सुकून भरा हिरवाई फार्म स्टे रोहा #HomeAwayFromHome
घूमना फिरना तो चलता रहता है। लेकिन कुछ जगह हमारे दिल के साथ दिमाग़ मे भी बैठ जाति है। अभी इंस्टाग्राम के जमाने मे हम रोज नई रील्स् देखते है। और हम वाह जाने के प्लान करते रहते है। लेकिन कुछ जगह का कोई भी प्लान ना होते हुवे भी मिल जाति है। वैसी दिख मेरे यादो मे है रोहा का हीरवाई फार्म।
2022 मे मेरे फ्रेंड की रोहा मे शादी थी। और मुझे उसी दिन नाही जाना था। एक दिन पहले जाके रिलैक्स होके शादी एन्जॉय करनी थी। इसलिए में और मेरे दोस्त ऑनलाइन ढूंढेने लगे एक अच्छा सा होटल या होम स्टे जो रोहा के शादी वाले जगह से नजदीन हो। और इतनी दूर जा दिख रहे है तो रोहा भी घूम लेंगे। वैसे तो रोहा मुंबई से १२४ km की दूरी मतलब ३ घंटे पें है। लॉकडाउन ख़तम होके कुछ दिख दिन होने कारण बहुत सारे जगह बंद थी। लेकिन पहचान से हमे मिला हिरवाई फार्म का नंबर और मेरी बात हुयी वाहा के मालकिन रुचिता त्रिपाती से बहोत हि अच्छे से बात होने के बाद हमने बुक किया हीरवाई फार्म और दूसरे दिन निकल पड़े रोहा के लिए । मैन और मेरी 3 दोस्त हमें ने उबेर बुक की थी। आते वक्त हम बारात के साथ आने वाले थे । हम 4 घंटे मे वाह पोहच गये थे । रोहा शहर से भी ४ km दूरी पन एक हिल पे ये सुन्दर सा फार्म था। वाह पोहचते ही 4 कुत्तो ने हमारा स्वागत किया। वाह जाने के बाद हमे मालूम हुवा नजदीक मे हि उनके पति का जानवरो का अस्पताल है। पेट फ्रेंडली सुकून भारी जगह हम आगये थे । अप्रैल के गर्मी मे भी मुंबई से कम गर्मी थी। आते ही हमारा स्वागत कोकम सरबत से किया गये। घर के कोकम सरबत् की बात हि कुछ और थी। वाह 10 एकर एरिया मे दो बड़े बड़े रूम थे। हमे ने 1 ही रूम बुक किया था । थोड़ी देर बात गर्म गर्म खाना परोसा गया। घर का खाना वो भी चूले का। हमरा दो दिन बन गया था। ये फार्म हिल पे होने के कारण नेटवर्क नाही था। वो और भी बढ़िया बात थी। फिर मस्त खाना खाके हम सो गये। श्याम को जब उठ गये थे तब मस्त पक्षियों का आवाज आरही थी। फिर गर्म गर्म चाय के साथ बिस्कुट खाते खाते फार्म की जानकारि मिली। फिर ऋतुजा मैडम ने हमे फार्म घुमाया।
यह एक मनोरम स्थान है जहां कोई प्रदूषण नहीं है। सुबह के शुरुआती घंटों में पक्षियों की चहचहाहट सुखद होती है। मोगरा, अनंत, जय, जुई, चाफा के फूलों की सुगंध आती है....आम, अमरूद, चीकू, पपीता, अनार, अनानास जैसे मीठे मधुर फल, तुलसा, आंवला, अडुलसा, पतिछा, बेल, काली मिर्च जैसे औषधीय पौधे, तेज पत्ता, दालचीनी, अदरक, जायफल, इलायची और चारोली जैसे मसाले के पेड़ के साथ-साथ राई आंवला, रुद्राक्ष, रीठे और नारियल के पेड़ भी हैं। ऋतुजा मैडम के फॅमिली ने ये बड़े प्यार से बनाया है। वही छोटा सा एक मंदिर भी है। थोड़ा दूर जाने के बाद हमे सुन्दर सा सूर्यास्थ भी देखे को मिल गया। फिर हमे घूमने निकल पड़े। जहा शादी है वो घर 4 km की दुरु पे था। वाह सब को मिलके आये। घोसले नाम जे गाव मे ये शादी थी वही ऊपर घोसल गढ़ किल्ला भी है। आप वाहा भी घूम सकते हो। और यहा से अलीबाग 40 km की दूरी पे होने के कारण बहोत सारी जगह आप घूम सकते हो। रात को रातकीड़े की आवज् मे मस्त खाना खाया। रात मे वो फार्म और भी शांत हो गया था। मैन मस्त वाहा के झोंके पे बैठकर उस जगह का आनंद ले रही थी। इस फार्म मे कोई भी tv या सोशल वस्तुते नाही है। लोग यहा आये और अपने लोको के साथ वक्त बिताये यही ऋतुजा मैडम की सोच है। बहोत सालो के बाद मैन यैसा सुकून भरा दिन जिया था । फिर बाते करते करते हम सो गये।
सुभह् जल्दी आख खुल गयी थी पक्षियों के आवाज से .. वो सुकून भारी सुभह् मैन कभी नाही भूल पाउंगी। फिर गरम गर्म चाय् पीकर हम शादी के लिए तैयार होने लगे। फिर हम शादी के मजे लेके घर निकल गये।
वैसे तो 1 साल होने को आया लेकिन वो सुकून भरे 24 घंटे बिना सोशल मीडिया या के भूल नाही सकती।
रोहा से 4 किमी की दूरी पर तम्बाडी नामक एक छोटा सा गाँव है। इसमें हिरवाई फार्म हैं। यह एक मनोरम स्थान है जहां कोई प्रदूषण नहीं है। सुबह के शुरुआती घंटों में पक्षियों की चहचहाहट सुखद होती है। मोगरा, अनंत, जय, जुई, चाफा के फूलों की खुशबू आती है....आम, अमरूद, चीकू, पपीता, अनार, अनानास जैसे मीठे मधुर फल, तुलसा, आंवला, अडूसा, पतिछा, बेल, काली मिर्च जैसे औषधीय पौधे, तेज पत्ता, दालचीनी, अदरक, जायफल, इलायची और चारोली जैसे मसाले के पेड़ के साथ-साथ राई आंवला, रुद्राक्ष, रीठे और नारियल के पेड़ भी हैं। यहा पास चूल्हे पर पकाया हुआ स्वादिष्ट शुद्ध शाकाहारी, स्वादिष्ट मांसाहारी और ताज़ी मछली का भोजन है। आप को भी ऐसी सुकून भरा दिन चाइये तो जरूर हीरवाई फार्म जाईये ।
कैसे पोहचे -
वैसे तो मुंबई कोई भी डायरेक्ट बस ट्रेन नाही जाति। लेकिन आप पनवेल से बस या ट्रेन पकड़ सकते है।
नजदीक देखने जैसी जगह -
१ घोसले गड़
२ अवचित गड़
३ मुरुड़ जंजीरा किल्ला
४अलिबग्
आप को भी वह जाना है तो आप इस नंबर पे कॉल कर सकते है।+91 99879 66111
Instagram : https://instagram.com/hirwai_roha?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==