दिल्ली से 5 अनछुए वीकेंड गेटवेज, वो भी 3 हजार से भी कम में तो अब देर किस बात की?

Tripoto
Photo of दिल्ली से 5 अनछुए वीकेंड गेटवेज, वो भी 3 हजार से भी कम में तो अब देर किस बात की? by Musafir Rishabh

अक्सर कहा जाता है कि भाग-दौड़ से भरी जिन्दगी में थकना मना है लेकिन ऐसा सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है। वीकेंड आते-आते हम सब काम से इतना उब जाते हैं कि वीकेंड में कहीं जाना चाहते हैं। जहाँ सुकून और शांति हो। वीकेंड पर हम नई जगहों पर जाने में थोड़ा-सा चूक जाते हैं। हम अक्सर वीकेंड में जाने के लिए फेमस जगहों को चुन लेते हैं। इन फेमस जगहों पर इतनी भीड़ होती है कि सुकून और शांति का नामोनिशान भी नहीं होता। इससे अच्छा है कि आप उन जगहों पर जाएँ जो खूबसूरत तो बहुत हैं लेकिन यहाँ भीड़ नहीं होती है। आपको शिमला, नैनीताल और ऋषिकेश जैसी जगहों को छोड़कर अब अनछुई जगहों पर जाना चाहिए। दिल्ली के पास बजट वाली जगहों पर आपको जरूर हो आना चाहिए। तो देर किस बात की? बस बैग उठाइए और निकल पड़िए अपनी मनपसंद जगह की ओर।

1. लैंसडाउन

चारों तरफ पहाड़ और दूर-दूर तक फैली हरियाली, ठंडी हवा और मन मोहने वाले नजारे। ऐसा ही खूबसूरती लिए बैठा है, लैंसडाउन। उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन आपके लिए खूबसूरती के तोहफे लिए बैठा है। ये जगह वीकेंड में घूमने के लिए शानदार ऑप्शन है। दिल्ली की भीड़ से कुछ ही दूर बसे इस जगह पर आप प्रकृति के साथ समय बिताने का भरपूर मजा उठा सकते हैं। यहाँ आपके पास समय बिताने और देखने के लिए कई सारे विकल्प हैं। यहाँ आप तरह-तरह के ऐडवेंचर कर सकते हैं और यहाँ टहलते हुए दिलकश नजारे देख सकते हैं। इस जगह की सबसे खास बात ये है कि मसूरी के इतना पास होते हुए भी य जगह अब भी टूरिस्टों की नजर से बची हुई है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आप यहाँ ट्रेकिंग और कैंपिंग भी कर सकते हैं।

क्या करें?

लैंसडाउन में आप टिप एंड टॉप प्वाइंट तक ट्रेक कर सकते हैं और सूर्यास्त को देख सकते हैं। ढलते हुए सूरज की लालिमा से पूरा आसमान इतना सुन्दर दिखाई देता है कि आपका मन खुश हो जाएगा। इसके अलावा यहाँ के सेंट मेरी चर्च और तारकेश्वर महादेव मंदिर को भी देखा जा सकता है। लैंसडाउन में एक कैफे है, ट्रैवल कैफे। यहाँ पर आप पहाड़ों को देखते हुए काॅफी का मजा ले सकते हैं और बचे हुए समय में भुल्ला तल लेक में बोटिंग करें।

कैसे पहुँचे?

लैंसडाउन तक जाने और वापस लौटने में कुल खर्चा सिर्फ 500 रुपए आएगा। लैंसडाउन जाने के लिए पहले ट्रेन या बस लेकर कोटद्वार पहुँचें और फिर वहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर आसानी से लैंसडाउन पहुँच सकते हैं।

कहाँ ठहरें?

सन्नी पाइन रिजॉर्ट, रॉयल्स होम स्टे

2. अलवर

राजस्थान का नाम आते ही हम सबके जेहन में सबसे पहला ख्याल जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों का आता है। राजस्थान के इन बड़े शहरों को छोड़कर अगर आप कुछ अलग अनुभव करना चाहते हैं तो आपको अलवर की सैर जरूर कर आनी चाहिए। दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर अलवर में हेरिटेज और आर्किटेक्चर का ऐसा संगम है जहाँ आप बार-बार आना चाहेंगे। किसी जमाने में अलवर मत्स्य रियासत का हिस्सा था। इतिहास से जुड़े और अरावली पहाड़ों से घिरे अलवर में कई ऐसी कहानियाँ हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए। बाला किला, भानगढ़ किला और सिटी पैलेस वो जगहें हैं जहाँ आज भी आपको राजपूताना कहानियाँ मिल जाएँगी। यहाँ पास में ही सरिस्का टाइगर रिजर्व है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

क्या करें?

यहाँ आप सिलीसेढ़ लेक और मोती डूंगरी की सुंदरता को देख सकते हैं। आप यहाँ का पारंपरिक फूड गट्टे की सब्जी, कचौड़ी और दूध से बने लड्डू का स्वाद ले सकते हैं। इसके अलावा आप टेरकोटा से बनी मूर्तियाँ और चाँदी की ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

अलवर पहुँचने में लगभग 250 रुपए का खर्च आता है। दिल्ली से सीधी ट्रेन और बस दोनों ही अलवर के लिए चलती हैं जिससे आप आराम से अलवर आ सकते हैं।

कहाँ ठहरें?

फौजी राज होटल, फॉर्टव्यू सूट्स 003

3. भरतपुर

राजस्थान को लेकर सबके मन में एक ही सोच बन गई है कि यहाँ सिर्फ किले और महल ही हैं। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भरतपुर इन सबसे परे हैं। प्रकृति की गोद में खेलता और राजस्थानी लोक साहित्य से सजा भरतपुर हर प्रकृति प्रेमी के लिए बेहतरीन जगह है। यहाँ केवलादेव नेशनल पार्क भी है जो 370 से जयादा प्रकार के जानवरों और पक्षियों का घर है। आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी कि ये नेशनल पार्क यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में से एक है। दिल्ली से सिर्फ 220 किमी. दूर स्थित इस जगह में आपको वो सब देखने को मिलेगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।

क्या देखें?

भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में बर्ड वॉचिंग कर सकते हैं। यहाँ के लोकल बाजारों में शाॅपिंग कर सकते हैं और लोहागढ़ किले को देखा जा सकता है।

कैसे पहुँचे?

दिल्ली से भरतपुर जाने और वापस लौटने में सिर्फ सिर्फ 1000 रुपए का खर्च आएगा। दिल्ली से भरतपुर के लिए सीधी ट्रेन और बस चलती हैं।

कहाँ ठहरें?

द जंगल लॉज, आयोरा गेस्ट हाउस

4. वृंदावन

अगर आप पूजा-पाठ और अध्यात्म में विश्वास रखते हैं तो यकीन मनिए वृंदावन से अच्छी जगह कोई नहीं है। माना जाता है सालों पुराना ये शहर भगवान कृष्ण का घर है। लोगों का माना है कि भगवान कृष्ण ने अपना बचपन यहीं बिताया था। सैकड़ों आलीशान मंदिरों से भरा ये शहर कृष्ण भक्तों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। भगवान श्रीकृष्ण की बात हो और वृंदावन का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। आपको यहाँ के प्रेम मंदिर जरूर जाना चाहिए। रोशनी से जगमगाते इस मंदिर की सजावट बहुत सुंदर तरीके से की गई है। इसमें नई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है। इसके अलावा यहाँ और भी कई फेमस मंदिर हैं जैसे इस्कॉन मंदिर, बांके बिहारी मंदिर और राधा रमण मंदिर।

क्या देखें?

वृंदावन मंदिरों का शहर है इसलिए यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा मंदिर देखने को मिलेंगे। आप यहाँ की स्थानीय जलेबी और कचौड़ी का जायका ले सकते हैं और लड् पेड़ों को खरीद सकते हैं।

कैसे पहुंचे?

वृंदावन आने-जाने का खर्च सिर्फ 400 रुपए आएगा। ट्रेन से मथुरा आइए और वहां से बस या टैक्सी लेकर आप वृंदावन आ सकते हैं।

कहां ठहरें?

ब्रज विलास, होली भवन फॉर कृष्ण फॉलोअर्स

5. अमृतसर

लाजवाब खाना, शानदार कल्चर और इतिहास से भरे पंजाब के इस शहर में आपका स्वागत है। अमृतसर वो शहर है जिसमें समय के बदलते मिजाज को बेहद करीब से देखा जा सकता है। आप चाहे देशभक्त हों या खाने का शौक रखते हों अमृतसर में आपको सब कुछ मिलेगा। अमृतसर की शान कहे जाने वाले स्वर्ण मंदिर को कैसे भूल सकते हैं? सिख समुदाय के सबसे पवित्र इस गुरुद्वारे की खूबसूरती देखते ही बनती है। गुरुद्वारे के भीतर एक लेक है, अमृत सरोवर। इसी वजह से इस शहर का नाम अमृतसर पड़ा। यहां भारत-पाकिस्तान का बाॅर्डर अटारी-वाघा बॉर्डर है। हर शाम यहाँ एक कार्यक्रम होता है जिसको रिट्रीट सेरेमनी कहते हैं। रिट्रीट सेरेमनी यानी इस समय दोनों देशों के सैनिक सीमा रेखा से पीछे हटते हैं और बॉर्डर के दरवाजों को कुछ देर के लिए खोलते हैं और फिर बंद कर देते हैं। ये कार्यक्रम इतना शानदार होता है कि हर कोई इसे देखना चाहता है। आखिर में आता है यहाँ का खाना। पंजाब आओ और मक्खन में डूबे परांठे, लस्सी और बटर चिकन नहीं खाया तो क्या खाया?

क्या देखें?

अमृतसर में आप स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर, हॉल बाजार में शॉपिंग और पंजाबी खाने का मजा ले सकते हैं।

कैसे पहुँचें?

अमृतसर के लिए आपको सीधी ट्रेन मिल जाएगी। अमृतसर जाने और वापस लौटने का किराया 520 रुपए होगा।

कहाँ ठहरें?

ब्लू आई बैगपैकर हॉस्टल, लिव विद पंजाबी फैमिली पूल

आपको इन जगहों के बारे में बताकर आपका आधा काम हमने कर दिया है और बाकी का आधा काम आपको इन जगहों पर जाकर करना है। आपको फेमस जगहों को छोड़कर इन शानदार और अनछुई जगहों पर जाना चाहिए तो अब देर किस बात की है? बस टिकट बुक कीजिए और निकल पड़िए इस शानदार सफर के लिए।

क्या आपने कभी इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभवों को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Related to this article
Places to Stay in Lansdowne,Places to Visit in Lansdowne,Things to Do in Lansdowne,Lansdowne Travel Guide,Weekend Getaways from Lansdowne,Places to Visit in Lansdowne,Places to Stay in Lansdowne,Things to Do in Lansdowne,Lansdowne Travel Guide,Weekend Getaways from Pauri garhwal,Places to Visit in Pauri garhwal,Places to Stay in Pauri garhwal,Things to Do in Pauri garhwal,Pauri garhwal Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Alwar,Places to Visit in Alwar,Places to Stay in Alwar,Things to Do in Alwar,Alwar Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Weekend Getaways from Bharatpur,Places to Stay in Bharatpur,Places to Visit in Bharatpur,Things to Do in Bharatpur,Bharatpur Travel Guide,Places to Visit in Bharatpur,Places to Stay in Bharatpur,Things to Do in Bharatpur,Bharatpur Travel Guide,Weekend Getaways from Vrindavan,Places to Visit in Vrindavan,Places to Stay in Vrindavan,Things to Do in Vrindavan,Vrindavan Travel Guide,Weekend Getaways from Mathura,Places to Stay in Mathura,Places to Visit in Mathura,Things to Do in Mathura,Mathura Travel Guide,Places to Visit in Uttar pradesh,Places to Stay in Uttar pradesh,Things to Do in Uttar pradesh,Uttar pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Amritsar,Places to Visit in Amritsar,Places to Stay in Amritsar,Things to Do in Amritsar,Amritsar Travel Guide,Places to Stay in Punjab,Places to Visit in Punjab,Things to Do in Punjab,Punjab Travel Guide,Places to Visit in Punjab,Places to Stay in Punjab,Things to Do in Punjab,Punjab Travel Guide,