Zen Garden, Ahmedabad: आम लोगों के लिए खुला अहमदाबाद स्थित जेन गार्डेन

Tripoto
Photo of Zen Garden, Ahmedabad: आम लोगों के लिए खुला अहमदाबाद स्थित जेन गार्डेन by Hitendra Gupta
Day 1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 27 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एएमए, अहमदाबाद में जेन गार्डेन और काइजेन एकेडमी का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीयों को इस ज़ेन गार्डन में उसी शांति, संतुलन और सादगी की झलक मिलेगी, जिसका उन्होंने युगों से योग में अनुभव किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्ध ने विश्व को यह ‘ध्यान‘ यह ज्ञान दिया। उन्होंने कहा कि जापान में जो ‘ज़ेन’ है, वही भारत में ‘ध्यान’ है। बुद्ध ने यही ध्यान, यही बुद्धत्व संसार को दिया था और जहां तक ‘काईज़ेन’ की संकल्पना है, ये वर्तमान में हमारे इरादों की मजबूती को, निरंतर आगे बढ़ने की हमारी इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

Photo of Ahmedabad, Gujarat, India by Hitendra Gupta
Photo of Ahmedabad, Gujarat, India by Hitendra Gupta
Photo of Ahmedabad, Gujarat, India by Hitendra Gupta

एएमए स्थित ‘जेन-कैजान’ का मकसद जापानी आर्ट, संस्कृति, प्राकृतिक छटा और आर्किटेक्चरल के विभिन्न तत्वों को दर्शाना है। यह एएमए स्थित जापान इन्फॉर्मेशन एंड स्टडी सेंटर और भारत-जापान फ्रेंडशिप एसोसिएशन, गुजरात का संयुक्त प्रयास है। इसे जापान के हयोगो इंटरनेशनल एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त है।

आप भी यहां जाकर घूम सकते हैं। पता है-

Zen Garden

Ahmedabad management association,

ATIRA Campus,

Dr Vikram Sarabhai Marg,

Ahmedabad,

Gujarat 380015

Further Reads