IRCTC दे रहा यात्रियों को दिवाली गिफ्ट, स्पेन और पुर्तगाल ले जा रहा है भारतीय रेलवे!

Tripoto

जब से ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा हिट हुई है, लोगों की पसंदीदा बैचलर सेलेब्रेशन की जगह सारी दुनिया से हट कर स्पेन बन गया है। हर आदमी ख़ुद को ऋतिक और अपनी वाली को कैटरीना समझ रहा है। अच्छी बात है ये कि इसकी ख़बर IRCTC को भी लग गई है।

दिवाली ऑफ़र पर IRCTC ने यात्रियों को स्पेन और पुर्तगाल के ट्रिप का प्लान बनाया है। घूमने लायक हर जगह को इस ट्रिप में रखा गया है।

स्पेन और पुर्तगाल के सारे पर्यटन स्थलों को इसमें कवर किया गया है। ढेर सारा वेज और नॉन वेज खाना, जितना चाहे। साथ में कॉन्टिनेंटल ब्रेकफ़ास्ट। मानो कोई राजा अपने क़ाफ़िले के साथ स्पेन भ्रमण पर निकला हो। 

कहाँ- कहाँ घूमने का है मौक़ा

यात्रियों को लिस्बन के बेलेम टावर, सिंत्रा, काबो डा रोका संग पूरे शहर का टूर कराया जाएगा।

सेविला में घुड़सवारी के मज़े के साथ प्लेमेन्को शो की टिकट और डिनर।

ग्रेनाडा में ला अल्हमब्रा और रोंडा का टूर, टोलेडो में टोलेडो कैथेड्रिल और तलवारों की फ़ैक्ट्री में घूम सकेंगे आप।

मैड्रिड के सफ़र में रॉयल पैलेस की सैर, बुलिंग टूर और स्टेडियम टूर, वेलेन्सिया के पूरे शहर की सैर के साथ साथ विशेष मरकांडो सेंट्रल।

बार्सिलोना का स्पेनिश गाँव, ट्रेन और केबल कार से क्रेमेलेरा डि मोनसेरट की सैर, मोंटसैराट मठ की सैर, सरगाडा फ़ैमिलिया की सैर।

ये सभी आपको स्पेन और पुर्तगाल की ट्रिप में घूमने मिलेगा।

यात्रा कार्यक्रम: कब और कहाँ

श्रेय : सीएसमिन्सो

Photo of बार्सिलोना, Spain by Manglam Bhaarat

चेन्नई से 31 अक्टूबर की स्पेशल फ़्लाइट लेकर दुबई होते हुए आप लिस्बन पहुँचेंगे।

लिस्बन से ही आपका सफ़र आरंभ होगा।

इसके बाद अगले 9 दिनों तक इस सफ़र पर रहेंगे जो कई सारे शहरों और बहुत लम्बे दिनों से होता हुआ बार्सिलोना पहुँचेगा।

9 नवंबर को बार्सिलोना से दुबई की फ़्लाइट होते हुए आप चेन्नई पहुँचेंगे।

और चेन्नई पर आकर आपका सफ़र पूरा होगा।

सबसे ज़रूरी बात, पैसा कितना लगेगा?

अगर आपने अपनी ज़िन्दगी में ढेर सारा पैसा जमा कर रखा है, तो ये सफ़र आपके लिए ही बना है।

एक आदमी के टिकट की कीमत ₹2,05,000 बैठेगी।

दो लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति ₹1,78,000 का खर्चा होगा।

तीन लोगों के लिए आपको ₹1,77,000 प्रति व्यक्ति खर्चा उठाना पड़ेगा।

पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

तो क्या आप इस पैकेज को बुक करना पसंद करेंगे? हमें कॉमेंट्स में बताएँ।

आपने अपनी पहली विदेश यात्रा कब और कहाँ की थी? यहाँ क्लिक करें और अपने अनुभव Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9599147110 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads