Day 1
भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है। उन्हीं सारे विविधताओं के साथ यहाँ प्रेम का भी जश्न मनाने के लिए प्रेम को समर्पित मंदिर है, कान्हा की नगरी वृन्दावन में। प्रेम मंदिर, राधा-कृष्णा और सीता-राम को समर्पित, उत्तर प्रदेश राज्य के धार्मिक शहर वृन्दावन में स्थापित है। यह मंदिर रसिक संत जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की तरफ से कान्हा की नगरी वृन्दावन को तोहफ़ा था।
मंदिर की मुख्य रचना संगमरमर के पत्थर से बनी हुई है, जिसकी खूबसूरती दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देती हैं। यह एक शैक्षिक स्मारक भी है जो सनातन धर्म के इतिहास को भी बखूबी दर्शाता है। वैसे तो वृन्दावन में कई मंदिर हैं, जिनमें से यह प्रेम मंदिर अभी हाल ही का आधुनिक मंदिर है जो 17 फ़रवरी, 2012 के दिन आम जनता के दर्शन के लिए खुला।
