समुद्री लहरों में दोस्तों के साथ अनेकों वाटर स्पोर्ट्स की मस्ती हो, पार्टनर के साथ शाम के वक़्त समुद्र किनारे लहरों को छूते हुए रोमांटिक वॉक हो या फिर पूरे परिवार के साथ किसी समुद्रतटीय पर्यटन स्थल पर रिसॉर्ट बुक करके कुछ सुकून भरे दिन बिताने हो, बीच-डेस्टिनेशंस पर्यटन की दुनिया में एक खास महत्त्व रखते हैं ये बात हम सभी जानते हैं। इसके साथ ही अगर बात हमारे देश के सबसे लोकप्रिय समुद्रतटीय पर्यटन स्थलों की हो और उसमें गोवा का नाम ना आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता, इस बात से भी आप सभी जरूर सहमत होंगे। गोवा की दिनों-दिन बढ़ती लोकप्रियता सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से गोवा आये पर्यटकों की संख्या में भी लगातार बढ़त ला रही है। समुद्रतटों के अलावा भी यहाँ की जाने वाली पार्टियां, अद्भुत खुशनुमा माहौल, ढेरों ताड के पेड़, समुद्र किनारे बना विशाल किला, स्वादिष्ट भोजन और ना जाने क्या-क्या ऐसी खास बातें हैं जो पर्यटकों को यहाँ आने पर मजबूर कर देती हैं। तो ऐसी ही कुछ वजहें अगर आपको भी गोवा जाने की लिए उत्सुक कर रही हैं तो आपको बता दें कि मार्च का महीने में गोवा जाने का प्लान बनाना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
जी हाँ, और हमारे इस लेख में हम आपको मार्च में गोवा घूमने के उन्हीं फायदों के बारे में बताने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं...
गोवा बिना भीड़ के घूमों
आपको बता दें कि आम तौर पर गोवा घूमने का सबसे लोकप्रिय और पीक सीजन नवंबर से फरवरी महीने के बीच रहता है जिस समय आपको गोवा के लगभग सभी समुद्रतटों और बाज़ारों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। फरवरी के बाद गोवा में पार्टी सीजन भी काफी हद तक कम हो जाता है जिससे भी गोवा में आने वाले पर्यटकों की भीड़ में काफी कमी देखने को मिलती है। अब सिर्फ कुछ चीजों को छोड़ दें तो मार्च के महीने में अन्य पर्यटकों की बेहद कम भीड़ के साथ आप गोवा के खूबसूरत समुद्रतटों और बाकी के पर्यटन स्थलों का खुलकर आनंद ले सकते हैं। तो अगर आप गोवा में सच में सुकून से अपने पार्टनर या फिर पूरे परिवार के साथ कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो मार्च का महीना सच में एक बेहतरीन समय रहेगा।
पीक सीजन की ऊँची दरें हो चुकी ख़त्म
जैसा कि हम सभी समझते हैं कि हर पर्यटन स्थल पर पीक सीजन के समय अनेक तरह की एक्टिविटीज की कीमतें भी पीक पर पहुँच जाती हैं। गोवा में भी चाहे बाइक वगैरह के रेंट की बात हो या फिर अनेक तरह के वाटर स्पोर्ट्स की, सीजन के समय आपको इनकी कीमत कम करवाना तो दूर बल्कि इनकी उपलब्धता के बारे में भी संशय रहता है और इसी कारण से बाकी के महीनों की तुलना में नवंबर से फरवरी के बीच आपको गोवा में कई चीजों की कीमतें काफी अधिक मिल सकती हैं। इसी कारण अगर आप मार्च महीने में जाते हैं तो आपको इन सभी चीजों के लिए ना तो परेशान होना पड़ेगा और ना ही ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी, तो बताइये होगा ना ये एक फायदे का सौदा?
होटल क्यूं रिसॉर्ट में रुकने का लें आनंद
जैसा कि हमने ऑफ सीजन में गोवा आने से होने वाले आपके वित्तीय फायदे के बारे में ऊपर बताया उसी को आगे बढ़ाते हुए आपको बता दें कि जिन होटल्स और रिसॉर्ट्स की बुकिंग मिलना नवंबर से फरवरी महीने में बड़ा मुश्किल होता है उनमें से कई होटल्स और रिसॉर्ट्स आपको मार्च महीने से अच्छे डिस्काउंट भी ऑफर करते मिल जायेंगे। इसीलिए अगर पीक सीजन से तुलना करें तो उस समय की एक सामान्य होटल की कीमत में आप ऑफ सीजन में शानदार रिसॉर्ट में भी रुक सकते हैं। अब ये बात तो जरूर आपको जल्द से इसी महीने गोवा जाने का प्लान बनाने के लिए मजबूर करने वाली है, है ना?
मौसम भी नहीं करेगा परेशान
हम सभी जानते हैं कि नवंबर से फरवरी के समय अधिकतर पर्यटकों के गोवा जाने की वजह तेज गर्मी से बचाव भी होता है लेकिन मार्च महीना ऐसा है जब गर्मी की शुरुआत तो हो जाती है लेकिन गर्मी इतनी तेज नहीं होती है जिससे आपको घूमने में कोई खास परेशानी हो। इसके अलावा शाम और रात में मौसम काफी अच्छा रहता है यहाँ तक की रात में समुद्र किनारे बहती ठंडी हवाएं तो आपकी गोवा ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए भी काफी रहेंगी। हालाँकि दोपहर के समय आप कुछ समय के लिए खुले में घूमना टाल सकते हैं।
गोवा में शिगमोत्सव की धूम
शिग्मो गोवा का एक लोकप्रिय त्योहार है। गोवा का शिग्मो महोत्सव फाल्गुन माह में मनाया जाता है और आम तौर पर यह शुभ अवसर हर साल मार्च के आसपास ही आता है। शिगमोत्सव होली के त्योहार के समान ही है जिसे 14 दिनों तक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस त्यौहार में गोवा की हिंदू परंपराओं और पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन किया जाता है। वास्तव में शिगमोत्सव शीत ऋतु की विदाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पारंपरिक वेशभूषा, संगीत और नृत्य के साथ सच में यह उत्सव गोवा में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है और इस समय इस उत्सव में शामिल पर्यटक भी गोवा की अनूठी याद अपने साथ लेकर जाते हैं।
अगर इस वर्ष के शिगमोत्सव की तारिख की बात करें तो आपको बता दें कि गोवा में 2024 में 26 मार्च से शिग्मो उत्सव की शुरुआत होने वाली है तो अगर आप इस उत्सव का भी अनुभव लेना चाहते हैं तो इसके अनुसार अपनी गोवा ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
तो इस तरह से अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो मार्च महीने में गोवा जाने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं चाहिए और जल्द से प्लान बना लेना चाहिए। इस महीने में गोवा जाने से जुड़े फायदों की जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।