जानिए भारत के प्राचीन सुन्दरता से भरपूर चमत्कारिक मंदिर जोगनी माता के बारे में

Tripoto
20th Dec 2021
Photo of जानिए भारत के प्राचीन सुन्दरता से भरपूर चमत्कारिक मंदिर जोगनी माता के बारे में by Sachin walia
Day 1

चित्तौडगढ से लगभग 90 किलोमीटर दूर और उपरमाल के पठार के दक्षिण की छोर की तरफ जोगनिया माता का प्राचीन मंदिर स्थित है। जोगनिया माता मंदिर हाडा चौहानों की कुलदेवी है और इस मंदिर को स्थानीय निवासी आठवी शताब्दी में निर्मित होना मानते है। मंदिर से तक़रीबन एक किलोमीटर दूर प्राचीन बम्बावदे गढ़ के अवशेष स्थित है जो की चौहान राजपूतो से सम्बंधित था और इतिहाकारो के अनुसार बम्बदेव चौहान ने इसकी स्थापना की थी बाद में चौहान शासक देवा ने मेवाड़ के महाराणा हम्मीर की सहायता से बूंदी पर अधिकार कर लिया था और परवर्ती काल में चौहानों का मेवाड़ के सिसोदियो से सम्बन्ध खराब होने पर बम्बावदे पर सिसोदियो ने अधिकार कर लिया था|स्थानीय निवासियों में तथा आस पास के क्षेत्रो में जोगनिया माता के प्रति अगाध श्रद्धा है तथा प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु यहाँ आते है।

Photo of जोगनिया माता मंदिर, Ajmer Road, Subhash Nagar, Bhilwara, Rajasthan, India by Sachin walia
Photo of जोगनिया माता मंदिर, Ajmer Road, Subhash Nagar, Bhilwara, Rajasthan, India by Sachin walia

वर्तमान में मंदिर के चारो तरफ विभिन्न समाजो की धर्मशालाए बनी हुई है तथा मंदिर में जाने का मुख्य मार्ग भी गुर्जर धर्मशाला के मध्य में से होकर जाता है। मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर दो सिंह प्रतिमाये बनी हुई है तथा प्रवेश हेतु नीचे जाती सीढ़ियों पर द्वार बना हुवा है। मंदिर प्रांगण मुख्य मंदिर के अलावा तीन प्राचीन शिव मंदिर बने हुवे है जिसमे सीढ़ियों के नीचे उतरते ही दिखाई देने वाले प्राचीन शिव मंदिर के गर्भ गृह की बाहरी दीवारों पर कल्याण सुन्दर,स्थानक सूर्यदेव तथा नटेश्वर शिव की सुन्दर मुर्तिया शिल्पांकित है हालांकि सभी मूर्तियों पर चुना पोत दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः गुजरात घूमने जा रहे हैं? अगर ये 8 अनुभव नहींं किए तो सफर अधूरा रह जाएगा!

इस मंदिर के समीप ही मंडप में प्राचीन सहस्त्रलिंग स्थापित है जिसके सामने नदी की प्रतिमा है। पास में एक प्राचीन गर्भगृह बना हुवा है जिसमे क्रमश जीर्णोधार किये गए शिविलिंग स्थापित है।वर्तमान में जोगनिया माता का मूल मंदिर पूरी तरह से नया बनाया जा रहा है काली माता ,लक्ष्मी माता और सरस्वती माता की मूल मुर्तिया यथावत है। सम्पूर्ण मंदिर में मुर्गे ही मुर्गे दिखाई देते है जो यहाँ की स्थानीय मान्यता के अनुसार कार्यसिद्धि होने, मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओ द्वारा भेट स्वरूप मंदिर को मुर्गे अर्पित किये जाने की परम्परा के कारण है।

Photo of जानिए भारत के प्राचीन सुन्दरता से भरपूर चमत्कारिक मंदिर जोगनी माता के बारे में by Sachin walia
Photo of जानिए भारत के प्राचीन सुन्दरता से भरपूर चमत्कारिक मंदिर जोगनी माता के बारे में by Sachin walia

जोगनिया माता मंदिर के बाहर भी दो शैव मंदिर निर्मित है जिसमे से एक अत्यंत ही प्राचीन प्रतीत होता है जिसके बाहर एक त्रिशूल गढा हुवा है। जोगनिया माता के चारो तरफ फैले शैव मंदिरों को देखकर प्रतीत होता है की पूर्व में यहाँ शैव मंदिर ही रहे होंगे योगिनी अथवा शाक्त पूजन की परम्परा बाद में प्रारम्भ हुई होगी| कुछ मंदिर संभवत चौहानों के काल से पूर्व के है और संभवत प्रतिहार् कालीन है।

यह भी पढ़ेंः गुजरात में अध्यात्म ढूंढती सोमनाथ और द्वारका की तीर्थयात्रा

मेनाल के पीछे की तरफ तक़रीबन 5-6 किलोमीटर दूर स्थित जोगनिया माता मंदिर उपरमाल के पठार पर स्थित है तथा चारो तरफ से घने वन से आच्छादित है वर्षा ऋतू में मंदिर से नीचे 100 फूट गहरे दर्रे में झरना गिरता है और बरसाती नदी बहती है और आने वाले पर्यटकों के लिए ये क्षेत्र प्रमुख पिकनिक स्पॉट के रूप में तब्दील हो जाता है।

Photo of जानिए भारत के प्राचीन सुन्दरता से भरपूर चमत्कारिक मंदिर जोगनी माता के बारे में by Sachin walia

फिर से कहना चाहूँगा की अगर बारिश के दिनों में चित्तौड़ नहीं देखा तो फिर आपने क्या देखा? बारिश के दिनों में चित्तौडगढ में अनेको जल प्रपात और मुख्यत मेनाल, जोगनिया माता मंदिर, बिजोलिया, तिलस्मा महादेव, बिंगोद संगम, भैसरोड़गढ़, बाडोली के मंदिर, मांडलगढ़ जरुर पधारें।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ ।

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads