बुलेट बाबा मंदिर , पाली राजस्थान

Tripoto
Photo of बुलेट बाबा मंदिर , पाली राजस्थान by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of Jodhpur, Rajasthan by Ranjit Sekhon Vlogs

जोधपुर में ओम बन्ना का मंदिर अन्य सभी मंदिरों से बिल्कुल ही अलग है. ओम बन्ना मंदिर की विशेषता है कि इसमें पूजा की जाने वाले भगवान की मूर्ति नहीं है बल्कि एक मोटरसाइकिल और उसके साथ ही ओम सिंह राठौर की फोटो रखी हुई है, लोग उन्हीं की पूजा करते हैं.

Photo of बुलेट बाबा मंदिर , पाली राजस्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

ओम बन्ना का पूरा नाम ओम सिंह राठौड था. वो चोटिला के निवासी ठाकुर जोग सिंह जी के पुत्र थे. सन 1988 में ओम बन्ना अपनी बुलेट में अपने ससुराल से चोटिला आ रहे थे. पेड़ के टकराने से उनकी बाइक का एक्सीडेंट हुआ और घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयि. तफ्तीश के लिए पुलिस उनकी बाइक थाने ले गई. पर अगले दिन वो बाइक वापस उपने गंतव्य स्थान पर आ गई. चौथी बार पुलिस ने बुलेट को थाने में चैन से बाँध कर रखा, पर वापस बुलेट एक्सीडेंट वाली जगह चली आई. अब लोगो को यह विश्वास हो गया की ये चमत्कार ही है तो वो बुलेट उन्होंने वहां पे रख दी.

Photo of बुलेट बाबा मंदिर , पाली राजस्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

पाली जोधपुर राजमाग पे यह जगह स्थित है. ओम बन्ना का चबूतरा, यही है और यहाँ दिन रात जोत जलती रहती है. श्रद्धालु यहाँ दूर दूर से आते है. लोग यहाँ नारियल, दारू फुल आदि का चढ़ावा चढाते है.

इस लिए जब भी आप जोधपुर घूमने आएं तो इस अजीबो गरीब बुलट बाबा के मंदिर को देखना ना भूलें |

Photo of बुलेट बाबा मंदिर , पाली राजस्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

घूमने फिरने की और भी नई जगह की जानकारी लिए मुझे Follow करना ना भूलें|

मेरी यात्रा के वीडियो आप मेरे Youtube चैनल Ranjit Sekhon Vlogs पे देख सकते हैं |

Photo of बुलेट बाबा मंदिर , पाली राजस्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

Further Reads