पहाड़ों पर जाने का मुख्य कारण केवल वहां की प्राकृतिक सौंदर्य नहीं होता

Tripoto
16th May 2014
Day 1

पहाड़ों और दूरस्थ स्थलों पर जाने का मुख्य कारण केवल वहां की प्राकृतिक सौंदर्य और मंदिरों के दर्शन नहीं होता है बल्कि वहां के लोगों को जानना और उनके जीवन की कठिनाइयों को समझना भी होता है

यह बेहतरीन पल उस वक्त का है जब मैं अपनी केदारनाथ,  त्रियुगीनारायण और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर था !

त्रियुगी नारायण मंदिर के दर्शन के बाद जब मैं वापस मुख्य द्वार की तरफ आने लगा तब मैंने वहां देखा कि कुछ बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर के तरफ जा रहे थे , वह बच्चे इतने प्यारे और मासूम लग रहे थे कि मैं उनसे मिले बिना रह नहीं पाया , कुछ वक्त उन बच्चों के साथ बिताने के बाद मैंने अपनी यात्रा जारी रखी..
यात्रा का वर्ष- मई 2014

Photo of Triyuginarayan Temple by Nikunj Sharma