नाभा हाउस,नाभा के शाही परिवार की विरासत

Tripoto
24th Dec 2022
Photo of नाभा हाउस,नाभा के शाही परिवार की विरासत by Priti Gumber
Day 1

पंजाब के नाभा के शाही परिवार ने सन्नेहित सरोवर के सामने एक सुंदर भवन का निर्माण किया था जिसका संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा किया जा रहा है। इस इमारत का निर्माण नाभा (पंजाब) के राजा हीरा सिंह ने 18वीं सदी में करवाया था । ऐसा माना जाता है कि नाभा रियासत के शाही परिवार के सदस्य कुरुक्षेत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों के दौरान इमारत में रहते थे। भवन बहुत की सुंदर बना हुआ है । भवन को बनाने के लिए लाखोरी' ईंटों का इस्तेमाल किया गया है।भवन के प्रवेश द्वार पर लकड़ी का दरवाजा सजावटी लोहे की कीलों से जड़ा हुआ है। भवन में बहुत सुंदर आंगन भी बना हुआ है । भवन के शीर्ष पर भगवान ब्रह्मा को समर्पित एक मंदिर है।

नाभा हाउस 🏠

Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber

प्रवेश द्वार

Photo of Kurukshetra by Priti Gumber

लकड़ी का दरवाजा सजावटी लोहे की कीलों से जड़ा हुआ

Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber

इमारत के उपरी छोर पर ब्रह्मा जी का 15 फीट ऊँचा मंदिर

Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber

आंगन

Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber

तहखाना

Photo of Kurukshetra by Priti Gumber

कुआं

Photo of Kurukshetra by Priti Gumber
Photo of Kurukshetra by Priti Gumber

Location :
                   नाभा हाउस कुरुक्षेत्र में सन्निहित सरोवर के सामने स्थित , पैनोरमा व लक्ष्मी नारायण मंदिर के बीच बनी है।
How to reach :
                            पीपली बस स्टैंड से नाभा हाउस की दूरी 7.2k.m. हैं और कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से दूरी 2.2 k.m. और कुरूक्षेत्र न्यू बस स्टैंड से 3.8k.m. दूर है । और यहां से नाभा हाउस तक जाने के लिए आसानी से ऑटो मिल जाते है ।
Entry fees :
                     नाभा हाउस में जाने के लिए किसी भी तरह की कोई फ़ीस नही है ।
Timing :
                 नाभा हाउस में विजिट का समय सुबह  9बजे से शाम 5 बजे तक का है ।

Highlights :
                       1.इस इमारत के उपरी छोर पर ब्रह्मा जी का 15 फीट ऊँचा मंदिर भी बना हुआ है ।
2.इस इमारत में एक अंडरग्राउंड कुआं व एक तहखाना भी बना हुआ है ।
Things to do:
                         नाभा हाउस बहुत ही सुन्दर बना हुआ है आप यहा अच्छा समय बिता सकते है भवन की खूबसूरती निहार कर। और साथ ही यहां एक छोटा सा पार्क भी है भवन के बिल्कुल बीच में। भवन के उपरी छोर पर ब्रह्मा जी का मंदिर बना हुआ जो कि बहुत ही पुराना है । इतिहास प्रेमियों के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है ।आप यहाँ 3-4 घंटे बहुत अच्छे से बिता सकते हो ।
                        नाभा हाउस के पास सन्निहित सरोवर,पैनोरमा व लक्ष्मी नारायण मंदिर भी स्थित है । आप भी नाभा हाउस आए तो इन सब जगहों पर भी घूमने का लाभ उठा सकते है ।

    - Priti Gumber

Photo of नाभा हाउस,नाभा के शाही परिवार की विरासत by Priti Gumber

Further Reads