आ गया सोलो ट्रेवल का दौर कोरोना काल में !

Tripoto
Photo of आ गया सोलो ट्रेवल का दौर कोरोना काल में ! by Mountain Musafeer
Day 1

नेचर कैंपिंग! आप होटल्स के स्थान पर सहरी छेत्र से दूर पहाड़ों में किसी लीक से हट कर कैंपिंग का चयन कर सकते हैं जहा आप भीड़ -भाड़ से दूर रह कर नेचर के नजदीक क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं , हिल स्टेशनो में ऐसे कैंप साइट आम तौर पर होटल्स की तुलना में सस्ते भी पड़ते हैं , साथ ही भीड़ भाड़ भरे सहरी लोकेशन से दूर भी होते हैं !
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Photo of आ गया सोलो ट्रेवल का दौर कोरोना काल में ! by Mountain Musafeer


होम स्टे , ⬇️⬇️
ऐसे होम स्टे का चयन करे जहा आप गर्मियों के मौसम में भी सबसे अलग नेचर के नजदीक , कुछ पल सुकून के साथ बिता सके , आज कल पहाड़ों में इस प्रकार के होम स्टे खूब प्रचलित हैं , इन पहाड़ी होम स्टे में सभी सुविधाओं से युक्त घर जैसे माहौल में कमरे आप को मिल जाते हैं , इन में आप खुद ही अपने लिए अलग से खाना बना सकते हैं , साथ ही वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं प्रकृति की गोद , में रह कर ! तो दोस्तों कैसी लगी आप को यह जानकारी ! कमेंट्स करे और बताये , अगर आप कैंपिंग , होम स्टे से सम्बंधित और जानकारी चाहते हैं तो , हम से संपर्क कर सकते हैं , आप के सलाह एवं सुझावों का हार्दिक स्वागत हैं ,!
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Photo of आ गया सोलो ट्रेवल का दौर कोरोना काल में ! by Mountain Musafeer
Photo of आ गया सोलो ट्रेवल का दौर कोरोना काल में ! by Mountain Musafeer
Photo of आ गया सोलो ट्रेवल का दौर कोरोना काल में ! by Mountain Musafeer

दोस्तों, लगता हैं इस बार भी यात्रा करने के लिए कई प्रकार की पाबंदियों के कारण आप सभी  लोगो को कई घूमने के लिए कई बार सोचने के लिए मजबूर होना पड़े , हो भी क्यों न , इतनी सारी दुविधाएं जो उत्पन्न हो गई हैं , कोरोना दौर के कारण, लेकिन क्या करे , घूमना तो हम सभी घुमक्कडो के रग - रग में बस चूका हैं , तो दोस्तों अब घूमना भी हैं और सुरक्षित भी रहना हैं कोरोना से तो कुछ तो ट्रिक निकलना ही पड़ेगा , चलिए जानते हैं कैसे करे कोरोना दौर में पॉकेट फ्रेंडली , सुरक्षित , सोलो ट्रेवल ?

बगपैकिंग ,
भीड़भाड़ में ग्रुप में जाने के बजाय एक या दो लोगो के ग्रुप में जाये , बैकपैकर्स के रूप में इससे आप और आप के पार्टनर कई लगो के संपर्क में आये बगैर एक दूसरे के साथ सुरक्षित रह सकते हैं , साथ ही अपनी जरुरत का सामान खुद से कैरी कर सकते हैं बैकपैकिंग में केवल जरूरत का सामान ही कैरी कैरे ,!
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Photo of आ गया सोलो ट्रेवल का दौर कोरोना काल में ! by Mountain Musafeer

Further Reads