उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें

Tripoto

मेरी अगले पहाड़ी सफर की जगह तय हो गई है, लेकिन बैंक अकाउंट में पैसे थोड़े कम हैं तो इस बजट ट्रिप के लिए पैसे बचाए जा सकते हैं। लेकिन इतनी मेहनत करके भी अगर रहने के खर्च से बजट बिगड़ जाए, तो सारी मेहनत गई पानी में। अगर आपका हाल भी मेरे जैसा ही है, और आप उत्तराखंड में अपनी यात्रा के लिए एक सस्ता-टिकाऊ ठिकाना ढूँढ रहे हैं, तो मैं आपका काम आसान किए देती हुँ और कुछ ऐसे होटल बताती हुँ जहाँ आप बिना ज्यादा खर्च किए अपना सफर आराम से बिता सकते हैं। 

उत्तराखंड में छुट्टियाँ बिताने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ रुकें

श्रेय: युगंत अरोड़ा

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Bhawna Sati

500 रुपए में

1. HOTs हॉस्टेल

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

अगर बजट बिल्कुल तंग है और आपको हॉस्टेल में रहने में कोई परेशानी नहीं है तो आप HOTs हॉस्टेल चुन सकते हैं। यहाँ पर शेयरिंग बेसिस पर कमरे मिलते हैं और एक रात के किराए की शुरुआत 400 रुपए से हो जाती है। लेकिन हाँ, एडवांस में बुकिंग करना ना भूलें।

पता- बसगाँव, गजरी, ज्योलिकोट

संपर्क- 091933 23331

2. नैनीताल रिवर कैंप

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

पहाड़ों के बीच और खुले आसमान के नीचे अगर रात गुज़ारनी हो तो नैनीताल रिवर कैंप चुन सकते हैं। यहाँ पर आपको टेंट में रहना होगा, जिसकी शुरुआत 500 रुपए से शुरू हो जाती है। हालांकि आप किस तरह का टेंट चुनते हैं उसके हिसाब से कीमत बदलती रहती है।

पता- जाख, कोशिया कोटोली, नैनीताल

संपर्क- 080066 67560

1000 रुपए में

1. गोरूमगो नीलम होटेल

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

एक सस्ता-टिकाउ और बेसिक सुविधाओं वाला होटल चाहते हैं तो गुरूमगो नीलम होटल को चुन सकते हैं। फायदे की बात ये है कि यहाँ से नैनीताल में घूमने-फिरने वाली जगह आस-पास ही हैं। यहाँ पर एक रात के लिए एक कमरे की कीमत 1000 रुपए से शुरू हो जाती है।

पता- बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, मल्लीताल, नैनीताल

2. हिडन वैली कैंप

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

नैनीताल घूम चुकें हैं और बस प्रकृति के बीच अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो हिडन वैली कैंप चुन सकते हैं। यहाँ पर आपको टेंट नुमा कमरे मिलेंगे जिसमें बेसिक सुविधाएँ मिलेंगी, साथ ही यहाँ आपको बार्बिक्यू और बॉन फायर जैसी चीजें भी मिलेंगी। यहाँ पर टेंट 2 लोगों के टेंट की कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है। लेकिन हाँ, नैनीताल घूमने के हिसाब से ये कैंप आपको दूर पड़ेगा।

पता- पानगोट, नैनीताल, उत्तराखंड

संपर्क- 9999721715

श्रेय: सप्तऋषि सान्याल

Photo of मसूरी, Uttarakhand, India by Bhawna Sati

500 रुपए में

1. होटल नटराज पैलेस

श्रेय: गोमतेश जैन

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

मॉल रोड के अंत में बना ये होटल से ज्यादा उम्मीदें मत रखिएगा लेकिन बजट के हिसाब से सभी ज़रूरी सुविधाओं आपको यहाँ पर मिल जाएँगी। एक रात बिताने के लिए यहाँ पर किराया 424 रुपए से शुरू होता है।

पता- पिक्चर पैलेस के पास, सराय रोड, मॉल रोड, मसूरी

संपर्क- 0135 263 0077

2. होटल सरताज

श्रेय: संदीप बिष्ट

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

पैसा वसूल सर्विस के लिए होटल सरताज को चुन सकते हैं। आपको इससे सस्ता होटेल आपको शायद ही मसूरी में मिले। यहाँ पर एक रात का किराया 508 रुपए है।

पता- लाइब्रेरी बाज़ार, मॉल रोड, मसूरी, उत्तराखंड- 248179

संपर्क- 0135 263 6829

1000 रुपए में

1. गेस्टहाउसर, मसूरी

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

मसूरी से बस 100 मीटर की दूरी पर बने इस गेस्ट हाउस में आपको एक फैमिली रुम मिलता है जिसमें 3 लोग रात गुज़ार सकते हैं। इस गेस्ट हाउस में एक रात का किराया 1060 रुपए से शुरू होता है।

पता- मॉल रोड, मसूरी

2. बंकोटेल

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

जैसा नाम से ही ज़ाहिर है ये एक होटल है जहाँ पर आपको बंक बेड मिलता है। मॉल रोड पर बना ये होटेल मसूरी केबल कार ट्रॉली से भी काफी करीब है और यहाँ पर एक रात का किराया 1000 रुपए से शुरू होता है।

पता- रोप वे के सामने, मॉल रोड, मसूरी, उत्तराखंड-248179

संपर्क- 0135 263 6958

Photo of ऋषिकेश, Uttarakhand, India by Bhawna Sati

500 रुपए में

1. शालोम बैकपैकर्स

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

लक्ष्मण झूला के बिल्कुल करीब बना ये हॉस्टेल बैकपैकर्स या अकेले यात्रियों के लिए बढ़िया है। यहाँ पर आपको 350 रुपए से बंक बेड मिल जाएँगे। आप चाहे तो सिंगल रूम भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए बजट बढ़ाना होगा।

पता- लक्ष्मण झूला पैदल मार्ग, तपोवन, ऋषिकेश

संपर्क- 079837 68609

2. गो स्टॉप्स ऋषिकेश

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

रंग-बिरंगे इंटीरियर और घूमने-फिरने की जगहों से नज़दीकी इस हॉस्टेल को एक अच्छी चॉइस बनाता है। यहाँ पर शेयरिंग बेसिस पर रूम मिलता है जिसमें बंक बेड लगे हैं। एक दिन का किराया 420 रुपए से शुरू होता है।

पता- होटल आकाश कॉन्टिनेंटल, बद्रीनाथ रोड, तपोवन, ऋषिकेश

संपर्क- 074288 82828

1000 रुपए में

1. हिल टॉप स्विज़ कॉटेज

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

अगर कम कीमत में बढ़िया व्यू और सही सुविधाओं से लेस जगह ढूंढ रहे हैं तो हिल टॉप स्विज़ कॉटेज को चुन सकते हैं। ये कॉटेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन दोनों से ही करीब 5 कि.मी. की दूरी पर है। यहाँ पर एक दिन के कमरे का किराया 750 रुपए से शुरू होता है।

पता- हाई बैंक, भिरखेत, तपोवन,ऋषिकेश, उत्तराखंड- 249192

संपर्क- 080065 51415

2. मोरनीस कैंप और रिसॉर्ट

Photo of उत्तराखंड में ठहरने की सबसे सस्ती जगहें by Bhawna Sati

कैंपिंग साइट्स के पास बने इस रिज़ॉर्ट में आप बजट के हिसाब से कैंपिंग टेंट से लेकर कॉटेज के बीच चुन सकते हैं। यहाँ पर कैंप का किराया 610 रुपए से शुरु होता है।

पता- मोहनचट्टी, यमकेश्वर, ऋषिकेश, उत्तराखंड-249201

संपर्क- 092125 61234

अब आपके पास रहने का सस्ता जुगाड़ भी हो गया है, तो उत्तराखंड की यात्रा को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखना मत भूलना।

अगर आपको भी ऐसे जगह पता है जो यात्रा को आसान बना दें तो Tripoto पर ब्लॉग बनाएँ और अपने अनुभव के बारे में लिखें।