Rajasthan Tiger Reserves and National Parks: राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान आज से

Tripoto
Photo of Rajasthan Tiger Reserves and National Parks: राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान आज से by Hitendra Gupta
Day 1

राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान आज, 25 जून से खोल दिए गए हैं। कोरोना महामारी के कारण इसे बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही राज्य के टाइगर रिजर्व, बायोलॉजिकल पार्क, वन विभाग के सभी पर्यटन स्थल खोले जा चुके हैं। आज रणथंभौर नेशनल पार्क और सरिस्का टाइगर रिजर्व को आम लोगों के लिए खोला गया है।

Photo of Ranthambore National Park, Rajasthan, India by Hitendra Gupta

इससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी फैल गई है। वे काफी दिनों से इसके खुलने का इंतजार कर रहे थे। कोरोना के कारण वे करीब साल भर से घरों में बंद होकर रह गए थे। अब उन्हें खुली हवा में प्रकृति की हरियाली और वन्यजीवों को निहारने का मौका मिल सकेगा। भले ही इन पर्यटक स्थलों को खोल दिया गया है, लेकिन यहां जाने वाले पर्यटकों को कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। उन्हें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्हें गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज होने के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

Photo of Rajasthan Tiger Reserves and National Parks: राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान आज से by Hitendra Gupta

इसके पहले पिछले हफ्ते जिन पर्यटक स्थलों को खोला गया था उनमें-

Day 2

डेजर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर

Photo of Desert National Park, Jaisalmer, Rajasthan, India by Hitendra Gupta
Day 3

झालाना सफारी पार्क, जयपुर

Photo of Jhalana Safari Park, Calgiri Marg, Malviya Nagar Industrial Area, Malviya Nagar, Jaipur, Rajasthan, India by Hitendra Gupta
Day 4

नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

Photo of Nahargarh Biological Park, NH 8, Kukas, Rajasthan, India by Hitendra Gupta
Day 5

कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य, राजसमंद

Photo of Forest office wildlife aareth choki, Kumbhalgarh Fort Road, Qila Kumbhalgarh, Rajasthan, India by Hitendra Gupta
Day 6

नेशनल चंबल घड़ियान अभ्यारण्य, कोटा

Photo of National Chambal Gharial Sanctuary Palighat Ranthambhore Sawai Madhopur, Pali, Rajasthan, India by Hitendra Gupta
Day 7

ताल छापर अभ्यारण्य, चुरू

Photo of Tal Chhapar Wildlife Sanctuary, Sainik Basti, Churu, Rajasthan, India by Hitendra Gupta
Day 8

सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर

Photo of SajjanGarh Biological Park, Fateh Sagar Road, Main Gate, Malla Talai, Udaipur, Rajasthan, India by Hitendra Gupta
Day 9

केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर शामिल है।

Photo of Keoladeo National Park, Ghana Bird Sanctuary, Bharatpur, Rajasthan, India by Hitendra Gupta

अब जबकि राज्य के सभी पर्यटक स्थल खोल दिए गए है तो इंतजार किस बात का, निकल पड़िए दोस्तों और परिवार के साथ सैर-सपाटे के लिए। लेकिन कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपना ख्याल जरूर रखिएगा।

#Wildlife #Rajasthan #IncredibleIndia #DekhoApnaDesh #RajasthanTourism , wildlife sanctuaries, wildlife lover, Rajasthan Tiger Reserves, National Parks

Further Reads