
Chiang mai और chiang rai थाइलैंड के नॉर्थ में पड़ते हैं...यहां कोई coastal एरिया यानी समुद्री क्षेत्र नहीं हैं, बल्कि यहां से पास में ही म्यांमार और लाओस की सीमा लगती है....थाइलैंड के इन दोनों एरिया में इंडियंस नाममात्र के ही आते हैं.. यूं देखो कि हमें इधर 2 दिनों में केवल 4 से 5 इंडियंस ही मिले...इसीलिए "शुद्ध शाकाहारी" खाना भी इधर मिलता नहीं हैं......इधर ही थाइलैंड का सबसे ऊंचा पॉइंट भी मौजूद हैं... इन एरिया में tourists के लिए जंगल हैं, पहाड़ हैं, trekking एरिया हैं,बौद्ध और हिन्दू मंदिर हैं..


जैसे राजस्थान में पिंक सिटी, गोल्डन सिटी, ब्लू सिटी हैं वैसे ही इधर व्हाइट टेंपल, ब्लू टेंपल, ब्लैक टेंपल (black house) हैं...फोटो में जितने दिख रहे हैं उस से कई गुना ज्यादा खूबसूरत हैं यह मंदिर... स्थानीय लोग यहां pre wedding shoot करवाते मिल जाते हैं...white और blue वाला मंदिर भगवान बौद्ध को समर्पित हैं... black temple, असल में एक बहुत ही बड़ा विचित्र म्युजियम हैं... और एक यह जो गोल्डन रंग का मंदिर दिख रहा हैं...यह गणेश मंदिर हैं....ऊपर बहुत बड़ी गणेश जी की मूर्ति स्थापित हैं यहां... अब सभी मंदिरों के रंग वाले नाम देखकर इसे मैंने thailand का गोल्डन मंदिर नाम दे दिया हैं... थाइलैंड वैसे बौद्ध धर्म को मानने वाला देश हैं, लेकिन गणेश जी यहां हर जगह स्थापित मिल जायेंगे...


इन मंदिरों पर और थाइलैंड में गणेश जी को मानने पर भी जल्दी काफी कुछ लिखूँगा....