चंडीगढ़ के नज़दीक ये हिल स्टेशन वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेहतरीन

Tripoto
Photo of चंडीगढ़ के नज़दीक ये हिल स्टेशन वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेहतरीन by Ranjit Sekhon Vlogs

कसौली

Photo of Kasauli, Solan by Ranjit Sekhon Vlogs

चण्डीगढ़ के सबसे नज़दीक एक खूबसूरत शहर, कसौली लंबी पैदल यात्रा ट्रेल्स, बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे भरे पहाड़ों का एक आकर्षक मिश्रण है। हिमाचल में यह पैदल यात्रीओं का स्वर्ग और प्रकृति प्रेमी का घोंसला है जो अपने हिमालयी विस्तारों के बेजोड़ आकर्षण से सुशोभित है। अत्यंत शांति से भरपूर यह हिमाचल प्रदेश में सबसे अच्छे छुट्टी स्थलों में से एक है। इसके ठीक नीचे पंजाब और हरियाणा के विशाल मैदानों का फैलाव है जो अंधेरा होते ही टिमटिमाती रोशनी से भर जाता है । कसौली में घूमने के स्थान हैं द मंकी पॉइंट, बाबा बालक नाथ मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर, चिरस्ट एंड बैपटिस्ट चर्च और लॉरेंस स्कूल।

नालदेहरा

Photo of Naldehra, Shimla by Ranjit Sekhon Vlogs

नालदेहरा प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग, नालदेहरा देश के सबसे पुराने गोल्फ कोर्सों में से एक के रूप में प्रसिद्ध है, जो समुद्र तल से 2,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। 18-होल कोर्स, इसे भारत में सबसे चुनौतीपूर्ण में से एक माना जाता है।

यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है। यहां के रास्तों से गुजरते हुए आपको प्रकृति के रोमांचक नजारे दिखेंगे। यहां आप गोल्फ खेलने का लुत्फ उठा सकते हैं, पहाड़ी रास्तों पर चलने का लुत्फ उठा सकते हैं या फिर पाइन ट्रीज की खूबसूरती निहार सकते हैं।

चैल

Chail Palace

Photo of Chail, Solan by Ranjit Sekhon Vlogs

पटिआला रयासत के राजा भूपिंदर सिंह ने अंग्रेज़ों से झगड़े के बाद चैल को अपनी सम्मर कैपीटल बनाया था | राजा ने यहां पे आने के बाद सबसे पहले एक गुरद्वारा साहिब बनवाया , उसके बाद चैल पैलस का निर्माण किआ | यह एक छोटा सा बहुत ही शांत इलाका है | यह हिल स्टेशन शांति और सुकून से भरपूर है। अगर आपको एकांत अच्छा लगता है तो भीड़भाड़ से दूर इस हिल स्टेशन पर आप पहाड़ों की खूबसूरती को करीब से देख सकती हैं। आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' की शूटिंग चैल के रॉयल पैलेस में हुई थी। इस छोटे से लेकिन खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आमिर खान की पत्नी किरण राव भी आना पसंद करती हैं। उन्हें यहां के कॉटेज में रहना खूब भाता है।

कुफरी

Photo of Kufri, Shimla by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of चंडीगढ़ के नज़दीक ये हिल स्टेशन वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेहतरीन by Ranjit Sekhon Vlogs

अगर आप बर्फीली ढलानों पर याक की सवारी करना चाहती हैं या फिर स्कीईंग का मजा लेना चाहती हैं तो आप शिमला से 13 किमी आगे हिमाचल की विंटर कैपिटल कुफरी का रुख कर सकते हैं।

शिमला

Photo of Shimla, Himachal Pradesh by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of चंडीगढ़ के नज़दीक ये हिल स्टेशन वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेहतरीन by Ranjit Sekhon Vlogs

शिमला लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां आप म्यूजियम, थिएटर और अंग्रेजों के समय की लॉजेज को देखने जा सकते हैं, इससे आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस होगा। साथ ही आप यहां के मॉल, गोथिक शैली में बने चर्च और हैरिटेज होटल की सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं।

सोलन

Photo of Solan, Himachal Pradesh by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of चंडीगढ़ के नज़दीक ये हिल स्टेशन वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेहतरीन by Ranjit Sekhon Vlogs

सोलन हिमाचल का सबसे बड़ा शहर है। यह लगभग 33 स्क्वेयर किमी में फैला हुआ है। सोलन मशरूम फार्मिंग के लिए जाना जाता है। इसे मशरूम सिटी भी कहा जाता है। सोलन में आप हसीन वादियों में घूमने के साथ यहां के बाजार से शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकती हैं।

#chandigarh #chandigarh #ranjitsekhonvlogs

घूमने फिरने की और भी नई जगह की जानकारी लिए मुझे Follow करना ना भूलें|

मेरी यात्रा के वीडियो आप मेरे Youtube चैनल Ranjit Sekhon Vlogs पे देख सकते हैं |

Further Reads