ये हैं नार्थ ईस्ट के सबसे खूबसूरत ठिकाने

Tripoto
28th Jul 2022
Photo of ये हैं नार्थ ईस्ट के सबसे खूबसूरत ठिकाने by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

    नार्थ ईस्ट भारत बहुत कम लोगों ने घुमा है। बहुत सारे लोग उत्तर पूर्व भारत को देखना चाहते हैं, घूमना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं है घूमना कहाँ है। आइये आपको ले चलते हैं उत्तर पूर्व भारत।

Photo of ये हैं नार्थ ईस्ट के सबसे खूबसूरत ठिकाने by Pankaj Mehta Traveller

     अगर आप नार्थ ईस्ट गये और अरुणाचल प्रदेश के मेचुका नहीं गये तो कुछ नहीं गये आपका नार्थ ईस्ट जाना ही बेकार है। मेचुका अपने खूबसूरत परिदृश्य के लिए विख्यात है। यहाँ पहुंचने के लिये आपको पासीघाट जाना पड़ेगा। पासीघाट से आपको अलोंग तक की गाड़ी मिल जाएगी।अगली सुबह आपको अलोंग से मेचुका तक की शेयर्ड टैक्सी मिल जाएगी।
 

  यहाँ देखने के लिये लमांग जो की भारत और चाइना का बॉर्डर है वो जगह है। रास्ते में आपको गुरुद्वारा मिलेगा जिसको भारतीय सेना चलाती है। आपको एक पहाड़ मिलेगा जिसमें हनुमान जी के मुख की नेचुरल आकृति बनी हुई है। ट्रेक्किंग के दीवानों के लिये भी यहाँ पर 3,4 छोटे बड़े ट्रेक हैं।

Photo of ये हैं नार्थ ईस्ट के सबसे खूबसूरत ठिकाने by Pankaj Mehta Traveller
Photo of ये हैं नार्थ ईस्ट के सबसे खूबसूरत ठिकाने by Pankaj Mehta Traveller

   जुको वैली को अगर नार्थ ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह कहीं जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। मेरी नजर में ये जगह पुरे नार्थ ईस्ट भारत की सबसे खूबसूरत जगह है। ये जगह नागालैंड में है। यहाँ पहुँचने के लिये आपको पहले दिमापुर तक ट्रेन में आना पड़ेगा। उसके बाद रोड से कोहिमा होते हुऐ जाखमा या विश्वेमा पहुँचना होगा जहाँ से जुको वैली का ट्रेक शुरू होता है।

Photo of Dzukou Valley, The Only Network Point (Peak) by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Dzukou Valley, The Only Network Point (Peak) by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Dzukou Valley, The Only Network Point (Peak) by Pankaj Mehta Traveller

  तवांग जहाँ पर है भारत की सबसे बड़ी मोनेस्ट्री। ये जगह अरुणाचल प्रदेश में भूटान और चाइना बॉर्डर पर पड़ती है, यहाँ देखने के लिये बहुत कुछ है जैसे बुमला पास, सेला पास, संगेतसर ( माधुरी ) झील आदि। गुवाहाटी और तेज़पुर से तवांग के लिये सीधे छोटी और बड़ी गाड़ियां चलती हैं।

Photo of Tawang by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Tawang by Pankaj Mehta Traveller

    लोकटक झील पर्यटको के लिये मणिपुर का खजाना है।ये झील देखने में खूबसूरत होने के साथ एक अद्भुत विशेषता से भरी हुई है। लोकटक झील एक ऐसी झील है जिसे फ्लोटिंग झील भी कहा जाता है क्योंकि ये विश्व की एकलौती ऐसी झील है जो तैरती हुई दिखाई देती है।

Photo of Loktak Lake by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Loktak Lake by Pankaj Mehta Traveller

    माजुली आसाम में है। माजुकी द्वीप दुनियाँ में किसी भी नदी द्वारा बनाये जाने वाला सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है। ये द्वीप दुनियाँ की सबसे बड़ी नदी ब्रह्मपुत्र नदी ने बनाया है। यहाँ पर हर साल नवंबर में एक म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन भी होता है।

Photo of Majuli by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Majuli by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Majuli by Pankaj Mehta Traveller

     मेघालय में बांग्लादेश बॉर्डर पर उंगोट नदी के किनारे बसा है द्वाकी। उमगोट नदी एशिया की सबसे साफ नदी है। इस नदी के ऊपर बोटिंग करना एक अलग ही दुनियाँ में ले जाता है। यहाँ का पानी इतना साफ है की यहाँ पर तैरती हुई नाव ऐसे लगती है जैसे हवा में तैर रही हो। यहाँ आप कैंपिंग, बोटिंग, स्कूबा, स्नोर्केलिंग बहुत कुछ कर सकते हो।

Photo of Dawki by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Dawki by Pankaj Mehta Traveller