चूलिया फ़ॉल: राजस्थान की अदभुत सुंदरता में चार चांद, ये नहीं देखा तो क्या देखा!

Tripoto
30th Dec 2020
Photo of चूलिया फ़ॉल: राजस्थान की अदभुत सुंदरता में चार चांद, ये नहीं देखा तो क्या देखा! by Smita Yadav
Day 1

जब भी ट्रेवलिंग का ज़िक्र होता है तो जहन में हमेशा फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन ही आते हैं। लेकिन विश्वभर में ऐसी कई जगहें हैं जो बेहद ही खूबसूरत हैं लेकिन बहुत कम लोगों को उन जगहों के बारे में पता है। भारत में ऐसी जगहों की भरमार है। अगर एक्सप्लोर किया जाये तो काफ़ी मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। और मैं भी ऐसी ही बेहतरीन जगहों की तलाश में लगी रहती हूं। मेरी हर यात्रा में हमेशा एक नई जगह की तलाश मुझे किसी ना किसी बेहतरीन जगह पहुंचा ही देती हैं। रंगीले राजस्थान के बारे में तो सब जानते हैं। अपनी जन्म भूमि के बाद अगर कोई जगह है जिससे मैं खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती हूं तो वो है राजस्थान!

लेकिन क़िलों, महलों और रेगिस्तान वाले इस राज्य में बहुत से ऐसे स्थान हैं जो अब तक आपकी नज़रों से बचे हुए हैं। हाड़ा राजाओं की राजधानी कोटा वैसे तो देश में कोचिंग सेंटर्स के लिये जानी जाती है, लेकिन चम्बल नदी और उसके किनारे बने बेहद खूबसूरत प्राकृतिक स्थान भी कोटा को अलग पहचान देते हैं। चम्बल की बेहद मनमोहक वादियां और उनमें बनी पत्थर की प्राकृतिक कृतियां आपको अपनी ओर निश्चित ही आकर्षित करेंगी।

कोटा से करीब 50 किलोलोमीटर की दूरी पर स्थित है बेहद खूबसूरत रावतभाटा! रावतभाटा अणु नगरी के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर में कुल आठ परमाणु ऊर्जा केंद्र हैं वैसे तो यह अणु नगरी है लेकिन यहाँ के मनमोहक दृश्य इसे एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी बनाते हैं। यह पर्यटक स्थल दूसरे पर्यटक स्थलों से काफ़ी अलग है। यहाँ न तो भीड़भाड़ है, न शोर शराबा है और न ही प्रदूषण है। इस स्थान पर आप जितनी दूर तक अपनी नज़र घुमाएंगे आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ आंखों और मन को सुकून पहुंचने वाले नज़ारे दिखेंगे। यहाँ हर तरफ़ हरियाली, ताज़ी हवा, फूलों की खुश्बू, पंछियों की चेहचहाहट और शांत वातावरण मिलेगा। जिसे देखकर आपके मन को काफ़ी सुकून का अनुभव प्राप्त होगा। जो कि एक घुम्मकड़ी के लिए सबसे खास हैं।

वैसे तो रावतभाटा घूमने के लिये जुलाई से जनवरी का मौसम अच्छा है लेकिन मॉनसून का समय यहाँ आने के लिये उत्तम है। मॉनसून में यहाँ के पेड़-पौधे और भी हरे हो जाते हैं और झरने भी और खूबसूरत लगते हैं। यहां मगरमच्छों को देखने के रोमांच के लिये सर्दियों का समय बेस्ट है।

कैसे पहुंचे:

रावतभाटा पहुंचने के लिये बेहतर है पहले कोटा पहुंचा जाये जो कि यहाँ से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। कोटा रेलवे स्टेशन लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। कोटा से रावतभाटा के लिये आप बाइक किराये पर ले सकते हैं या कैब कर सकते हैं। आप कोटा से यहाँ स्टेट बस के ज़रिये भी आ सकते हैं। रावातभाटा एक छोटा सा शहर है इसलिये यहाँ दूसरे बड़े शहरों की तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नही है इसलिये बेहतर होगा अगर कोटा से ही सब बंदोबस्त किया जाये। ताकि यात्रा में कोई असुविधा ना हो।

क्या आपने भी राजस्थान की ऐसी ही बेहतरीन झरनों की यात्रा की हैं। अपनी यात्रा का बेहतरीन अनुभव शेयर करनें के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads