नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी

Tripoto
Photo of नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी by Manju Dahiya

जिस भूमि पर विशाल माउंट एवेरेस्ट सीना ताने खड़ा हो और महात्मा बुद्ध जहाँ के निवासी रहे हों, उस जगह से अधिक रहस्मयी और रोमांचकारी भला क्या हो सकता है? भारत की सीमा से घिरा हुआ यह सीधा-साधा पड़ोसी देश, पर्यटकों के लिए किसी ख़ज़ाने से कम नहीं। ऐसी विविधता भला और कहाँ देखने को मिलेगी जहाँ एक तरफ हैरान करने वाला हिमालय और दूसरी तरफ आध्यात्मिक ज्ञान का रास्ता।

मुश्किल रास्तों और दूसरी चुनौतियों के बावज़ूद नेपाल एक अद्भुत नशा है। फिर चाहे बौदानाथ और स्वयंभुनाथ के शक्तिशाली मंदिरों की परिक्रमा करके एक अनोखी शक्ति का अनुभव करें, या दरबार स्कैवेयर ( जो अब यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट है ) के रूप में काठमांडू के राजसी इतिहास को जानें। या फिर पोखरा घाटी की सुंदरता में खो जाएँ और वहाँ के दुर्गम स्थानों और पहाड़ों पर ऐसे ट्रेक करें मानों आप यही करने के लिए ही पैदा हुए हों। नेपाल का हर अनुभव रोमांच से भरा हुआ है।

2015 के भयंकर भूकंप की तबाही के बावजूद नेपाल ने अपनी शक्ति को टूटने नहीं दिया। यह तो उस फीनिक्स चिड़िया की तरह है जो मरने के बाद अपनी ही चिता की राख़ से पुनर्जीवित हो जाती है।

बैकपैकर की ख़ुशी से लेकर लग्ज़री ट्रैवलर के सपने ,दोनों ही तरह के घुमक्कड़ों की इच्छा यहाँ आकर पूरी हो जाती है। यूँ तो यहाँ करने के लिए बहुत कुछ है पर आपकी मदद के लिए,भगवान बुद्ध, येति और माउंट एवेरेस्ट की इस सरजमीं को जानने के लिए हमनें 5 दिन / 4 रात की यात्रा का कार्यक्रम बनाया है।

नेपाल में कैसे घूमें-फिरें

नेपाल में ऐसा क्या जादू है कि पर्यटक वहाँ खिंचे चले जाते हैं जबकि अन्य देशों की तुलना में वहाँ घूमना उतना आसान नहीं है। ख़राब सड़कें और उस वजह से होने वाली आम दुर्घटनाएँ, यहाँ तक कि 2015 का विनाशकारी भूकंप,इनमें से कोई भी वजह पर्यटकों को यहाँ आने से नहीं रोक पाती।

सार्वजनिक बसें सस्ती तो हैं लेकिन भरोसे लायक नहीं हैं और असुविधाजनक भी हैं।उनके मुकाबले में लंबी दूरी की एक्सप्रेस बसें तेज़ चलती हैं और ज़्यादा आरामदायक भी हैं। आप इनमें पहले से अपने टिकट बुक कर सकते हैं।बसों के अलावा यहाँ घूमने के लिए एक 4WD या फिर एक बाइक भी किराए पर ले सकते हैं लेकिन खुद चलाने के लिए वहाँ की सड़कें एक बड़ी चुनौती हैं। उसके लिए बाइक चलाने का अच्छा-खासा अनुभव होना ज़रूरी है।

काठमांडू और पोखरा जैसी जगहों पर, टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं लेकिन ड्राइवर आमतौर पर मीटर से जाने के लिए मना कर देते हैं।इसके अलावा सस्ती साइकिल-रिक्शा और टेम्पो भी लोकल घूमने - फिरने के लिए अच्छे विकल्प हैं।

नेपाल के शानदार पर्यटन स्थल:

काठमांडू

Photo of काठमांडू, Nepal by Manju Dahiya

नेपाल की अनोखी जगहों को देखने के लिए राजधानी काठमांडू से शुरूआत कर सकते हैं। यह शहर इतना खुशहाल और रंगीन है कि आप खुद भी आप यहाँ की सुंदरत को अपने अंदर महसूस कर सकते हैं। भूकंप की भयंकर तबाही का प्रकोप सहकर भी इस शहर ने अपनी हिम्मत और पहचान को बनाए रखा। इसलिए यह नेपाल के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है।

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से काठमांडू के लिए सीधी उड़ानें हैं लेकिन पैसे बचाने हैं तो टिकट बहुत पहले से ही बुक करनी पड़ती हैं।

आस-पास घूमने के लिये आप या तो टैक्सी, साइकिल-रिक्शा या टेम्पो किराए पर ले सकते हैं या भाड़े पर 4WD ले सकते हैं जिसके एक दिन का किराया लगभग ₹5000 है।

नेपाल में करने के लिए कुछ मज़ेदार चीजें:

श्रेय: माइकल फोले

Photo of नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी by Manju Dahiya

पहला दिन

1.बौद्धनाथ, स्वयंभूनाथ और पशुपति के धार्मिक स्थलों का दर्शन करके भगवान को याद करें। 2015 के भूकंप में भारी नुकसान सहने के बावजूद ये स्थल नेपाल टूरिज्म के आकर्षण का एक अहम प्वाइंट है।

काठमांडू दरबार स्क्वेअर

श्रेय: क्रिस रिचर्डसन

Photo of नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी by Manju Dahiya

2. यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल ( वर्ल्ड हैरिटेज साईट ) दरबार स्क्वायर, नेपाल के साम्राज्य का इतिहास बयान करता है। यह उस समय का एक महत्वपूर्ण अवशेष है और शायद नेपाल के सभी स्थानों में से सबसे शानदार है।

दूसरा दिन

एवेरेस्ट पर्वत की उड़ान

3. एवरेस्ट व्यू माउंटेन फ़्लाइट का आनंद लें और जितना संभव हो, माउंट एवरेस्ट के करीब जाकर हिमालय की महिमा का अनुभव करें। यहाँ का बेमिसाल नज़ारा आप जिंदगी भर नहीं भुला सकते। इस यात्रा के लिए एडवांस में बुकिंग ज़रूरी है।

श्रेय: मोटोग्राफर

Photo of नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी by Manju Dahiya

काठमांडू में रहने के लिए बेहतरीन जगहें

1. हैल्दी होम - ₹1050

2. होटल हिमालय -₹5496

3. होटल याक एंड येती - ₹8077

काठमांडू में खाने-पीने की बेहतरीन जगहें

1.रोज़मैरी किचन एंड कॉफ़ी शॉप - काठमांडू के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक, इस रेस्तरां में बढ़िया कॉफ़ी के साथ-साथ भारतीय और एशियाई से लेकर यूरोपीय खाने तक का स्वादिष्ट मेन्यू उपलब्द्ध है।

2. OR2K - मिडिल ईस्टर्न और मेडिटेरेनियन खाने के लिए OR2K पर जाएँ। अगर आप शाकाहारी हैं, तो यह आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं।

नेपाल के शानदार पर्यटन स्थल :

पोखरा

श्रेय: बेर्नहार्ड हूबर

Photo of पोखरा, Nepal by Manju Dahiya

पोखरा के नाम से जाना जाने वाला यह छोटा-सा स्वर्ग नेपाल की यात्रा का एक अहम हिस्सा है। हालांकि काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट मौजूद है पर उस के टिकट महंगे हैं।आप बस से भी यहाँ की यात्रा कर सकते हैं। काठमंडू से पोखरा पृथ्वी हाईवे से जुड़ा है। यहाँ जाने के लिए एक प्राइवेट टैक्सी करना बेहतर है लेकिन ये थोड़ा महंगा ज़रूर है, जबकि एक डीलक्स बस लगभग ₹1000 चार्ज करती है।

आप अपने होटल को सारी बुकिंग और आने जाने का इंतज़ाम करने के लिए कह सकते हैं।पोखरा तक की ड्राइव लगभग 6 घंटे लम्बी और थोड़ी ऊबड़-खाबड़ है लेकिन सुंदर है।

पैदल घूमने के शौकीन लोगों के लिए पोखरा एकदम सही जगह है, लेकिन सारंगकोट जैसी लंबी दूरी के लिए टैक्सी लेना सही है।

पोखरा में करने के लिए कुछ मज़ेदार चीज़ें:

तीसरा दिन

फेवा लेक

नौका विहार और मछली पकड़ने के लिए पोखरा की फ्रेश वाटर लेक ‘फेवा ताल’ एक मुख्य आकर्षण है।तरो-ताज़ा और रिलैक्स होने के लिए इससे अच्छा विकल्प नहीं।

चौथा दिन

सारंगकोट

श्रेय: ढिलुंग किरात

Photo of नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी by Manju Dahiya

2. सारंगकोट में उगते सूरज का नज़ारा बिल्कुल भी मिस ना करें। सूरज की सुनहरी किरणें अन्नपूर्णा रेंज और पोखरा घाटी के ऊपर ऐसी छटा बिखेरती हैं मानों कोई सपना देख रहे हों। ऐसी सीनरी हमेशा के लिए आपके ज़हन में बस जाएगी। सारंगकोट नेपाल का एक मुख्य आकर्षण है।

पोखरा में ठहरने के विक्लप

1. फिशटेल लॉज - ₹8141

2. टेम्पल ट्री रिज़ॉर्ट एंड स्पा - ₹ 7600

3. होटल सिल्वर ओक्स इन- ₹1357

4. बटरफ्लाई लॉज - ₹980

पोखरा में खाने पीने के रेस्तरां

1. मून डांस रेस्तरां - यह रेस्तरां उत्तर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खाना परोसता है। लोगों को बेमिसाल स्वाद का अनुभव देने के लिए खाने में हाथ से तैयार किए मसाले डाले जाते हैं।

2. कैफ़े कॉन्सर्टो - पोखरा का एकमात्र इटैलियन रेस्तरां,जहाँ का स्वाद मुँह पर लगने के बाद उनका पीज़्ज़ा खाने के लिए आप- बार बार यहाँ आना चाहेंगे।

पाँचवा दिन

नगरकोट

श्रेय: पवन थापा

Photo of नगरकोट, Nepal by Manju Dahiya

जो लोग प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नगरकोट गाँव की यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए सही होगा कि वह पोखरा से काठमांडू के लिए बस लें और फिर वहाँ से एक घंटे की दूरी पर नगरकोट जाने के लिए कार या टैक्सी किराए पर लें। एक निजी वाहन के लिए आपको करीब ₹3000 ख़र्च करने होंगे या फिर आप बस ले सकते हैं जो कि एक सस्ता विकल्प तो है मगर थोड़ी परेशानी भी हो सकता है। नेपाल के सभी स्थानों में से, नगरकोट, हाईकिंग के लिए सबसे अच्छा है।

नगरकोट में करने के लिए कुछ मज़ेदार

Photo of नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी by Manju Dahiya

हालांकि, नेपाल में घूमने की जगहों की कोई कमी नहीं है, लेकिन नगरकोट से पहाड़ के चारों ओर का दृश्य सबसे बढ़िया दिखाई देता है।इस गाँव से देश का सबसे बढ़िया पैनोरमा व्यू मिलता है, यानी यहाँ पर आपको अपने चारों तरफ बस सुंदर बर्फीले पहाड़ ही पहाड़ नज़र आएँगे। इसके अलावा गाँव में देखने के लिए और ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन अगर कुदरत के असली रंग देखने हैं तो इससे बेहतर कोई और जगह भी नहीं है।

नगरकोट में ठहरने के विकल्प

1. क्लब हिमालय - ₹7422

2. होटल कंट्री विला - ₹4619

3. पीसफुल कॉटेज और कैफे डु मॉन्ट -₹2099

नगरकोट में खाने पीने की कुछ चुनिंदा जगह

1. लैंगटैंग रेस्तरां - पहाड़ों के लुभावने दृश्यों के बीच , लैंगटैंग स्वादिष्ट नेपाली और एशियाई भोजन परोसता है।

2. नगरकोट में ज्यादा रेस्तरां तो नहीं हैं मगर कैफे डू मोंट में आपको ढेरों अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का मेन्यू तो मिलेगा ही साथ में यहाँ मुफ्त वाई-फाई भी मौजूद है।

सभी होटलों की कीमत प्रति दिन के हिसाब से हैं और क्योंकि ये बदलती रहती हैं तो जाने से पहले इन्हें चेक ज़रूर कर लें।

काठमांडू

Photo of काठमांडू, Nepal by Manju Dahiya

काठमांडू एक ऐसा शहर है जो समय के ताने बाने में बँधा हुआ है। एक ऐसा शहर है जिसमें नेपाल की रूह बस्ती है। मध्यकालीन मंदिरों, मुश्किल घुमावदार सड़कों, शोरगुल से भरे बाज़ार और कई सारे होटलों के बीच, यह जगह एक साथ बहुत कुछ बयान करती है। ऐसा लगता है मानों यह एक ऐसा कॉकटेल है जिससे मन भरता ही नहीं और इस बात से यहाँ के निवासी अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक अनोखी सुखद कहानी की तरह दिखने वाले इस शहर की यात्रा तो बनती ही है।

पोखरा की सुंदरता को बयान करने के लिए एक कवि की हज़ारों कविताएँ भी कम हैं। यह बर्फ से ढके पहाड़ों और घुमावदार नदियों के बीच खुद को तरो-ताज़ा करने की सबसे सही जगह है।

और जो लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स में रूचि रखते हैं, उनके लिए भी पोखरा सही जगह है।

फैंसी होटलों की भरमार होने के बावजूद, यह जगह तड़क- भड़क और शोरगुल से बिलकुल दूर है।ट्रेक पर जाने के लिए भी पोखरा दुनिया की बेहतरीन जगहों में से एक है।

Photo of नेपाल का सफर: एवरेस्ट की गोद में बसा भारत का सुंदर पड़ोसी by Manju Dahiya

आप भी अपनी यात्रा से जुड़े अनुभव यहाँ पर लिख सकते हैं और अन्य यात्रियों की ट्रिप को बेहतरीन बनाने में मदद कर सकते हैं।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।