बाथू की लडी। हिमाचल् का एक रहस्यमय मंदिर! 😳

Tripoto
29th Apr 2022
Photo of बाथू की लडी। हिमाचल् का एक रहस्यमय मंदिर! 😳 by KAPIL PANDIT
Day 2

हालाँकि मैंने  उतरी भारत को काफी करीब से देखा और जाना है  । लेकिन अभी भी ऐसा लगता है की कितना कुछ अभी भी छूटा हुआ है. हमारा देश भारत विभिन्नताओं , और रहस्यमयी जगहो से भरा पड़ा है। जब भी आपको लगेगा की आपने सब कुछ देख रखा है तभी कुछ ऐसा सामने आ जाता है जिस पर खुली आंखों से विश्वास नहीं होता और कभी कभी तो ऐसा भी लगता है कितनी खूबसूरत और अनोखी जगह के बारे में मुझे पहले से क्यों नहीं पता
अभी कुछ दिनों पहले की बात है मैं यूट्यूब पर एक पंजाबी गाने की वीडियो देख रहा था उस वीडियो में मैंने उस जगह को देखा मुझे लगा शायद कहीं बाहर विदेश की जगह है पर थोड़ा सर्च करने के बाद पता लगा कि यह तो अपने देश में ही हैं वह भी देव भूमि हिमाचल में यकीन मानिए बेहद ही खूबसूरत और रहस्यमई जगह

रहस्यमई इतनी की साल के 8 महीने यह जगह पानी में डूबी रहती है और कोई इसे देख ही नहीं सकता । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वाली नामक  जगह पर यह मंदिर समूह उपस्थित है सन 1970 की बात है ज्वाली नामक जगह पर व्यास नदी पर पेंग नामक बांध बनना तय हुआ। इसी बांध के रिजर्वायर्स मैं यह मंदिर स्थापित है साल की लगभग 8 महीने रिजर्वायर्स में पानी की अधिकता के कारण यह मंदिर डूबा रहता है गर्मियों के 4 महीने अप्रैल-मई जून-जुलाई में ही यह मंदिर दिखाई देता है तथा लोग यहां आ और  जा सकते हैं साल के इन्हीं चार महीनों में इस मंदिर को देखा जा सकता है और इसकी खूबसूरती को निहारा जा सकता है सड़क मार्ग से तथा नाव के द्वारा ही मंदिर पर पहुंचा जा सकता है गौर करने वाली बात यह है लगभग 8 महीने पानी में रहने के बावजूद इस मंदिर को कुछ नहीं होता तथा इसकी खूबसूरती बनी रहती है ।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तथा गांव के लोगों से बातचीत के आधार पर पता चलता है कि यह मंदिर महाभारत कालीन है पांडवों ने अपने अज्ञातवास के समय इस मंदिर का निर्माण किया था कहा तो यह भी जाता है कि यहां पर स्वर्ग की सीढ़ी का भी निर्माण किया गया था पांडवों के द्वारा मुख्य रूप से यह एक शिव और पार्वती का मंदिर समूह है यह 8 से 10 छोटे बड़े मंदिर है गर्मी के 4 महीनों के दौरान जब बांध में पानी कम होता है तब आसानी से इस मंदिर समूह को देखा जा सकता है तथा पहुंचा जा सकता है

कैसे पहुँचे ------  सड़क मार्ग से  बाथू की लडी मंदिर समूह कांगड़ा तथा पठानकोट से लगभग बराबर की दूरी पर स्थित है  दोनो ही जगहो से इसकी दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर है!

जो लोग ऑफबीट अनदेखी,अनसुनी जगहो के बारे मे उत्सुक रहते है उन लोगो के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

धन्यवाद।

Photo of Bathu ki ladi Temple (Jawali) by KAPIL PANDIT
Photo of Bathu ki ladi Temple (Jawali) by KAPIL PANDIT
Photo of Bathu ki ladi Temple (Jawali) by KAPIL PANDIT
Photo of Bathu ki ladi Temple (Jawali) by KAPIL PANDIT
Photo of बाथू की लडी। हिमाचल् का एक रहस्यमय मंदिर! 😳 by KAPIL PANDIT