पहाड़ों में घूमना हो या समुद्रतट पर, ये 8 किफायती हॉस्टल और होटल हैं ठहरने के लिए बेस्ट!

Tripoto

घूमने का ख्याल मन में आया नहीं कि दिमाग कई जगहों की लिस्ट बनाना शुरू कर देता है। फिर प्लान बनता है कि इस बार पहाड़ों की गोद में खेला जाए या बीच पर झूमती लहरों के साथ आराम किया जाए। लेकिन इस सब के बीच अगर कहीं सबसे ज़्यादा परेशानी आती है कि ठहरा कहाँ जाए? तो चलिए आपकी ये परेशानी मैं दूर कर देता हुँ और बताता हुँ कुछ ऐसे सुंदर होटल और हॉस्टल के जो आपके सफर का मज़ा दुगना कर देंगे!

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ

1. क्राफ्ट हॉस्टल

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of गोवा, India by Manglam Bhaarat

कहाँ है- अंजुना, गोवा

न्यूनतम किराया- सिर्फ ₹450 में 6 शेयरिंग वाला एक कमरा।

क्यों आएँ- ज़ाहिर है, इतने कम दाम में आपको मिलेगा गोवा का सुहाना मौसम। साथ ही गोवा के सबसे सस्ते मार्केट आपसे कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं। अंजुना बाज़ार और शनिवार स्पेशल मार्केट भी क्राफ्ट हॉस्टल के नज़दीक हैं। अंजुना बीच और सैंट माइकल चर्च पास में ही हैं।

2. शैलोम बैगपैकर्स

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of ऋषिकेश, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

कहाँ है- ऋषिकेश, उत्तराखंड

न्यूनतम किराया- सिर्फ ₹300 में 6 शेयरिंग वाला एक कमरा।

क्यों आएँ- शैलोम हिब्रू ज़बान का लफ़्ज़ है जिसका अर्थ होता है शान्ति या ठहराव। उत्तराखंड के दैवीय शहर ऋषिकेश पर ये शब्द बिल्कुल फ़िट बैठता है।

3. रेनबो लाइनिंग हॉस्टल

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of पालोलेम बीच, Goa by Manglam Bhaarat

कहाँ है- पालोलेम, दक्षिणी गोवा

न्यूनतम किराया- सिर्फ ₹400 में 6 शेयरिंग वाला एक कमरा।

क्यों आएँ- शान्त बीच का आनंद उठाने, ठंडी हवाओं में उठती लहरों का आनंद लेने के लिए दक्षिणी गोवा के इस हॉस्टल में ज़रूर आएँ। गोवा का पालोलेम बीच यहाँ से कुछ कदम दूर है।

4. षाले विंडफ्लावर

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

कहाँ है- मनाली, हिमाचल प्रदेश

न्यूनतम किराया- सिर्फ ₹5770 में एक कमरा।

क्यों आएँ- व्यास नदी की घाटी में बसा यह ख़ूबसूरत सा षाले (लकड़ी का घर) रोमांटिक कपल या फिर फ़ैमिली के लिए एक आदर्श स्थान है। सादगी से भरा हुआ एक ठेठ देहाती रंग आपको पहाड़ों के और नज़दीक ले जाएगा।

5. विला मैरीगोल्ड

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of कावेलोस्सिम बीच रिसॉर्ट, Cavelossim, Goa, India by Manglam Bhaarat

कहाँ है- कावेलोस्सिम, दक्षिणी गोवा

न्यूनतम किराया- सिर्फ ₹4000 में एक बेडरूम वाला विला।

क्यों आएँ- एक विशाल विला, कुछ क़रीबी साथी, सुरीला संगीत, बारबेक्यू और साथ में कुछ बियर। अपने सारे गिले शिकवे मिटाने के लिए विला मैरीगोल्ड से अच्छी लोकेशन क्या ही हो सकती है। कावेलोस्सिम का बीच भी विला मैरीगोल्ड के पास में ही है।

6. ज़ोस्टल गोकर्ण

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of पहाड़ों में घूमना हो या समुद्रतट पर, ये 8 किफायती हॉस्टल और होटल हैं ठहरने के लिए बेस्ट! by Manglam Bhaarat

कहाँ है- कुडल बीच रोड, गोकर्ण, कर्नाटक

न्यूनतम किराया- सिर्फ ₹750 में 6 शेयरिंग वाला एक बेडरूम।

क्यों आएँ- पहाड़ी पर स्थित यह विला गोकर्ण बीच का सबसे सुन्दर दृश्य प्रदान करता है। जो भी लोग अकेले घूमने का सोच रहे हैं, उनको इस विला के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए।

7. ज़ैन्दारी रिवरस्केप्स

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of पहाड़ों में घूमना हो या समुद्रतट पर, ये 8 किफायती हॉस्टल और होटल हैं ठहरने के लिए बेस्ट! by Manglam Bhaarat

कहाँ है- पलथ्थुरथी ब्रिज के पास, अल्लेप्पी, केरल

न्यूनतम किराया- ₹29,500 में एक बेडरूम वाला हाउसबोट।

क्यों आएँ- पारंपरिक हाउस बोट का अनुभव करने के लिए केरल की सबसे सुन्दर जगह में आप आ सकते हैं। स्थानीय लोग इस हाउस बोट को 'केट्टुवलम' कहते हैं जिसे कटहल के पेड़ से बनाया जाता है।

8. हाउस ऑफ़ एमिगोस

श्रेय बुकिंग डॉट कॉम

Photo of पहाड़ों में घूमना हो या समुद्रतट पर, ये 8 किफायती हॉस्टल और होटल हैं ठहरने के लिए बेस्ट! by Manglam Bhaarat

कहाँ है- मनाली, हिमाचल प्रदेश

न्यूनतम किराया- सिर्फ ₹200 में 6 शेयरिंग वाला एक कमरा।

क्यों आएँ- मनाली के सबसे फ़ेमस हॉस्टल में से एक और अगर आपको पहाड़ों का दर्शन करना हो तो सबसे शानदार। अगर पहाड़ों को लेकर यह आपका पहला अनुभव है तो ये हॉस्टल आपके लिए बेस्ट है।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।