हेडलाइन पढ़कर आप सोच रहें होंगे कि, भला ये कैसे मुमकिन है, तो आपको ये आर्टिकल पढ़ने के बाद कि ये बिल्कुल मुमकिन सा लगने लगेगा। पहली बात तो घूमने के लिए पहले दिल में जज्बा होना बेहद ही जरूरी है बिना जज्बे के आप ऐसी यात्राओं पर तो नहीं निकाल सकते। दूसरा एक बार अगर घूमने की ठान ली, तो पीछे नहीं हटना है। आज मैं आप सभी को एक ऐसे ही इंसान के बेहतरीन अनुभव को शेयर करते हुए उनकी यात्राओं के लिए जो उनका जुनून था वो अनुभव बताऊंगी।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
अपने बेहतरीन जज्बे के साथ यूपी के इलाहाबाद के अंश मिश्रा ने करीबन 24 राज्यों की सैर बिना पैसों के पूरी की है, यकीनन आप इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे होंगे, जब मैंने भी ऐसा पढ़ा तो मुझे भी काफी आश्चर्य हुआ। कि ऐसा भी हो सकता है ? लेकिन ये सच है। और उनके इसी जज्बे को देख मैंने सोचा के उनके अनुभव तथा उनकी यात्रा टिप्स आप सभी के साथ जरूर साझा करूंगी। एमबीए पासआउट अंश ने बिना पैसे खर्च किये करीबन 24 राज्यों की सैर की। अपने 24 राज्यों की यात्रा के दौरान उन्होंने करीबन 1800 ड्राइवर्स के साथ यात्रा करते हुए कई अनुभव हासिल किये। यकीन मानिए मैं तो सुन के ही काफी हैरान रह गई। कोई 24राज्यों की यात्रा बिना पैसा के कोई कैसे कर सकता हैं पर जिसके पास यात्राओं के लिए इतना उद्धम जज़्बा हो उसके लिए तो सब कुछ संभव हैं।
अंश ने अपनी इस यात्रा के दौरान एक भी बार बस या ट्रेन से यात्रा नहीं की, और ना ही उन्होंने कभी किसी से खाना मांगा। अगर आप भी अंश की यात्रा से प्रेरित होकर भारत की यात्रा करना चाहते हैं, तो मैं आपको बताने जा रहीं हूं, कुछ खास टिप्स, कि आखिर कैसे बिना पैसे के मौज मस्ती के साथ एक बेहतीन यात्रा की जाएं। इसके लिए आप यह आर्टिकल अंत तक ज़रूर पढ़ें। तो आइए जानते हैं।
हिच-हाईकिंग:
अब आप सोच रहे होंगे कि, ये हिच-हाईकिंग क्या होता है? तो आप सभी को बता दूं, हिच-हाईकिंग मतलब किसी भी ट्रक, या बाइक वाले से लिफ्ट लेकर अपनी मंजिल तक पहुँचाना इसे हिच-हाईकिंग कहते हैं। जिससे आप भारत के किसी भी कोने में क्यों ना रहते हो, आप आराम से इस ट्रिक को अपनाकर आप बेहद सस्ते में यात्रा कर सकते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। दूर की यात्राओं के लिए हिच-हाईकिंग का लाभ आपको हाईवे द्वारा ज्यादा मिल सकता हैं जो कि आपके दूर की यात्राओं को आसान बना सकता हैं।
यात्रा पर कम से कम सामान लेके निकलें:
क्या आपने कभी विदेशियों को यात्रा करते हुए देखा है, वे लोग कभी भी हम भारतीयों की तरह ज्यादा सामान लेकर नहीं चलते हैं, तभी वो एक साथ कई जगहों को देख पाते हैं कम सामान की वजह से उन्हें अलग - अलग जगह जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। तो बेहतर होगा की कम सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि आपके सामान को आप आसानी से कैरी कर सकें। यकीन मानिए सामान का बोझ कम होगा तो घूमने में भी मजा आयेगा। जब भी घूमने जाएं इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें।
यात्रा के दौरान घूमते हुए कहां रुके?
अधिकतर सोलो ट्रैवलर अपनी यात्राओं पर कई तरह के स्थितियों का अनुभव करते हैं। वैसे भी जब आप अकेले घूमने की ठान लेते हैं, तो कोई भी परेशानी आपका रास्ता नहीं रोक सकती हैं। रात में रुकने के लिए आप किसी धर्मशाला में शरण ले सकते हैं, रात भर चलने वाले ढाबा पर रात गुजार सकते हैं। या फिर आप रात को भी अपनी यात्रा को जारी रख सकते हैं, और अपनी सुविधनुसार सही जगह देखकर, ठहरने का चुनाव कर सकते हैं। और मूल्यत: अगर लड़कियां यात्रा कर रही हो तो आप कहीं भी अनजान जगहों पर रुकने से पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान ज़रूर रखें। ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर ही रुकें।
और अगर आप किसी धर्मिक स्थान की यात्रा कर रहे हैं, तो धर्मिक स्थलों जैसी खास जगहों पर पर्यटकों के रुकने के खास इंतजाम किये जाते हैं।
यात्रा के दौरान क़हाँ खायें:
जैसा की मैंने पहले ही बताया कि, अगर आप किसी धर्मिक स्थान की यात्रा कर रहे हैं, तो धर्मशाला की कैंटीन से खाना खा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अमृतसर आदि जगहों पर है, तो लंगर में खा सकते हैं। या फिर अगर हाईवे पर सफर कर रहें हैं तो आपको ढाबें के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। और ढाबें पूरी रात खुले भी रहते हैं तो यात्रा के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
जगहों पर पहुंचकर कैसे घूमे:
अगर आप किसी भी जगह घूमने निकलें हैं, तो लिफ्ट लेते हुए आसपास की कई खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं। अगर शहर में घूमने की जगहें ज्यादा हैं, तो आप नजदीक की जगहों पर पैदल ही यात्रा कर सकते हैं। बाकी आप घूमने के लिए साईकिल किराये पर ले सकते हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से, क्योंकि ये एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होती है, और पेट्रोल का कोई खर्चा भी नहीं। ऐसे में आप कई जगहों पर आसानी से घूम सकते हैं। बाकी आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए, आप जैसे ही कई और यात्रियों का साथ मिल जाएगा जो आपके यात्राओं में आपका सहयोग करेंगे।
अगर आप भी अंश की यात्रा से प्रेरित होकर भारत की यात्रा करना चाहते हैं तो यात्रा करते समय ऊपर बताई बातों का ज़रूर ध्यान रखें जिससे आप भी अपनी यात्रा को बेहतरीन तरीके से एन्जॉय कर सकें।
क्या आपने भी कम खर्च में ऐसे ही आश्चर्य करने वाली यात्राओं का अनुभव लिया हैं। अगर आपने भी इस प्रकार की यात्रा की हैं तो अपना अनुभव शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।