नेपाली शेरपा ने 28वीं बार की माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Tripoto
Photo of नेपाली शेरपा ने 28वीं बार की माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड by Deeksha

नेपाल के कामी रीता शेरपा ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा और 28वीं बार माउंट एवरेस्ट को फतह करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है! एक अनुभवी पर्वतारोही, शेरपा ने केवल एक सप्ताह में अपनी दूसरी चढ़ाई पूरी करके कीर्तिमान स्थापित किया। ऐसा करके उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज्यादा चढ़ाई करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।

Photo of नेपाली शेरपा ने 28वीं बार की माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड by Deeksha

53 वर्षीय माउंटेन गाइड मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे दुनिया के शीर्ष (समुद्र तल से 8848.86 मीटर) पर थी। इस वसंत में शेरपा की यह दूसरी चढ़ाई थी क्योंकि 17 मई को उन्होंने 27वीं बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। अभियान का आयोजन सेवन समिट ट्रेक के अभियान प्रबंधक छांग दावा शेरपा ने किया था।

पूर्वी नेपाल के सोलुखुम्बु जिले के रहने वाले शेरपा को पर्वतारोहण का शौक है। 13 मई, 1994 को शेरपा ने पहली बार एवरेस्ट फतह किया था। और बाकी इतिहास है। आज, वह काठमांडू में एक वरिष्ठ पर्वतारोही गाइड के रूप में काम करता है। एवरेस्ट को नापने के अलावा, गाइड ने माउंट K2, माउंट ल्होत्से, माउंट मानसलू और माउंट चो ओयू पर भी चढ़ाई की है। ये सभी चोटियाँ समुद्र तल से 8000 मीटर या उससे अधिक ऊँचाई पर हैं।

नेपाल सरकार हर साल एवरेस्ट चढ़ाई परमिट जारी करती है, और सरकार द्वारा अब तक दिए गए अधिकतम परमिट 480 हैं। इस साल के वसंत चढ़ाई के मौसम में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads