यात्रा दिल लुभाने वाले पटनीटॉप की

Tripoto
14th Jun 2022
Photo of यात्रा दिल लुभाने वाले पटनीटॉप की by Rajwinder Kaur


भाग  2
बारठ साहिब में रात बिताने के बाद हम जम्मू कश्मीर प्रांत के लिए निकल पड़ते है अपनी मंजिल की ओर। पहले हम मानेसर लेक पर गए।
मानेसर  बहुत शांत झील है मानेसर जो जम्मू से 62 किलोमीटर की दूरी पर बहुत सुंदर लोकेशन पर है। जहां पर फुटपाथ पर आप चल कर झील की सुंदरता को देख सकते हो। कुछ लोग मछलियों को आटा डाल रहे थे। फ्लोरा और फना का खूबसूरत सुमेल है मानेसर। कुछ समय रुकने के पश्चात् हम पटनीटॉप की ओर चल पड़े। शाम को हम पटनीटॉप आ गए। Misty pines homestay के पहले से बुक  रूम में सामान रख कर हम पटनीटॉप घूमने निकल गए। मई के महीने में भी ठंड लग रही थी। ठंडी ठंडी हवा चल रही थी। आस पास पूरा हरा भरा था। पानी पूरी ( गोल गप्पे ) खाए जो इतने खास नही थे। बकरी के दूध से बना राबड़ी जैसा पनीर खाया जिसे kalari cheese कहते है। चिल्ड्रेन पार्क और पिकनिक स्पॉट गए। JKTDC से hut भी ले सकते है रहने के लिए जो बहुत अच्छी जगह पर जंगल में देवदार के वृक्षों में बनी होई है। टहलने के बहुत अच्छा वातावरण है। शॉपिंग भी कर सकते हो।  तो आप भी आयो पटनीटॉप की खुबसूरती को देखने। सर्दियों में पटनीटॉप बर्फ की चादर ओढ़ लेता है।
अगले भाग में हम नाथा टॉप और सानासर की बात करेंगे।
चलिए आप भी आए पटनीटॉप को देखने।

# पहुंच मार्ग: पटनीटॉप आने के लिए जम्मू से सड़क से आ सकते हो 110 किलोमीटर की दूरी है। सबसे निकट एयरपोर्ट भी जम्मू का ही है। जम्मू से पटनीटॉप के लिए  बस सर्विस भी है। रेल के माध्यम से जम्मू स्टेशन और उधमपुर स्टेशन आ सकते हो।

धन्यवाद।

Photo of Patnitop by Rajwinder Kaur
Photo of Patnitop by Rajwinder Kaur
Photo of Patnitop by Rajwinder Kaur
Photo of Patnitop by Rajwinder Kaur
Photo of Patnitop by Rajwinder Kaur