
बनारस धार्मिक दृष्टि से एक बेहद पवित्र नगरी तो है ही साथ ही इस अद्भुत शहर की खूबसूरत भी किसी से भी छिपी नहीं है। इसकी अनोखी सुंदरता का तो बॉलीवुड में भी बेहद दीवाना है और बहुत सी फिल्मों में बनारस को बड़ी सुंदरता से दिखाया जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत सी फिल्मों में बनारस जैसी लगने वाली जगह वास्तव में बनारस नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में पवित्र नर्मदा नदी किनारे बसी एक एतिहासिक नगरी के होते हैं??
जी हां, ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताते हैं कि हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश में खरगौन ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर तथा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल महेश्वर की।
बॉलीवुड फिल्मों जैसे यमला पगला दीवाना, पैडमैन, अशोका द ग्रेट, मणिकर्णिका, कलंक, तेवर, दबंग की शूटिंग महेश्वर में हुई है। यहां तक की ऐसा भी बताया जाता है कि अक्षय कुमार की मशहूर फिल्म पैडमैन की तो आधी से ज्यादा की शूटिंग यहीं हुई है।


अगर हम आपको महेश्वर के इतिहास के बारे में थोड़ा सा बताएं तो आप सभी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के बारे में सुना ही होगा। आपको बता दें की यहाँ मौजूद महेश्वर का किला, खूबसूरत घाट और अनेक प्राचीन मंदिर उन्हीं के कालखंड में बनाये गए थे। महेश्वर, होलकर वंश की महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर के होल्कर राज्य की राजधानी रहा है।


अगर हम महेश्वर किले की बात करें तो जब आप खूबसूरत नर्मदा नदी में इस अद्भुत किले के प्रतिबिंब को देखेंगे तो हम विश्वास दिला सकते हैं, आप निश्चित रूप से इसे देखते ही रह जाएंगे। किला पवित्र नर्मदा नदी के घाट पर स्थित है और अद्भुत तरह से डिज़ाइन की गयी बहुत सुंदर सीढ़ियाँ हैं जो इस घाट को किले के मुख्य प्रवेश द्वार से जोड़ती हैं।


महेश्वर किले के अंदर तो बहुत से खूबसूरत मंदिर हैं ही साथ ही किले के बाहर की तरफ भी कुछ मंदिर बने हुए हैं और घाटों पर भी कई शिवलिंगो का निर्माण किया हुआ है जो दिखने में तो अदभुत लगते ही हैं साथ ही इन्हे देखकर ये भी अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है की देवी अहिल्या बाई कितनी बड़ी शिव भक्त थीं।


घाट के सामने किले की दीवारों पर कई खूबसूरती से डिजाइन की गई खिड़कियाँ हैं। साथ ही आप किले की दीवारों की अद्भुत वास्तुकला को कुछ सुंदर कलाकृतियां के साथ देख सकते हैं। और यही नहीं, शाम के वक्त तो यहां का नजारा बहुत सी रंगीन लाइट्स के साथ और भी खूबसूरत लगता है और साथ ही यहां बच्चों के लिए बैटरी कार और कुछ अन्य चीजें भी उपलब्ध रहती हैं जिससे आप फैमिली के साथ भी यहां अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।


ये स्थान नदी किनारे से अपने दोस्तों या परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए एक बेहद परफेक्ट जगह है जहां पहुंचने के लिए आप देश के किसी भी शहर से ट्रेन, बस या फिर फ्लाइट के द्वारा पहले इंदौर सिटी पहुंच सकते हैं और फिर इंदौर से टैक्सी वगैरह की सहायता से करीब 85 किलोमीटर दूर महेश्वर आसानी से पहुंच सकते हैं।
अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट:
https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक:
https://youtube.com/c/WEandIHANA
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।