इस साल रथयात्रा महोत्सव की तारीख है १ जुलाई। इस दिन जगन्नाथ देव की रथ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूरी शहर के उपस्थित होंगे। सैकड़ों सालों से रथ यात्रा का पर्व मनाया जाता है। हालांकि कोरोना काल में २ साल रथयात्रा इतनी धूमधाम से मनाया नहीं गया। पिछले सैकड़ों सालों से जिस तरीके से रथयात्रा मनाया जाता है उसी तरीके से इस बार जगन्नाथ, बलराम, सुभद्रा रथ पर चढ़कर अपनी मौसी के घर जाएंगे।
रथयात्रा के इस पावन उपलक्ष में अभी से ही श्रद्धालु पूरी के आसपास जमा होने लगे हैं। पूरी में अभी सैलानियों का तांता लगा हुआ है। इसी की वजह से होटलों का रेट भी अभी हाई है। पूरी अगर आप आते हैं तो आसपास में साइट सीन करने की जगह है कोणार्क, धौलीगिरी, खंडगिरि, उदयगिरि। एक साथ इन सभी जगहों पर जाने के लिए आपको पैकेज टूर ऑपरेटर से बुक करना होगा। पर्सनल गाड़ी में आप एक दिन की साइट सीन में सभी जगह घूम सकते हैं।
भारत के हर क्षेत्र से पूरी जंक्शन आने के लिए ट्रेन उपलब्ध है। सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है भुवनेश्वर। तो बिना देरी करते हुए यात्री यात्रा उप के इस पावन महोत्सव पर चले आइए पूरी।