इन जगहों पर छुट्टियाँ मनाना पसंद करते हैं आपके पसंदीदा सितारे! 

Tripoto
Photo of इन जगहों पर छुट्टियाँ मनाना पसंद करते हैं आपके पसंदीदा सितारे! by किस्से कहानी वाला

जब आप एक सेलिब्रिटी होते है , कैमरे की एक कतार हमेशा आपके पीछे लगी रहती है। फिर भी सेलिब्रिटी अपने बिजी शेड्यूल में से अपने दोस्तों , फेमिली और कभी कभार अकेले घूमने का वक़्त निकाल ही लेते है | सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से अपने सेलिब्रिटी के टच में रहना और और उनके ट्रेवल वेंचर्स से अपडेट रहना अब आसान हो गया है | एशिया की जगहें हमेशा ही सेलिब्रिटीज ट्रैवलर के बीच खास पसंद की जाती हैं। यहाँ टॉप 10 जगह की लिस्ट है , जो सेलिब्रिटीज को बहुत पसंद है और वहाँ वो अक्सर घूमा करते है |

लेह लदाख

हिमालय किसी के लिए भी एक बहुत ही शांत और रोमांच से भरी जगह है | गुल पनाग , राज कुमार राव जैसी सेलिब्रिटीज ने भी इस जगह के अनुभवों की तस्वीरें शेयर की है | अगर आप एक पारंगत बाइकर/ड्राइवर हैं तो इस जगह ज़रूर घूमना चाहिए | रुके क्यों हैं , जाइये , पहाड़ आपको बुला रहे है |

करने वाले ज़रूरी चीजे: अच्छी ट्रेकिंग का अनुभव ले सकते है , जंस्कार नदी में रिवर राफ्टिंग ट्राय कर सकते है ,लोकल लाइफ और कल्चर को एक्स्प्लोर कर सकते है , नूब्रा वैली ज़रूर घूमें |

घूमने का सही समय: लदाख घूमने का सही समय अप्रैल से मई होता है क्योंकि मौसम तब अनुकूल होता है |

कहाँ रूकना चाहिए:

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: साबू रिसॉर्ट्स (₹11900)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: मंत्रा कॉटेज (₹3000)

बेस्ट बजट होटेल्स: ताका रेजीडेंसी (₹1500)

बाली

बाली , एशिया में सबसे शानो शौकत वाले द्वीपों में आता है , बाली ने भी बहुत से सेलेब्रिटीज़ को आकर्षित किया है | मलाइका अरोरा को भी इस जगह पर बहुत बार देखा गया है जो एक जानी पहचानी एक्टर , डांसर , सेलिब्रिटी जज हैं | बाली समुद्र तट और वाटर स्पोर्ट्स लवर्स के लिए एक परफेक्ट जगह है |

करने वाले ज़रूरी चीजें : सक्रिय ज्वालामुखी तक पैदल जाने वाली लम्बी यात्रा का अनुभव लें , 1000 साल पुराने मंदिर घूमें ,खूबसूरत कस्बे उबुद को एक्स्प्लोर करें , सारे बीचों पर घूमने का आनंद ले |

घूमने का सही समय: बाली घूमने का सही वक़्त अप्रैल से सितम्बर होता है , क्योंकि ये पीक सीजन शुरू होने से पहले और उसके बाद का वक़्त है और तब वहाँ हर जगह पर्यटकों की भीड़ भी नहीं होती |

कहाँ रूकना चाहिए:

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: नाइके विलास (₹8,820 )

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: साका विलेज रिसोर्ट उबुद (₹2,425 )

बेस्ट बजट होटेल्स: वर्सा'स गार्डन बंगलो एंड स्पा (₹900 )

श्री लंका

सुशोभित और अनंत लैंडस्केप्स , वाइल्ड लाइफ और बीच , श्री लंका ने जानी पहचानी सेलिब्रिटी सोनम कपूर की लिस्ट में अपना नाम बनाया है | यह राष्ट्र द्वीप हिन्द महासागर पर स्थित है | इस देश का कल्चर और हिस्ट्री आपको पुराने वक़्त में ले जायेगी |

करने वाले ज़रूरी चीजे़: द्वीप के पुराने बीचों का आनंद ले सकते है , पिन्नावाला एलीफैंट औरफेंज में हाथियों के साथ अठखेलियाँ कर सकते है | मिरिसा बीच पर व्हेल और डॉल्फिन देख सकते है | गाले में गाले फोर्ट पर निश्चित रूप से जाएँ |

घूमने का सही समय: घूमने का सही समय वातावरण पर निर्भर करता है की आपने कौन-सा क्षेत्र चुना है| अगर आप पश्चिमी और दक्षिणी तटों पर जाना चाहते है , दिसंबर से मार्च सही समय है | अगर आप पूर्वी तटों पर जाना चाहते है, अप्रैल और मई सही समय है |

कहाँ रूकना चाहिए:

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: द एलीफैंट स्टबलेस (₹10,314)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: गाले कमेलिए (₹1,696)

बेस्ट बजट होटेल्स: रिवर पार्क इन (₹1,034)

अमृतसर

पवित्र शहर अमृतसर के पास रहस्यमयी आकर्षण है | यह खुले दिल से , पूरी दुनिया से आए टूरिस्टो और भक्तों का स्वागत करती है | यह आकर्षण सेलिब्रिटीज़ से भी बचा नहीं है | अभिषेक बच्चन , बॉलीवुड का एक प्रसिद्ध नाम , भी बहुत बार आत्मीय ताज़गी के लिए यहाँ बहुत बार घूमने आए है |

करने वाले ज़रूरी चीजें: गोल्डन टेम्पल में भक्ति का माहौल , जलियाँवाला बाग़ के इतिहास को जानना , वागा बॉर्डर पर इवेंट्स देखना , दुर्गियाना मंदिर का भ्रमण |

घूमने का सही समय: अमृतसर घूमने का सही समय नवंबर से लेकर मार्च है | इस समय मौसम ठंडा और आरामदायक होता है घूमने के लिए |

कहाँ रूकना चाहिए:

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: द गोल्डन तुलिप (₹4,314)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: अमृतसर बीएड एंड ब्रेकफास्ट (₹2506)

बेस्ट बजट होटेल्स: अ होम अवे फ्रॉम होम (₹1,134)

मसूरी

श्रेय: ईन्यूज़डेस्क

Photo of मसूरी, Uttarakhand, India by किस्से कहानी वाला

हिमालय के तलहटी में स्थित होने के साथ ही ,टूरिस्ट्स के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन है और क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर की पसंदीदा जगह है | बहुत सारे सूत्रों के मुताबिक जब वो कोई भी वेकेशन प्लान करते हैं तो सचिन और उनका परिवार मसूरी ज़रूर जाते हैं | यह क़स्बा आने वालो के लिए नेचुरल ब्यूटी और शांति का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है |

करने वाली ज़रूरी चीजें: लाल टिब्बा पर सूर्योदय और सूर्यास्त देखना , केबल कार राइड के लिए जाना, कैंप्टी फॉल का भ्रमण |

घूमने का सही समय: मसूरी घूमने का सही समय अप्रैल से जून है | यह मौसम घूमने के हिसाब से आरामदायक है| हालांकि , अगर आप स्नोफॉल का अनुभव करना चाहते है तो सर्दी का समय इस जगह आएँ|

कहाँ रूकना चाहिए:

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: वेलकम द सेवॉय (₹15,714)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: ऑन अर्थ रॉयल बुटीक होटल (₹5806)

बेस्ट बजट होटेल्स: होम लक्ज़री 1 RK हैप्पी वैली (₹1,634)

मालदीव

मालदीव्स 1200 द्वीपों का द्वीपसमूह है , और बीच वेकेशन के लिए एक अनोखी जगह है | फिल्म स्टार्स जैसे आलिया भट्ट और करीना कपूर को यहाँ के प्राइवेट रिसॉर्ट्स पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ यह छुटियाँ बिताते देखा गया है |

करने वाली ज़रूरी चीजें: द्वीप समूह के पुराने बीचों का आनंद लिया जाए ,बनाना रीफ के पास समुद्री जीवन को अनुभव कर सकते है , नेशनल म्यूजियम घूमें , चार ग्रिल्ड प्रॉन्स का स्वाद लेना ना भूले |

घूमने का सही समय: मालदीव्स घूमने का सही समय नवंबर से लेकर अप्रैल तक है | इस समय मौसम थोड़ा सूखा और बारिश नहीं होती है |

कहाँ रूकना चाहिए :

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: साला बुटीक होटल (₹8,714)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: सोमेर्सेट इन (₹4906)

बेस्ट बजट होटेल्स: न्यूटन इन (₹2,934)

सिंगापुर

सिंगापुर शहर हर किसी ट्रैवेलर की आँखों को लुभाता है , वर्ल्ड क्लास आराम की जगह और एंटरटेनमेंट के बहुत सारे विकल्प के साथ यह शहर आपको हमेशा चकित करता है | करिश्मा कपूर नए साल की शाम पर यहाँ देखा गया | नए साल की शाम शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है , जो सबके लिए देखने लायक है |

करने वाली ज़रूरी चीजें: बोटेनिक गार्डन का भ्रमण , गार्डन बाय द वे में पैदल चलिए , सिंगापुर फ्लायर की राइड कीजिए , यूनिवर्सल स्टूडियोज के लिए सेंटोसा आइलैंड पर जाइये |

घूमने का सही समय: सिंगापुर घूमने का सही समय अक्टूबर से लेकर फरवरी है | इस समय मौसम देखने के हिसाब से सुहाना होता है |

कहाँ रूकना चाहिए:

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: मरीना बे सेंड्स (₹33,714)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: चैंपियन होटल (₹3666)

बेस्ट बजट होटेल्स: ड्रीम लॉज (₹2,034)

हॉन्ग कॉन्ग

हॉन्ग कॉन्ग फैमिली के साथ वेकेशन पर जाने की परफेक्ट जगह है | एक तरफ डिज्नी लैंड स्टूडियो और दूसरी तरफ बिना टैक्स के शॉपिंग , कौन ऐसे में यहाँ घूमना नहीं चाहेगा | हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को यहाँ परिवार के साथ वक़्त बिताते देखा गया , जिसकी उन्होंने बहुत सी पोस्ट भी शेयर की |

करने वाली ज़रूरी चीजें: डिज्नी लैंड में घूमिये , विक्टोरिया हारबर के नजदीक त्सिम शा त्सुई प्रोमेनेड में पैदल चलें , बम्बू थियेटर में कैंटोनीज़ ओपेरा के लिए जाओ , खाने के लिए जाये और सबकुछ ट्राई कीजिये |

घूमने का सही समय: हॉन्ग कॉन्ग घूमने का सही समय अक्टूबर से लेकर जनवरी है | इस समय में मौसम ठंडा और कम्फर्टेबल होता है |

कहाँ रूकना चाहिए:

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: कोव्लून हरबोरफ्रोंट होटल (₹22,714)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: ट्रवेलेर (₹10,714)

बेस्ट बजट होटेल्स: होन्ग कोंग हॉस्टल (₹5,034)

गोवा

गोवा , भारत का सबसे पॉपुलर बीच डेस्टिनेशन कहा जा सकता है | निसंदेह रूप से स्टैंड अप कॉमेडियन केन्नी सेबस्टियन और राजकुमार राव के लिए यह स्पेशल जगह है | स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपनी गोवा ट्रिप सोशल मीडिया पोस्ट किया , जो हम बार बार समंदर के पास ले जाने को मजबूर करता है |

करने वाली ज़रूरी चीजें: सूर्योदय और सूर्यास्त और समंदर पर वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा लेने लेने के साथ , दूधसागर फॉल्स भी घूमा जा सकता है , मसालों के बागानों में घूम सकते है , ट्रेकिंग का मज़ा ले सकते है , भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी घूम सकते है |

घूमने का सही समय: गोवा घूमने का सही समय नवंबर से मार्च है , इस समय मौसम सूखा होता है और बारिश नहीं होती है |

कहाँ रूकना चाहिए :

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: विला मोरजिम (₹33,714)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: गो ग्रीन स्पाइस & इको रिसोर्ट (₹3,714)

बेस्ट बजट होटेल्स: कैटरपिलर होटल (₹1,634)

राजस्थान

नेहा धूपिया जयपुर की बड़ी प्रशंसक है | यह उनका पसंदीदा शहर है | इस शहर ने नई तकनीक के निर्माण के साथ अपने पुराने रूप को भी बरक़रार रखा है | एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो जयपुर से जुड़ी हर चीज पसंद करती हैं , शाही मिजाज , स्ट्रीट शॉपिंग , वास्तुकला , खाना और लोग |

करने वाली ज़रूरी चीजें: यहाँ के किलों को एक्स्प्लोर करें ,सिटी पैलेस घूमें, स्ट्रीट शॉपिंग का आनंद ले ,अल्बर्ट हॉल म्यूजियम घूमें |

घूमने का सही समय: जयपुर घूमने का सही समय नवंबर से मार्च है | सर्दी के महीने जयपुर एक्स्प्लोर करने का सबसे सही समय होता है |

कहाँ रूकना चाहिए :

बेस्ट लक्ज़री होटल्स: ताज रामबाग पैलेस (₹44,714)

बेस्ट मिड रेंज होटल्स: उमैद महल - हेरिटेज स्टाइल होटल (₹5,714)

बेस्ट बजट होटेल्स: नाहरगढ़ हवेली (₹1,834)

तो चलिए आप भी इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ लिजिए। क्या पता आपके पसंदीदा सितारों के आपकी मुलाकात हो जाए।

अपनी अगली यात्रा कि बुकिंग के लिए विकल्प ढूँढ रहे हैं तो यहाँ क्लिक करें।

Tripoto पर अपनी यात्रा के किस्से लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।