महिला यात्रियों के लिए खास: ये हैं भारत की सबसे सेफ ट्रैवल डेस्टिनेशन

Tripoto

'अकेली लड़की खुली तिजोरी की तरह होती है'

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो अख़बार के क्राइम सेक्शन और टीवी चैनल्स से नज़र हटा कर ध्यान दें।

हाँ भारत में ऐसी कई सड़कें और गलियाँ हैं जहाँ दिन में भी चलने पर सावधान इंडिया का एक एपिसोड बन सकता है पर पूरा भारत ऐसा नहीं है । हमने बात की कुछ ऐसी महिलाओं से जो स्वतंत्रता से भारत में अकेले घूम चुकी हैं ।सोलो ट्रैवेल का उनका एक्सपीरियंस आपको भी घर के बाहर आज़ादी से क़दम रखने का जज़्बा दे देगा ।

उनके विचार से ये हैं लड़कियों के लिए भारत की सबसे सेफ़ ट्रैवेल डेस्टिनेशंस:

1. गोवा

प्लान इंडिया द्वारा तैयार किए गए और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में गोवा ऐसी जगह है जहाँ महिलाएँ सबसे ज़्यादा सुरक्षित हैं । गोवा का माहौल पूरे देश से बिलकुल अलग है और यहाँ आप सुन्दर नज़ारों के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स और पार्टीज़ का बख़ूबी लुत्फ़ उठा सकते हैं ।

Photo of गोवा, India by Tripoto

2. लद्दाख

लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता और यहाँ के लोग महिलाओं का खुले दिल से स्वागत करते हैं । बढ़ते पर्यटन के बावजूद लद्दाख अपनी खूबसूरती बरक़रार रख पाया है । यहाँ की नीलम सी चमकती झीलें और बर्फ़ से लदे पर्वत आपको अहसास दिला देंगे कि भारत कितना अद्भुत है ।

श्रेय: प्रमति आनंद

Photo of लदाख by Tripoto

3. पॉन्डिचेरी

सुन्दर फ़्रेंच इमारतों से भरा ये शहर सोलो महिला यात्रियों के लिए बेहतरीन जगह है जहाँ लोग महिलाओं को अकेला बेफ़िक्री से घूमते देख कतई नहीं चौंकते । यहाँ के बीचेज़ और कैफ़ेज़ में आपको फ़्रेंच कल्चर का अनुभव होगा, साथ ही ऑरोविल में आपको विश्व-संस्कृति और शांति की एक लाजवाब मिसाल मिलेगी ।

श्रेय: शायलू वीके

Photo of पॉन्डिचेरी, Puducherry, India by Tripoto

4. शिलॉन्ग

मेघालय में स्त्री-प्रधान समाज होने के कारण बाज़ारों और व्यापार की जगहों पर आपको महिलाएँ ज़्यादा दिखाई देंगी । ज़ाहिर सी बात है कि यहाँ महिलाओं का सम्मान किया जाता है और उन्हें अकेले घूमने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आती । प्राकृतिक स्थलों के अलावा आप यहाँ पर भारत के कुछ बढ़िया रॉक बैंड्स की परफॉरमेंस देख सकते हैं ।

श्रेय: दीप्ती अस्थाना

Photo of शिलांग, Meghalaya, India by Tripoto

5. हम्पी

देश-विदेश से एकल महिलाएँ भारत की प्राचीन सभ्यता से रुबरु होने के लिए हम्पी आती हैं । यहाँ आप आज़ादी से साइकिल या स्कूटी पर प्राचीन शहर का भ्रमण अकेले ही कर सकते हैं । यहाँ के मंदिर, पर्वत और नदियाँ हर तरह के यात्री के लिए कुछ स्पेशल पेशकश रखते हैं चाहे वो इतिहास के दीवाने हों, घुम्मक्कड़ी के, तीर्थ के या फिर एडवेंचर स्पोर्ट्स और फोटोग्राफ़ी के ।

Photo of हम्पी, Karnataka, India by Tripoto

6. गुवाहाटी

कामाख्या माता का गढ़ गुवाहाटी महिलाओं कि लिए एक बहुत ही सुरक्षित शहर है । ज़्यादा टूरिस्ट्स का ध्यान इसकी और ना होने के कारण भीड़ से अनछुआ गुवाहाटी आपकी ट्रैवेल लिस्ट पर ज़रूर होना चाहिए । ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसा यह शहर उत्तर-पूर्व की संस्कृति का द्वार है और भारत की एक भिन्न सभ्यता से आपको परिचित कराता है।

Photo of गुवाहाटी, Assam, India by Tripoto

7. नैनीताल

अत्यंत सुन्दर झील पर बसा नैनीताल शहर का आकर्षण देखते ही बनता है। यहाँ आप अपनी सुविधा से भ्रमण करें और ब्रिटिश राज के इस ग्रीष्म-राजधानी का मज़ा लें । हरियाली से भरा नैनीताल अपने प्यारे वातावरण से आपका मन मोह लेगा और आप बस यहाँ टहलते रहना चाहेंगे ।

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Tripoto

8. लाहौल-स्पीति

हिमालय की गोद में बसा यह कोल्ड-डेज़र्ट अपनी अनोखी सभ्यता, किस्सों और कहानियों के लिए जाना जाता है । अकेली महिलाओं के लिए यह स्वर्ग जैसा है । बुद्धिस्ट मोनेस्ट्रीज़ और साफ़ चमचमाते झीलों से भरे लाहौल-स्पीति में आपको ऐसा महसूस होगा मानो आप परीलोक में हैं ।

श्रेय: दिशा कपकोटी

Photo of लाहौल एंड स्पीती, Himachal Pradesh, India by Tripoto

9. उदयपुर

राजस्थान की वीरांगनाओं के लिए जाने जाना वाला शहर उदयपुर जितना अद्भुत है उतना ही सुरक्षित भी । झीलों, महलों, मंदिरों के दर्शन पर अगर आप निकले तो आप राजपूती शान के एक युग में पहुँच जाएँगे और जहाँ शॉपिंग करने निकलें तो आपका ट्रिप शायद ख़त्म ही ना हो ।

श्रेय: मिताली चक्रव्रती

Photo of उदयपुर, Rajasthan, India by Tripoto

10. वाराणसी

मंदिरों और घाटों का शहर बनारस महादेव की शक्ति के लिए जाना जाता है । यहाँ की गलियों और घाटों में घूमते हुए जब आप महादेव के प्रसाद का भोग करेंगे तो आपको कोई टोकेगा नहीं । और बनारसी पान और बनारसी साड़ी को तो आप भूल ही नहीं सकते ।

श्रेय: श्वेता

Photo of वाराणसी, Uttar Pradesh, India by Tripoto

11. सिक्किम

सिक्किम भारत के सबसे साफ़ और सुंदर राज्यों में से एक है । नए एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अब आप यहाँ आसानी से बिना चिंता के एक सोलो ट्रिप पर जा सकते हैं । यहाँ की साफ़ नदियाँ, जमी हुई झीलों और हर तरह के लहलहाते पेड़-पौधे व फूलों को देख कर आपका मन प्रसन्न हो उठेगा ।

श्रेय: वाणी चंद्रा 

Photo of सिक्किम, India by Tripoto

12. मुन्नार

केरल महिला साक्षरता और पॉज़िटिव जेंडर रेशिओ के लिए भारत में सम्मानित है । मुन्नार के चाय बागानों में घूमते हुए आप भूल जाएँगे कि चिंता क्या होती है । हरियाली से भरे, प्रदूषण से कोसों दूर इन पर्वतों और बागानों में आप फोटोज़ के लिए उत्सुक हों जाएँगे ।

Photo of मुन्नार, Kerala, India by Tripoto

आपको भी अकेला घूमना पसंद है ? हम आपके सफ़र के बारे में जानने को इच्छुक हैं । अपने सफ़र के बारे में यहाँ लिखें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।