प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर

Tripoto
22nd Jan 2023

मनकामेश्‍वर मंदिर में भगवान शिव के अलावा सिद्धेश्‍वर और मुक्तेश्वर महादेव का शिवलिंग भी विराजमान है। इसके अलावा रुद्रावतार कहे जाने वाले श्रीहनुमान की यहां दक्षिणामुखी मूर्ति भी है। भैरव यक्ष और किन्‍नरों की भी प्रतिमा भक्‍तों के आस्‍था का केंद्र है।
®️Hul.

Photo of प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर by rahul singh
Photo of प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर by rahul singh

1. मनकामेश्वर बाबा जी  के दर्शन छप्पन भोग के साथ।
👉बाबा जी का प्रसाद-
बाबा जी के प्रसाद में कमल का पुष्प साथ में गाय के दूध के पेडे,लड्डू तथा पुष्पमाला और पुष्प, साथ में 🍷 (अमृत )।

Photo of प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर by rahul singh
Photo of प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर by rahul singh

2.बाबा जी का भोग।

New year 2023 ²nd January first Monday.
मनकामेश्वर बाबा पूरे साज सज्जा के साथ थे ।शाम के 8 बजे रहे थे ,मैं मंदिर जाकर देखा की बाबा के दर्शन को व्याकुल श्रद्धालु कतार में खड़े थे ,मैं भी जाकर कतार में खड़ा हो गया और देखा की बाबा जी की  पूरे श्रंगार के साथ आरती भजन चल रहा था धीरे धीरे लाइन बढ़ती गई और तब जाकर रात के करीब 9.00 बजे बाबा जी के दर्शन प्राप्त हुए । बाबा जी के दर्शन उपरांत मन तृप्त हो गया।

Photo of प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर by rahul singh
Photo of प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर by rahul singh
Photo of प्रयागराज में मिंटो पार्क के बगल में नैनी नए यमुना ब्रिज के नीचे बसा भगवान मनकामेश्‍वर मंदिर by rahul singh

3.बाबा जी के दर्शन होने के बाद की कुछ छवि।