हनीमून के लिए लक्षदीप के इन आइलैंड का बनाए प्लान आएगी मालदीव वाली फीलिंग

Tripoto
1st Nov 2023
Photo of हनीमून के लिए लक्षदीप के इन आइलैंड का बनाए प्लान आएगी मालदीव वाली फीलिंग by Priya Yadav

शादियों का सीज़न आ गया है और शादीसुदा जोड़े के लिए सबसे हसीन तोफ़ा होता है एक ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन जो उनके इस खूबसूरत सफर की शुरुआत को और भी अधिक खूबसूरत बना दे।इसी लिए शादी के बाद शादीसुदा जोड़े को हनीमून पर भेजा जाता है ताकि वो अपने जीवन के इस सफर की शुरुआत खूबसूरती के साथ कर सके।इसीलिए आजकल लोग विदेशी की खूबसूरत जगहों को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं,पर आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत में भी कई ऐसे जगह है जहां विदेशों से भी ज्यादा खूबसूरत है जिन्हे आप अपनी हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते है।आज हम आपको भारत के लक्ष्यदीप द्वीप के कुछ खूबसूरत आइलैंड के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपको मालदीव जैसी फीलिंग आएगी और आपके जीवन की इस खूबसूरत सफर की शुरुआत और भी अधिक खूबसूरती के साथ होगी।

लक्षद्वीप के सबसे प्रसिद्ध आइलैंड

1.मिनिकॉय द्वीप

जब बात लक्ष्यदीप के सबसे खूबसूरत द्वीप की होती है तो मिनिकॉय आइलैंड का नाम सबसे पहले आता है।यहां की प्रकृति खूबसूरती यहां आने वाले कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करती है। स्थानीय भाषा में इस जगह को मलिकु कहा जाता है।चारो ओर खूबसूरत नजारे और यहां की आलीशान मेहमान नवाजी हर किसी का मन मोह लेती है।अगर आप एक एडवेंचर प्रेमी है तो आप यहां स्कूबा डाइविंग भी कर सकते है।स्कूबा डाइविंग के दौरान यहां आपको एक अलग ही दुनिया देखने को मिलेगी। स्कूबा डाइविंग के अलावा आप यहां फिशिंग, कयाकिंग,और स्नॉर्केलिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते है।यहां खूबसूरत सफेद और साफ रेत पर बैठकर घंटो दूर दूर तक समुद्र को निहारना एक अनोखा अनुभव होगा।तो अपनी हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप भी यहां का प्लान बना सकते है।

2. बंगाराम

बंगाराम आइलैंड लक्ष्यदीप का सबसे खूबसूरत इस आइलैंड में से एक माना जाता है।यह आइलैंड अपने साफ नीले क्रिस्टल वाटर और अपने मूंगा चट्टानों के लिए जाना जाता है।यहां का पानी इतना साफ है की आपको पानी में तैरती हुई मछलियां साफ साफ दिखाई देंगी।इसके अलावा आप यहां कई सारे वाटर एक्टिविटी भी कर सकते है।एक और चीज है जिसके लिए यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और वो है यहां का सनसेट और सनराइज।जिसे देखने यहां पहुंचते हैं।अगर आप भी अपने हनीमून के लिए ऐसी ही किसी रोमांटिक जगह की तलाश में है तो देर किस बात की पहुंच जाए लक्ष्यदीप के इस आइलैंड पर।

3.अगत्ती द्वीप

अगत्ती द्वीप को लक्ष्यदीप का स्वर्ण कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी लक्ष्यदीप के किसी आइलैंड की हनीमून डेस्टिनेशन की बात होती है तो इस आइलैंड का नाम सबसे पहले आता है।इसे लक्ष्य दीप का दरवाजा भी कहा जाता है क्योंकि यह एकमात्र ऐसा आइलैंड है जहां एयरपोर्ट है और यही से लक्ष्य दीप में एंट्री की जा सकती है।खूबसूरती के मामले में यह दीप काफी लोकप्रिय है।अरब सागर के नीले और साफ पानी और साथ ही किनारे पर बने टेंट के साथ एक रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर आपके हनीमून को और भी अधिक यादगार बना देगा।

4.कावारत्ती द्वीप

कावारत्ती द्वीप लक्ष्य दीप की राजधानी है और बाकी राज्यों की तरह ही यह भी राज्य की अन्य जगहों से कही अधिक विकसित है।पर्यटकों को एक्सप्लोर करने के लिए यहां बहुत कुछ है।यह जगह खास कर अपने सनसेट और सनराइज के लिए भी जानी जाती है।समुंद्र के बीच स्थित यहां के रिजॉर्ट हनीमून कपल के लिए एक रोमांटिक माहौल बनाता है।यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ कई प्रकार के वाटर स्पोर्ट का आनंद भी उठा सकते है।कावारत्ती में आपको पानी के नीले और हरियाली के हरे रंग देखने को मिलेंगे जिसके सौंदर्य में आपको खो जाने का मन करेगा।

5.कदमत

अगर आप किसी शांत और सुकून भरे खूबसूरत स्थान की तलाश में है तो कदमत आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।9.3 किमी लंबे इस आइलैंड की खूबसूरती देखकर आप खुद को जन्नत में पहुंचा महसूस करेंगे। कदमत को कछुओं का घर भी कहा जाता है। यहां पर बहुत अधिक संख्या में कछुए देखने को मिलते है।दूर दूर तक फैले हुए रेत और समुंद्र के नीले पानी के साथ आप यहाँ स्कूबा डाइविंग, कयाकिंग, स्नॉर्केलिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांचक खेल खेलने का मजा भी उठा सकते हैं।

कब जाएँ लक्षद्वीप?

लक्ष्यदीप जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई के बीच का होता है।इस दौरान यहां का मौसम काफी सुखद होता है ना ही ज्यादा गर्मी और ना ही ज्यादा सर्दी।ताकि आप बिना किसी परेशानी के यहां घूमने का आनंद ले सकें।बारिश का मौसम यहां आने के लिए अनुकूल नहीं होता क्योंकि इस समय सिप नही चलती और न ही कोई वाटर एक्टिविटी होती है।इसी कारण जून से सितंबर के बीच यहां आने से बचना चाहिए।दिसंबर से फरबरी के बीच यहां पर्यटकों की काफी भीड़ होती है।

कैसे पहुँचें?

लक्ष्यदीप जाने के लिए सिर्फ दो ही रास्ते है हवाई मार्ग द्वारा या जल मार्ग के द्वारा।इन दोनो ही मार्ग से जाने के लिए आपको कोच्चि के कोचीन हवाई अड्डे और बंदरगाह पर पहुंचना होगा।

फ्लाइट से

अगर आप लक्ष्यदीप बाय एयर जाना चाहते है तो आपको कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट आना होगा जहां से आप अगत्ती आइलैंड जोकि लक्ष्यदीप का एकमात्र एयरपोर्ट है वहां पहुंचना होगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगत्ती के लिए यहां से आपको सप्ताह के 6 दिन फ्लाइट उपलब्ध होगी।अगर आप इससे आगे भी हवाई यात्रा करना चाहते है तो अगत्ती से आपको बाकी आइलैंड के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर सकते है।कोचीन एयरपोर्ट देश के सभी हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको आसानी से फ्लाइट मिल जाएगी। कोच्चि से अगत्ती आने में 90 मिनट का समय लगता है।

शिप से

जल मार्ग के द्वारा यात्रा करने के लिए भी आपको सबसे पहले कोच्चि आना होगा।कोच्चि से लक्षद्वीप जाने के लिए फिर आपके पास 7 जहाजों का विकल्प है। लक्षद्वीप की ऑफिशियल टूरिज्म वेबसाइट से आप इन जहाजों के बारे में जानकारी ले सकते हैं और पहले से टिकट भी बुक कर सकते हैं।शिप से सफर करने में आपको लगभग 15 से 20 घंटे लगेंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads