इस एडवेंचर स्कूबा डाइव बोट की खूबसूरत राइड आप मिस नहीं करना चाहेंगे

Tripoto
23rd Feb 2022
Photo of इस एडवेंचर स्कूबा डाइव बोट की खूबसूरत राइड आप मिस नहीं करना चाहेंगे by Roaming Mayank
Day 1

एडवेंचर स्पोर्ट्स

तारकर्ली एमटीडीसी (महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम) ने हाल ही में नई आर्मर स्कूबा डाइव बोट का शुभारंभ किया है जोकि राज्य की पहली स्कूबा डाइव बोट है। यह नई बोट सर्विस महाराष्ट्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार प्रदान करेगी।

स्कूबाडाईव बोट, तारकर्ली

Photo of Maharashtra by Roaming Mayank

स्कूबा डाइविंग

Photo of Maharashtra by Roaming Mayank

सिंधुदुर्ग

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्रालय ने सिंधुदुर्ग जिले में राज्य की पहली स्कूबा डाइविंग बोट 21 फरवरी 2022 को तारकर्ली बीच पर शुरू की है। ये मालवण तालुका में है जो अपने मालवणी भोजन के लिए अत्याधिक प्रसिद्ध है।

मालवण तालुका

Photo of Sindhudurg by Roaming Mayank

तारकर्ली

तारकर्ली महाराष्ट्र के कोंकण तट पर स्थित है और यहां के सबसे सुंदर और स्वच्छ समुद्र तटों में से एक है। ये अपने प्राचीन व्हाइट सैंड तटों के लिए काफ़ी प्रसिद्ध है। तारकर्ली मुंबई से लगभग 550 किलोमीटर दूर है और 12 घंटे का सफ़र है। गोवा यहां से केवल 60 किमी दूर है।

Photo of Tarkarli Beach by Roaming Mayank

वाटर स्पोर्ट्स की काफी सुविधाएं जैसे स्कूबा डाइविंग, जेट-स्कीइंग, पैरासेलिंग, स्पीडबोट राइड, स्नोर्केलिंग, बनाना बोट आदि पहले से काफी पॉपुलर हैं। सैलानी यहां खूबसूरत डॉल्फ़िन मछलियों को समंदर में अठखेलियाँ करते भी देख सकते हैं।

Photo of इस एडवेंचर स्कूबा डाइव बोट की खूबसूरत राइड आप मिस नहीं करना चाहेंगे by Roaming Mayank

यहां एमटीडीसी रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिये सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी स्टे भी उपलब्ध हैं। समुद्र तट पर स्थित होने के कारण अरब सागर का मनमोहक नजारा यहां से देखने को मिलता है। यहां होमस्टे भी आपको मिल जाएंगे। इस समुद्री खूबसूरती में खो जाने के साथ-साथ इस एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव लेने के अतिरिक्त यहाँ के बेहद प्रसिद्ध मालवणी व्यंजनों का स्वाद आपको पूरी तरह से संतुष्ट कर देगा।

तो निकल पड़िये अपना बैकपैक लेकर इस अनुभव का आनंद लेने के लिए

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।