मसूरी गाइडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन की सारी जानकारी

Tripoto

पहाड़ों में सबसे खूबसूरत और फेमस राज्य हैं हिमाचल और उत्तराखंड। अगर आप पहाड़ों में घूमना पसंद करते हैं तो आपको पहाडों की रानी ‘मसूरी’ के बारे में ज़रुर जानना चाहिए। बहुत लोग कहते हैं कि मसूरी खूबसूरत नहीं है, घूमने लायक नहीं है। मगर मेरे यारों नज़ारे बदल जाते हैं नज़रिये से। अगर आप इस छोटे-से हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग करना चाहते हैं (अभी सिर्फ प्लान करें, घूमना सिर्फ सही वक्त आने पर), तो उसकी पूरी जानकारी हम आपको दे देते हैं।

मसूरी

Photo of मसूरी, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

मसूरी की घुमक्कड़ी के बारे में बताने से पहले इसके इतिहास के बारे में भी जान लेना चाहिए। मसूरी की स्थापना ईस्ट इंडिया की कंपनी के लेफ्टिनेंट फ्रेडरिक यंग ने की थी। फे्रडरिक इस पहाड़ी पर शूटिंग करने आए थे। उन्हें ये जगह इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने यहाँ पर एक शूटिंग बाॅक्स बनाने का फैसला किया। इस जगह का नाम ‘मंसूर’ से लिया गया है। मंसूर एक झाड़ी है जो इस क्षेत्र में पाई जाती है। उसी के नाम पर इस जगह का नाम पड़ा। 1803 में उमेर सिंह थापा के प्रभाव में गोरखाओं ने इस क्षेत्र को मज़बूत किया और मसूरी की सीमा को अपने क्षेत्र में शामिल कर लिया। उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी भी बहुत हावी थी। देहरादून को ब्रिटिश सोल्जर्स ने डाउनटाइम के लिए हॉलीडे डेस्टिनेशन के रूप में चुना था। बाद मे 1827 में मसूरी ने देहरादून की जगह ले ली और वो लोगों की पसंद बन गया। अब आते हैं आज यानी कि मसूरी के घुमक्कड़ी अड्डे पर।

कहाँ घूमें, क्या देखें?

उत्तराखंड का ये फेमस हिल स्टेशन आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है। इस जगह पर सिर्फ कपल्स ही नहीं फैमिली और दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं। यहाँ आप कई टूरिस्ट स्पाॅट, व्यू पॉइंटऔर मार्केट को देख सकते हैं। इस हिल स्टेशन को आप जितना अपने कदमों से देखेंगे, उतना ही ये आपको पसंद आएगा। यहाँ की कुछ फेमस जगहें हैं जिनको आपको ज़रूर देखना चाहिए।

1. गन हिल

श्रेय: ई उत्तरांचल।

Photo of गन हिल, The Mall Road, Mussoorie, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

मसूरी के सबसे फेमस स्पाॅट में से एक है, गन हिल। गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है। माॅल रोड से गन हिल 800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। आप गन हिल पर केबल कार रोपवे से जा सकते हैं। रोपवे से आपको शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे। वहाँ से आपको मसूरी शहर तो दिखेगा ही दूर-दूर की मनोरम पहाड़ियाँ भी नज़र आएँगी। आप चाहें तो रोपवे से जा सकते हैं या आधे घंटे का लंबा ट्रेक करके भी पहुँच सकते हैं। गन हिल की पहाड़ी से आप टेलीस्कोप से हिमालय की पहाड़ियों को और करीब से देख सकते हो।

2. लाल टिब्बा

Photo of लाल टिब्बा दर्शनीय स्थान, bazar Road, Naya Mohalla, Landour, Mussoorie, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

श्रेय- पॉल हैमिल्टन

Photo of लाल टिब्बा दर्शनीय स्थान, bazar Road, Naya Mohalla, Landour, Mussoorie, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

लाल टिब्बा, मसूरी की सबसे ऊँची जगह है, जहाँ से हिमालय की श्रृंखलाएँ दिखाई देती हैं। इस जगह को डिपो हिल भी कहा जाता है क्योंकि एक डिपो इस जगह पर स्थित है। लाल टिब्बा मसूरी के लैंडऑर में स्थित है। लाल टिब्बा का अर्थ है लाल पहाड़। ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के टॉवर और सेना की एक छावनी भी इस पहाड़ी पर स्थित है। आसपास के शानदार नज़ारों के लिए यहाँ एक जापानी टेलीस्कोप 1967 से है। उस टेलीस्कोप से आप बंदेरपुंछ, केदारनाथ और बद्रीनाथ को भी देख सकते हैं। लाल टिब्बा जाएँ तो ठंड से बचने के पूरे सामान साथ लेकर जाएँ। लैंडऑर में कोई होटल नहीं है, इसलिए रहने की योजना बनाकर पहले से ही जाएँ। लाल टिब्बा के रास्ते में ही फेमस राइटर रस्किन बॉन्ड का घर है, आप उसको देखते हुए भी जा सकते हैं।

3. मसूरी लेक

श्रेय: पोस्टोस्ट।

Photo of मसूरी गाइडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन की सारी जानकारी by Musafir Rishabh

मसूरी आए तो यहाँ की लेक को देखना बनता ही है। यहाँ आप दोस्तों और फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं। ये लेक मसूरी की सबसे फेमस जगहों में से एक है। लेक के आसपास हरे-भरे पेड़ है जिसकी छवि लेक में बनती है। वो छवि देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। ये लेक कैंपटी फाॅल जाते समय रास्ते में पड़ेगी। मसूरी में बहुत लोग आते हैं जिससे भीड़ बहुत होती है। अगर आप मसूरी में शांत जगह की खोज में है तो मसूरी लेक ज़रूर आइए। यहाँ आप बोट का आनंद भी ले सकते हैं।

4. केंप्टी फाॅल्स

Photo of मसूरी गाइडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन की सारी जानकारी by Musafir Rishabh

मसूरी में अगर आप किसी से सबसे फेमस जगह के बारे में पूछेंगे तो जवाब कैंप्टी फाल्स ही मिलेगा। कैंप्टी फाॅल्स मसूरी से 17 किमी. दूर रामगाँव में स्थित है। ये वाॅटरफाॅल करीब 40 फीट की ऊँचाई से गिरता है और फिर 5 अलग-अलग धाराओं में बंट जाता है। यहाँ आपको हर वक्त भीड़ मिलेगी। यहाँ आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ आ सकते हैं। मेरी एक सलाह है कि वहाँ से सूरज डूबने से पहले ही मसूरी लौट आएँ क्योंकि रोड बहुत घुमावदार है जो रात के अंधेर में जोखिम भरी हो सकती है। कैंप्टी फाॅल जाने के लिए आपको लाइब्रेरी चैक और कैंप्टी स्टैंड से ऑटो मिल जाएगी। इसके अलावा आप गाड़ी बुक करके या रेंट पर जा सकते हैं।

5. माॅल रोड

Photo of मसूरी गाइडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन की सारी जानकारी by Musafir Rishabh

मसूरी का अगर किसी को दिल कहें तो वो माॅल रोड होगा। यहाँ हर वक्त लोग चलते-रहते हैं। सबसे बड़ी बात इस रोड पर लोग पैदल चलना पसंद करते हैं। एक तरफ आपको रोड किनारे दुकानें मिलेंगी और एक तरफ पहाड़ दिखाई देंगे। इसी वजह से टूरिस्ट इस रास्ते पर टहलते हैं। लाइब्रेरी प्वाइंट से लेकर पिक्चर गैलरी तक 2 कि.मी. का लंबा रास्ता है जिसे पूरा करने में आपको समय भी मिलेगा और मज़ा भी आएगा। इसके अलावा माॅल रोड पर स्केटिंग रिंग है, तिब्बती मार्केट है और अगर आप खुशकिस्मत हैं तो कैंब्रिज बुक स्टोर में रस्किन बॉन्ड मिल जाएँगे।

6. कुछ और भी है

Photo of मसूरी गाइडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन की सारी जानकारी by Musafir Rishabh

मसूरी में आपको इन जगहों पर तो जाना ही चाहिए। इसके अलावा भी यहाँ देखने को बहुत कुछ है। आप यहाँ पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग कर सकते हैं। बेनोग वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी देखने लायक है, मोसी फाॅल, धनौल्टी, झरी पानी और कंपनी गाॅर्डन भी देखने लायक जगहें हैं। इसलिए जो कहते हैं कि मसूरी में कुछ देखने लायक नहीं है वो शायद गलत हैं।

7. क्या खाएँ?

एक फेमस टूरिस्ट स्पाॅट होने की वजह से मसूरी में खाने के लिए भी बहुत वैरायटी है। यहाँ लोकल फूड के अलावा आप चीनी, तिब्बती, भारतीय, थाई, मोरक्को, इतालवी, गोवा और वैश्विक फूड मिलते हैं। इसके अलावा आप यहाँ केक, मफिन के साथ-साथ कई कैफे और कुछ हुक्का बार का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यंहाँ का तिब्बती फूड तो ऐसा कि आपके मुँह में पानी आ जाए। खास तौर पर यहा के मोमोज़ का स्वाद लेना ना भूलें। उत्तराखंड के लोकल फूड आपको यहाँ मिल जाएँगे। उनमें कप्पा, सिसुनक साग और आलू की सब्जी भी शामिल है।

कब जाएँ?

Photo of मसूरी गाइडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन की सारी जानकारी by Musafir Rishabh

मसूरी अपने अच्छे मौसम, मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है। वैसे तो मसूरी गर्मियों में भी अच्छा रहता है लेकिन सर्दियों में पहाड़ कुछ अलग ही रंग दिखाते हैं। दिसंबर से अप्रैल यहाँ आने का सबसे बेस्ट टाइम है। मसूरी एक ऐसी जगह है जो मौसम के लिहाज से खुशहाल साबित होती है।

कैसे पहुँचे?

सड़क मार्ग सेः मसूरी सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा है। मसूरी जाने के लिए आपको देहरादून आना होगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर ही आपको मसूरी के लिए आपको बस मिल जाएगी। मसूरी जाने के लिए इस बस का किराया ₹60 है।

ट्रेन सेः मसूरी से सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन देहरादून है जो लगभग 32 कि.मी. दूर है। इसके अलावा ऋषिकेश और हरिद्वार भी नज़दीकी रेलवे स्टेशन है। ये सभी रेलवे जंक्शन देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहाँ से आप मसूरी बस से भी जा सकते हैं या टैक्सी बुक करके भी जा सकते हैं।

फ्लाइट सेः मसूरी से सबसे निकटतम एयरपोर्ट जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट है। जो मसूरी से 50 कि. मी. दूर है। ये एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। यहाँ से आप मसूरी जाने के लिए टैक्सी बुक करके जा सकते हैं।

क्या आप मसूरी घूम चुके हैं? अपनी यात्रा का अनुभव यहाँ लिखें।

यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए Tripoto हिंदी से जुड़ें।