भारत के 10 आसान ट्रेक्स जो अब तक मशहूर नहीं हुए.

Tripoto
2nd Sep 2020
Photo of भारत के 10 आसान ट्रेक्स जो अब तक मशहूर नहीं हुए. by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

ट्रेकिंग आधुनिक घुमक्कड़ी दुनिया की एक पहचान बनती जा रही है. वैसे तो ट्रेकिंग बहुत पहले से होती आयी है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे शानदार और आसान ट्रेक हैं जो ट्रेकिंग की दुनियां में अपना वो मुकाम नहीं बना पाये जहाँ उनको होना चाहिये था. इस लेख में हम ऐसे ही 10 ट्रेकस के बारे में बात करेंगे ।                                                                                                                                                                          

Photo of भारत के 10 आसान ट्रेक्स जो अब तक मशहूर नहीं हुए. by Pankaj Mehta Traveller

कौसानी को सारे घुमक्कड़ जरूर जानते हैं।लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं की कौसानी में ही एक ऐसा आसन ट्रेक है जो अपने अंदर बहुत कुछ सजाये हुए है.।इसका नाम है पिनाथ मंदिर ट्रेक। यहाँ से आप पूरे उत्तराखंड के हिमालय के चाहे गढ़वाल हिमालय हो या कुमाऊँ हिमालय यहाँ तक की नेपाल हिमालय की कुछ चोटियों के दर्शन कर सकते हैं।

Day 2
Photo of भारत के 10 आसान ट्रेक्स जो अब तक मशहूर नहीं हुए. by Pankaj Mehta Traveller
Photo of भारत के 10 आसान ट्रेक्स जो अब तक मशहूर नहीं हुए. by Pankaj Mehta Traveller

देवरिया ताल का आसान सा 3 कम का ट्रेक  रुद्रप्रयाग ज़िले के सारी गांव से जाता है।आप यहाँ कैंपिंग भी कर सकते हैं।यकीन मानिए यहाँ से हिमालय की चौखम्बा  चोटी का जो अद्भुत नजारा मिलता है वो आपको कहीं और से नही मिलेगा।

Photo of देवरिया ताल by Pankaj Mehta Traveller

कार्तिक स्वामी मंदिर का ट्रेक केवल 7 km का आसान सा ट्रेक है जो।ये ट्रेक उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के पोखरी नाम की जगह के पास से जाता है. कार्तिक स्वामी मंदिर से आप केदारनाथ के आस पास के हिमालय का विहंगम नज़ारा ले सकते हैं।

Photo of कार्तिकस्वामी मंदिर by Pankaj Mehta Traveller

पांडुखोली अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से लगभग 25 किलो मीटर की दूरी पर  स्थित हैं|

पांडूखोली जाने के लिए कुकुछिना से बांज .बुरांश के हरे .भरे घने वनों से पैदल मार्ग पर उचाई की ओर लगभग पांच (5) किलोमीटर की यात्रा तय करनी पड़ती हैं. यहाँ से त्रिशूल पर्वत का बहुत ही बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है।

Photo of Pandukholi by Pankaj Mehta Traveller

पैराडाइस लेक या नीला पानी झील आसाम का छुपा ख़ज़ाना है। ये सिर्फ 1 km का आसान सा ट्रेक है जहाँ कोई नहीं आता और ये सही में स्वर्ग से भी सुन्दर है ।

Photo of Paradise Lake by Pankaj Mehta Traveller

दयारा बुग्याल ट्रेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आसान सा 9 km का खूबसूरत ट्रेक है। दयारा बुग्याल घास की जमीन 2600 मीटर से शुरू होकर 3500 मीटर तक चला जाता है। सर्दियों में स्कीइंग और बर्फ की गतिविधियों की क्षमता के साथ घास के मैदान बर्फ भूमि में बदल जाते हैं।

Photo of Dayara Bugyal trek by Pankaj Mehta Traveller

पनार बुग्याल ट्रेक को वैसे आसान ट्रेक नहीं कह सकते इसमें 10 km की खड़ी चडाई है। इस ट्रेक के जरिये ही रुद्रनाथ भगवान के लिए जाया जाता है। यहाँ से और भी कुछ छोटे मोटे ट्रेक निकलते हैं। यहाँ से बहुत सारी चोटियों के पास से दर्शन होते हैं.

Photo of Panar Bugyal by Pankaj Mehta Traveller

Dimakuchi असम के dimakuchi जिले में एक शानदार छोटा सा ट्रेक है जहाँ आप पेड़ के ऊपर बने घर यानी ट्री हाउस में किराये में रह सकते हो। चाहो तो रूम के अंदर टेंट में भी रुक सकते हो। यहाँ जाने के लिए 1 नदी 5 बार पार करनी होती है।

Photo of Dimakuchi by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Dimakuchi by Pankaj Mehta Traveller

नोहकलिकाइ झरने तक का ट्रेक मेघालय के सोहरा या चेरापूंजी जिले में है। ये करीब 5 km का आसान ट्रेक है जहाँ आप ये जल प्रपात गिरने की जगह तक जा सकते हैं, और ऊपर की मखमली घास में टेंट भी लगा सकते हैं।

Photo of नोहकलिकाइ by Pankaj Mehta Traveller

शाही देवी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक छोटा सा ट्रेक है। जहाँ से हिमालय के अद्भुत दर्शन होते हैं।

Photo of Shree Sahadevi Temple by Pankaj Mehta Traveller