मदम तूसो मियूजियम जैसे चलकर कोलकाता आया हो

Tripoto
21st May 2022
Photo of मदम तूसो मियूजियम जैसे चलकर कोलकाता आया हो by Pankaj Biswas (akash)
Day 1

इंगलैंड में मादम तूसो म्यूजियम है जहां दुनिया भर के जाने-माने लोगों की मोम की मूर्ति है। ये तो सबको पता है। लेकिन कोलकाता में भी इस तरह का एक मोम की मूर्तियों वाला म्यूजियम है क्या यह आपको पता है? जिसका नाम है मदर वैक्स म्यूजियम।

Photo of Mother's Wax Museum by Pankaj Biswas (akash)
Photo of Mother's Wax Museum by Pankaj Biswas (akash)

कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में स्थित, यह न केवल देश के सबसे दुर्लभ संग्रहालयों में से एक है, बल्कि जाहिर तौर पर एक लोकप्रिय भी है।

Photo of मदम तूसो मियूजियम जैसे चलकर कोलकाता आया हो by Pankaj Biswas (akash)

ऐसे कई कारक हैं जो इस मोम संग्रहालय कोलकाता को एक रोमांचक जगह बनाते हैं। सबसे पहले, इस जगह का नाम मदर टेरेसा के नाम पर पड़ा, जो भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व रही हैं। इसके अलावा इस मदर वैक्स म्यूजियम की प्रेरणा भी मैडम तुसाद म्यूजियम से मिली है, जो खुद एक प्रसिद्ध म्यूजियम माना जाता है।

ऐसे कई कारक हैं जो इस मोम संग्रहालय कोलकाता को एक रोमांचक जगह बनाते हैं। सबसे पहले, इस जगह का नाम मदर टेरेसा के नाम पर पड़ा, जो भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व रही हैं।  इसके अलावा इस मदर वैक्स म्यूजियम की प्रेरणा भी मैडम तुसाद म्यूजियम से मिली है, जो खुद एक प्रसिद्ध म्यूजियम माना जाता है। 

Photo of मदम तूसो मियूजियम जैसे चलकर कोलकाता आया हो by Pankaj Biswas (akash)
Photo of मदम तूसो मियूजियम जैसे चलकर कोलकाता आया हो by Pankaj Biswas (akash)

कोलकाता में मोम संग्रहालय नवंबर 2014 में स्थापित किया गया था। इस स्थान पर विभिन्न प्रमुख हस्तियों की 19 से अधिक पूर्ण आकृति वाली मूर्तियाँ हैं। चूंकि यह वर्गों (इतिहास, बॉलीवुड, खेल आदि) में विभाजित है, आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें आसानी से देख सकते हैं।

Photo of मदम तूसो मियूजियम जैसे चलकर कोलकाता आया हो by Pankaj Biswas (akash)

कोलकाता में मोम संग्रहालय नवंबर 2014 में स्थापित किया गया था। इस स्थान पर विभिन्न प्रमुख हस्तियों की 19 से अधिक पूर्ण आकृति वाली मूर्तियाँ हैं।  चूंकि यह वर्गों (इतिहास, बॉलीवुड, खेल आदि) में विभाजित है, आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें आसानी से देख सकते हैं।

Further Reads