sharnath

Tripoto
13th Aug 2020
Photo of sharnath by Mrityunjay Mishra
Day 1

यह सारनाथ रेलवे स्टेशन से लगभग 1.5 km की दूरी पर है जाने का रास्ता स्टेशन के बाहर से बिल्कुल सामने है चायनीज टेम्पल के मेन दरवाजे के अंदर जाने के बाद आपको दीवार पर कुछ संगमरमर के फ्रेम दिखेंगे जिसमें आपको  इस मंदिर के संस्थापक से संबंधित जानकारी दी गई है । जानकारी के मुताबिक इस  मंदिर का निर्माण चीन के फुकियन क्षेत्र में रहने वाले ली चुन सेंग ने 1939 में करवाया ! इस जानकारी को यहाँ हाल की बाहरी दीवार पर 3-4 भाषाओं में लिखकर एक फ्रेम में लगाया गया है हाल से निकलते ही मंदिर का तो जैसे नक्शा ही बदल जाता है, बाहर से देखने पर तो ये साधारण सा मंदिर लग रहा था लेकिन बरामदे को पार करने के बाद तो ऐसा लगा जैसे हम किसी और ही जगह पर आ गए हो ! हाल से मुख्य भवन में जाने वाले मार्ग के बीच एक छोटा सा उद्यान बना है जिसमें खूब पेड़-पौधे लगे हुए है ।

हालाँकि, ये बगीचा बहुत बड़ा तो नहीं है लेकिन इसमें कई तरह के पेड़-पौधे और जगह-2 कई आकृतियाँ बनी हुई है । फिर चाहे वो अशोक चक्र हो, चार शेरों की मूर्ति, या अन्य आकृतियाँ, सभी एक से बढ़कर एक थी, जो यहाँ आने वाले हर व्यक्ति को प्रभावित करती है । महात्मा बुद्ध की प्रतिमाएँ इस बगीचे में भी लगी हुई है, इन आकृतियों को देखने के बाद इन्हें बनाने वालों की तारीफ़ किए बिना नहीं रहा जाता । वाकई, ऐसी बारीक और सुंदर कारीगरी बहुत मुश्किल से ही देखने को मिलती है । वैसे इस मंदिर के अलावा मुझे सारनाथ में अन्य कई जगहों पर भी महात्मा बुद्ध, अशोक चक्र और चार शेरो की मूर्ति देखने को मिली मंदिर के मुख्य मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर सजावट का सामान लगा है जबकि दीवार पर एक मानचित्र बना हुआ है जिसमें युआन चवांग के भारत आने के मार्ग को दर्शाया गया है । युआन चवांग एक चीनी बौद्ध भिक्षु था, 13 साल की उम्र में ही उसका झुकाव बौद्ध धर्म की ओर हो गया था और 20 साल का होते-2 वो पूर्ण रूप से बौद्ध भिक्षु बन चुका था ।

बगीचे में ही आपको पत्थर से बना एक अशोक चक्र आपको देखने को मिल जाएगा जो बहुत ही खूबसूरत है ।

मंदिर से बाहर निकलते ही आपको कुछ खाने पीने की दुकानें देखने को मिल जाएंगी

Photo of Chinese Temple by Mrityunjay Mishra
Photo of Chinese Temple by Mrityunjay Mishra
Photo of Chinese Temple by Mrityunjay Mishra
Photo of Chinese Temple by Mrityunjay Mishra

Further Reads