच करती है by Rupesh Kumar Jha

श्रेय: द कॉटेज

Photo of दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे दूर, ये सुंदर कॉटेज पहाड़ों में रहने के सुंदर सपने को सच करती है by Rupesh Kumar Jha

श्रेय: द कॉटेज

Photo of दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे दूर, ये सुंदर कॉटेज पहाड़ों में रहने के सुंदर सपने को सच करती है by Rupesh Kumar Jha

इसमें 5 कॉटेज कमरें हैं जो कि अद्भूत और अलग थीम पर आधारित हैं। कमरे में खूबसूरत ड्राइंग रूम, निजी बरामदे समेत आपकी यात्रा को शानदार बनाने के लिए तमाम सुविधाएँ मौजूद हैं। इसमें 3 डिलक्स कमरे और 2 स्टैंडर्ड कमरे हैं। आप इसमें से अपने लिए किसी भी कमरे का चयन कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹6,000 और ₹4,000 है। इसमें जलपान और घर में बना केक भी शामिल है।

भोजन

यहाँ घर के बने कई तरह के खाने की पर्याप्त व्यवस्था रहती है। इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है। वयस्कों के लिए यहाँ प्रति मील खाने की लागत ₹400है जबकि बच्चों के लिए प्रति बच्चों के लिए ये कीमत ₹200 है।

ऐसे पहुँचें

रेल मार्ग: जियोलीकोट जाने के लिए सबसे आम और बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला परिवहन ट्रेन है। काठगोदाम इसका सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है। नई दिल्ली से काठगोदाम जाने के बाद यहाँ से जियोलीकोट 40 मिनट की दूरी पर स्थित है। रेलवे स्टेशन से आप 'द कॉटेज' के लिए टैक्सी ले सकते हैं।

हवाई मार्ग: जियोलीकोट का सबसे निकटतम एयरपोर्ट पंतनगर में स्थित है। जियोलीकोट से ये 51 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। पंतनगर से कॉटेज जाने के लिए आपको कैब बड़ी आसानी से मिल जाएगी।

सड़क मार्ग: सड़क द्वारा दिल्ली से जियोलीकोट की यात्रा करीब 6 से 7 घंटे की है। आप हल्द्वानी रोड होकर जियोलीकोट जा सकते हैं। यात्रा शुरू करने से पहले आप होटल के स्टाफ से जानकारी हासिल कर सकते हैं कि सड़क की स्थिति कैसी है।

आसपास की लोकप्रिय चीजें

इसके आसपास आप बहुत सारी गतिविधियाँ कर सकते हैं। जैसे-

पर्वतारोहन

यहाँ शक्तिशाली पहाड़ आपके सामने खड़े हैं, जहाँ आप पर्वतारोहन कर सकते हैं। यहाँ आप नदी के करीब या यहाँ स्थित छोटे से गाँव ‘दो-गाँव’ की तरफ जा सकते हैं।

श्रेय: विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे दूर, ये सुंदर कॉटेज पहाड़ों में रहने के सुंदर सपने को सच करती है by Rupesh Kumar Jha

यहाँ भीमताल और नौकुचियाताल, दो झीलों वाले शहर जो आपकी यात्रा को अद्भुत बना देंगे। भीमताल में आप पैराग्लाइड कर सकते हैं। जबकि नौकुचियाताल घूमने के लिए साइकिल किराए पर ले सकते हैं। इन जगहों की सड़कें बहुत ही खूबसूरत है। यहाँ आप चाहें तो चाय के बागान में पिकनिक भी कर सकते हैं।

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Rupesh Kumar Jha

नैनीताल यहाँ से केवल 30 मिनट की दूरी पर स्थित है। यहाँ आपको एक बार नाव की सवारी करनी होगी। यहाँ सरकारी घर में रहना और बर्फ के खूबसूरत दृश्य के साथ ट्रॉली की सवारी कर सकते हैं। यहाँ के भूटानी मार्केट में आप खरीदारी भी कर सकते हैं।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

मज़ेदार ट्रैवल वीडियोज़ के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।