#कोडाइकनाल_तमिलनाडु
दोस्तों दक्षिण भारत यात्रा में मुझे तमिलनाडु के खूबसूरत हिल सटेशन कोडाइकनाल जाने का मौका मिला जो उटी के बाद तमिलनाडु का दूसरा सबसे मशहूर हिल स्टेशन हैं, उटी तो मैं नहीं गया, ऐसा सुना हैं कोडाइकनाल उटी से जयादा शांत हैं, यहां भीडभाड कम हैं, लेकिन अगर आप को मौका मिले तो दोनों हिल सटेशन पर जाओ कयोंकि हर जगह की अपनी खासियत और खूबसूरती होती हैं जो एक घुमक्कड़ को जरूर देखनी चाहिए। कोडाइकनाल में एक खूबसूरत झील बनी हुई हैं, इस झील के किनारे, हमने साईकलिंग की थी, मैं और मेरी पत्नी ने बहुत अच्छा लगा, तकरीबन 5 किमी की साईकलिंग की थी, झील के चारों तरफ, रात को यहां मौसम काफी ठंडा हो जाता हैं, यहां मुझे हिमाचल वाली फीलिंग आई, कोडाइकनाल में देखने के लिए बहुत कुछ हैं। तमिलनाडु टूरिज्म का बहुत ही खूबसूरत होटल बना हुआ हैं जहां मैं एक रात के लिए रुका था, कोडाइकनाल में बहुत सारे वियू पवाईट हैं, सिलवर कासकड वाटरफॉल हैं, पलानी हिलस हैं, आप भी अपनी फैमिली के साथ कोडाइकनाल में अच्छा समय बिता सकते हो। कोडाइकनाल को हिल स्टेशन के रुप में अंग्रेजों ने विकसित किया, इसकी ऊंचाई 2133 मीटर हैं, मदुरै से 100 किमी दूर हैं कोडाइकनाल। मेरी दक्षिण भारत यात्रा में कोडाइकनाल की कुछ खूबसूरत तसवीरें हैं जो इस पोस्ट में आप देख सकते हो।