बंपर छूट के साथ प्लान बनाओ राजस्थान का, ये सुंदर प्रॉपर्टीज़ दे रहीं स्पेशल ऑफ़र

Tripoto

मुझे मालूम है कि पिछले कई महीनों से आप अपने घरों से बिल्कुल बाहर नहीं निकले। घूमने वाला बैग धूल खा रहा है और जूतों ने भी बात करना छोड़ दिया है। ये मालूम नहीं कि लॉकडाउन कब छटेगा, लेकिन एक बात की पक्की गारंटी है कि जब भी हटेगा, आपके अंदर का ट्रैवलर जाग उठेगा।

इसी बात का ध्यान रखते हुए Tripoto Weekend Retreat लेकर आया है राजस्थान की कुछ स्पेशल प्रॉपर्टीज़, जहाँ पर अभी बेहद कम दामों में बुकिंग करके अपनी सहूलियत के हिसाब से जब मन करे, तब ट्रैवल करें। इन प्रॉपर्टीज़ में आपके स्वास्थ्य, सुरक्षा और कोरोना वायरस संबंधी रोकथाम का पूरा ख़्याल किया गया है। बंपर छूट का फ़ायदा उठाते हुए अभी ट्रिप बुक कर लें और अगले साल तक जब मन करे, ट्रैवल करें।

Photo of जयपुर, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

अपने देसी रंग में जब राजस्थान आता है, तो उसकी फ़िज़ा का अंदाज़ा लगाना क़तई मुश्किल नहीं है। आपकी ख़ुशियों में चार चाँद लगाता जयपुर का यह रिसॉर्ट मॉडर्न सुख सुविधाओं का पूरा ख़्याल रखता है। अरावली पहाड़ियों से सटा हुआ यह रिसॉर्ट शादीशुदा जोड़ों, प्रकृति प्रेमियों और देसी घुमक्कड़ों को कोई असुविधा नहीं होने देता।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of उदयपुर, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

राजस्थान का यह रिसॉर्ट चार एकड़ में फैले 16 आरामदायक कमरों के साथ आपके आराम और एकांत का पूरा ख़्याल करता है। आपके कमरों से दिखते पहाड़ियों के ख़ूबसूरत नज़ारों के कारण आपका यह ट्रिप और भी खुशनुमा हो जाता है।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of रणथंभौर किला, Ranthambhor Road, Vigyan Nagar, Sawai Madhopur, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

राजस्थान की वास्तुकला शायद इस जगह के रंग में घुल गई हो जैसे, उसमें एक चुटकी उपनिवेशी समाज की, तो जाकर तैयार हुईं ये 16 ख़ूबसूरत कॉटेज, जो आपके एकांत, मूलभूत ज़रूरतों और पर्याप्त जगह की ज़रूरत को पूरा करती हैं। हरे हरे पेड़ों के बीच यह रिसॉर्ट एक भरपूर वनसंपदा से आपको रूबरू कराता है। यहाँ पर आपको लाइब्रेरी की सुविधा मिलती है, इसके साथ ही स्पा भी मौजूद है। यहाँ के रेस्तराँ का स्वाद आपको दीवाना बना देगा। अपने मन की शांति के लिए इस सुकून वाली जगह का चुनाव करें।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of माउंट आबू, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के बेहद ज़हीन पल बिताने के लिए आपने बिल्कुल मुफ़ीद जगह चुनी है। यहाँ के ज़र्रे ज़र्रे से महक उठती है राजस्थान की, जिसके इंटीरियर को देखते ही आप इसके दीवाने हो जाने वाले हैं। अपनी अविश्वसनीय वास्तुकला और उसमें लगी मॉडर्न उपकरण की वस्तुएँ एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती हैं। एक खुशनुमा छुट्टी को और किस बात की दरकार है। अपने कमरों की रंगत देखकर ही आपको इस बात का अंदाज़ा हो जाएगा कि आपने अपने पैसे बर्बाद नहीं किए हैं।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of फलोदी, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

थार रेगिस्तान, जहाँ पर रेत के 100 फ़ीट ऊँचे टीले आपको आसानी से मिल जाएँगे, वह पूरा रेगिस्तान यहाँ के नज़ारों को हर पल शानदार बनाता है। किसी अंतरिक्षवैज्ञानिक जैसे तारों वाले आसामान के 360 डिग्री शानदार नज़ारे यहाँ की ख़ूबसूरती को बयाँ करते हैं, जो कि प्रकृति प्रेमियों के लिए तो मानो अलग ही अनुभव होने वाला है। चाहे आप एडवेंचर पसंद इंसान हों, या फिर शांति पसंद, दोनों को ही यह जगह ख़ूब रास आने वाली है। इस रेगिस्तान में लग्ज़री से भरे पत्थरों वाले कॉटेज में रहने का अनुभव आप कभी नहीं भूल पाएँगे। यहाँ के लज़ीज़ ज़ायके को चखने का मौक़ा बिल्कुल भी न गवाएँ, क्योंकि जिसने भी राजस्थान का स्वाद छोड़ा है, हमेशा पछताया है।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of उदयपुरवाटी, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

एक राजसी जगह की अपनी ही अलग ख़ूबसूरती होती है, उसमें कुदरत की नज़ाकत मिल जाए, तो फिर बचता क्या है। बस यही बात इस रिसॉर्ट को दूसरों से अलग करती है। पहाड़ियों के बीच बने इस रिसॉर्ट के चारों ओर अरावली पहाड़ियाँ बसती हैं, जिनकी छाँव में जो सुख मिलता है, आप जानते हैं। छोटे लॉन और रास्ते, इस पूरे रिसॉर्ट को राजस्थान की शान के रूप में पेश करते हैं, जहाँ कला और संस्कृति मॉडर्न रहन सहन के साथ यूँ घुली हुई है, कि आपका मन यहाँ आकर खुशी से झूम उठता है। अगर आपका मन किसी प्राकृतिक सुंदरता के बीच लग्ज़री जीवन जीने का है, तो इस रिसॉर्ट को आपको तुरंत बुक कर लेना चाहिए।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of जयपुर, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

इस प्रॉपर्टी इसे कलाकारों के लिए हर लिहाज़ से उत्तम बनाती है। फिर चाहे आप पेंटर हों, लेखक हों या फिर किसी चीज़ की खोज में डूबे हुए, आप यहाँ पर बनी और सजी कई चीज़ों से प्रेरणा पा सकते हैं। स्टूडियो लिविंग स्पेस, वॉशरूम, टैरेस के साथ साथ आपको यहाँ ख़ूब सारे दोस्त मिलते हैं, जिनसे आप दुनिया भर की बातें कर सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ पर एक आर्ट गैलरी भी है, जिसे आपको भूलकर भी नहीं छोड़ना है।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

जयपुर पहले ही ग़ुलाबी शहर है, उसके बाद इस रिसॉर्ट की ख़ूबसूरती और लग्ज़री पूरी तरह से इस ट्रिप पर चार चाँद लगा देती है। मीलों तक फैली हरियाली और इसकी सुंदरता जयपुर की अनमोल धरोहर के रूप में विख्यात है। ये कमरे पूरी तरह से आपके आराम का ख़्याल कर बनाए गए हैं, जिससे आपका ट्रिप खुशी में भरा रहे। ख़ूब सारी एक्टिविटीज़ तो सोने पे सुहागा हैं।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of फलोदी, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

चाहे आप एडवेंचर पसंद इंसान हों, या फिर शांति पसंद, दोनों को ही यह जगह ख़ूब रास आने वाली है। इस रेगिस्तान में लग्ज़री से भरे पत्थरों वाले कॉटेज में रहने का अनुभव आप कभी नहीं भूल पाएँगे। यहाँ के लज़ीज़ ज़ायके को चखने का मौक़ा बिल्कुल भी न गवाएँ, क्योंकि जिसने भी राजस्थान का स्वाद छोड़ा है, हमेशा पछताया है। एक सबसे अच्छी बात है यहाँ पर, वो है राजस्थान की घुमक्कड़ी, ऊँचे ऊँचे टीलों और तारों वाले आसमान में घूमने का शौक़ कहीं और पूरा नहीं होता। इसलिए यह जगह अपने आप ही आपके लिए ख़ास हो जाती है। इसलिए अगर बहुत कम पैसों में यहाँ आने का मौक़ा मिल रहा है, तो फिर देर किस बात की।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

तो कौन सी जगह सबसे पहले घूमने का प्लान बनाया आपने, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें