शिवराजपुर बीच : आंखों में बस जाएगा यहां का नीला समंदर

Tripoto
19th Oct 2021
Day 1

-सुनील शर्मा

गुजरात की पावन द्वारका नगरी में जाकर तन और मन भक्तिमय हो जाता है. कृष्ण सा निर्मल और शांत. यही कारण है कि गोमती नदी और अरब सागर की मिलनस्थली के निकट बना चारधाम में से एक द्वारकाधीश मंदिर जितना अद्भुत है, उतना ही नयनाभिराम भी.

पर इसी द्वारका धाम में सीप में छिपा मोती सा एक और प्रकृति का अनुपम उपहार मौजूद है, जिसके बारे में ज्यादा लोगों (सैलानियों) को जानकारी नहीं है और अगर आप मेरे कहे पर विश्वास करेंगे तो जिसने शिवराजपुर बीच नहीं देखा, वह यकीनन द्वारका से कुछ अधूरापन लेकर ही लौटेगा.

द्वारका से महज 11-12 किलोमीटर दूर (द्वारका-ओखा हाईवे) शिवराजपुर बीच का नाम यहां के एक गांव शिवराजपुर से पड़ा है, जिसे आप जब अपनी आंखों से पहली बार देखते हैं, तो दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.

सफेद रेत और साफ नीले पानी का मेल इस बीच को खूबसूरत बना देता है. सोने पर सुहागा यह कि यहां गंदगी ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगी. मजाल है कहीं कोई कचरा या प्लास्टिक का बेकार सामान पूरे बीच पर कहीं दिख जाए. तभी तो कदम खुद-ब-खुद नीले सागर को छूने के लिए आगे बढ़ जाते हैं.

चूंकि यहां नहाने का माकूल माहौल है तो अपने साथ एक जोड़ी एक्स्ट्रा कपड़े लाना न भूलें. घबराइए मत, यहां चेंजिंग रूम बने हुए हैं और अगर आप कपड़े नहीं लाए हैं तो यहां किराए पर स्विमिंग कॉस्ट्यूम मिल जाती हैं.

गुजरात सरकार इस बीच के रखरखाव पर खास ध्यान देती है, तभी तो इस बीच को 'ब्लू फ्लैग' का दर्जा मिला है. याद रहे कि भारत में कुल 8 बीच ऐसे हैं, जिन्हें 'ब्लू फ्लैग' का दर्जा मिला हुआ है. यह सर्टिफिकेट उन बीच को दिया जाता है जो बहुत ज्यादा साफ समुद्र तट होते हैं.

शिवराजपुर बीच सुबह के 8 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता है. यहां जाने के लिए 30 रुपए (वयस्क) का टिकट लगता है. कार पार्किंग टिकट 50 रुपए की है.

आप यहां पर स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, बोटिंग जैसी कई गतिविधियों का मजा ले सकते हैं. यहां पर सूर्यास्त का सीन भी बहुत खूबसूरत होता है.

शिवराजपुर बीच द्वारका के नजदीक ही है. यह जामनगर से द्वारका तक जाने वाले राज्य के हाईवे पर स्थित है. जामनगर और अहमदाबाद से सीधी बसें यहां के लिए निकलती है. अगर आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं तो अहमदाबाद से सड़क के रास्ते द्वारा 8 घंटे का सफर पूरा करके यहां पहुंच सकते हैं.

यहां आने के लिए आप अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से द्वारका रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. द्वारका रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग के द्वारा इस बीच पर पहुंचा जा सकता है. यह ट्रेन अहमदाबाद, जामनगर और राजकोट जैसे बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ी है.

द्वारका से निकटतम हवाई अड्डा जामनगर हवाई अड्डा है जो शिवराजपुर बीच से तकरीबन 138 किलोमीटर दूर है. आप अहमदाबाद से जामनगर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर सकते हैं.

तो देर किस बात की है. कीजिए अपना सामान पैक और आ जाइए इस सुंदर रमणीय स्थल पर. अक्तूबर से अप्रैल के बीच का मौसम इस बीच को और भी सुहावना बना देता है, जो यहां आए सैलानियों की मस्ती को और ज्यादा बढ़ाने के लिए काफी है.

Photo of शिवराजपुर बीच : आंखों में बस जाएगा यहां का नीला समंदर by Sunil Sharma
Photo of शिवराजपुर बीच : आंखों में बस जाएगा यहां का नीला समंदर by Sunil Sharma
Photo of शिवराजपुर बीच : आंखों में बस जाएगा यहां का नीला समंदर by Sunil Sharma
Photo of शिवराजपुर बीच : आंखों में बस जाएगा यहां का नीला समंदर by Sunil Sharma
Photo of शिवराजपुर बीच : आंखों में बस जाएगा यहां का नीला समंदर by Sunil Sharma

Further Reads